Sun Transit 2022: ग्रह राज सूर्य राशि बदलने वाले हैं. वर्तमान समय में सूर्य धनु राशि में विराजमान हैं, लेकिन 14 जनवरी 2022 को सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. इस दिन सूर्य धनु राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस दिन से सूर्य देव उत्तर दिशा की ओर गमन करने लगेंगे.



  • सूर्य का यह पर्दापण कर्क राशि वालों को कैसा फल देने वाला है. आज हम इस बात पर विस्तृत रूप से बताएंगे.सूर्य 14 जनवरी 2022 को कर्क राशि वालों की जन्मकुंडली में सप्तम स्थान पर प्रवेश करेंगे. यह समय आर्थिक रूप से आपको अच्छे लाभ दिलाने वाला है. दूसरों की बात आपको बुरी लग सकती है. अतः किसी की भी बात को इतना महत्व न दें कि वह आपके तनाव का कारण बन जाए.

  • यह समय व्यापारी वर्ग के लिए मिले-जुले परिणाम देने वाला है. आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी होने पर बिजनेस में वृद्धि होगी. आपका कोई नया बिजनेस भी शुरु हो सकता है. पार्टनरशिप में किसी के साथ काम करने का प्लान कर रहे हैं तो कोई नया बिजनेस शुरु कर सकते हैं. इसके लिए समय अनुकूल चल रहा है. नौकरी से जुड़े हुए लोगों के लिए भी यह अवधि अच्छे फल देने वाली है.

  • व्यापारिक जीवन में कोई कर्ज लेते समय विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है अन्यथा बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बहुत अच्छा समय चल रहा है. ऑफिस हो या दुकान, काम के तरीके मे बदलाव करें. यह बदलाव आपको अच्छे लाभ दिलाएगा. ग्रहों की स्थितियां आर्थिक रूप से लाभ दिलाने वाली चल रही है. कस्टमर सपोर्ट पाने के लिए चेहरे में मुस्कराहट और वाणी में मधुरता रखनी बहुत आवश्यक हैं. बिजनेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का सहयोग लेना बहुत उत्तम साबित होगा. सरकारी नौकरी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर हैं. कोई अटकी फाइल अब आगे बढ़ने का समय है.

  • स्वास्थ्य को लेकर कुछ बड़ी समस्या हो सकती है और यदि लापरवाही बरती तो कोई बुरी खबर भी मिल सकती है. जिन लोगों को दिल से संबंधित समस्या रहती है उन्हें इस दौरान ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता है. वसायुक्त भोजन को अवॉइड करने में ही समझदारी है.

  • घर का रेनोवेशन, फैक्ट्री या नया घर खरीदना इत्यादि से संबंधित सपने साकार हो सकते हैं. विद्यार्थी, आर्टिस्ट और  खिलाड़ी टाइम को मैनेज करने में असमर्थ रहेंगे लेकिन यदि कोशिश करके इसे मैनेज कर लिया तो मिसमैनेजमेंट से बच सकते हैं.

  • वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं सामने आ सकती है, इसके लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. लाइफ पार्टनर के साथ अहंकार को पीछे रखते हुए बात करें अन्यथा रिश्ते खराब हो सकते हैं. बातचीत करते समय अपनी वाणी में नियंत्रण रखें. प्यार भरा माहौल घर मे बनाकर रखने की आवश्यकता है, यदि विवाद बढ़े तो उसे संभालने की आवश्यकता है. अपने मुंह से कुछ भी बुरा निकालने से पहले एक बार सोचने की आवश्यकता है, नहीं तो समस्या बढ़ सकती है.


यह भी पढ़े:
Makar Sankranti 2022 : ग्रहों के राजा 'सूर्य' की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, जानें अपनी राशिफल


Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता