Chandra Grahan 2021 November: चंद्र ग्रहण जब लगता है तो इसका प्रभाव देश-दुनिया के साथ मेष से मीन राशि तक पर भी पड़ता है. नवंबर 2021 में लगने वाला चंद्र ग्रहण महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चंद्र ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस स्थिति में जानकारों को मानना है कि एक माह तक कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कब लग रहा है आइए जानते हैं.


चंद्र ग्रहण 2021 (Chandra Grahan 2021)
19 नवंबर 2021, शुक्रवार को चंद ग्रहण लगने जा रहा है. पंचांग के अनुसार इस दिन कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा को महत्वपूर्ण माना गया है. इसी तिथि को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.


Chandra Grahan 2021: 19 नवंबर को लगने जा रहा है सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, इन राशि वालों को रहना होगा सावधान


वृषभ राशि में लगेगा चंद्र ग्रहण
ज्योतिष गणना के अनुसार 19 नवंबर 2021, को चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में लगने जा रहा है. इसके साथ साथ ही इस दिन कृत्तिका नक्षत्र रहेगा. इसलिए वृषभ राशि और
कृत्तिका नक्षत्र में जन्म लेने वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कृत्तिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं. सूर्य देव को ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का अधिपति कहा गया है. इसलिए सूर्य से संबंधित राशि वालों को भी विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.


चंद्र ग्रहण का प्रभाव राशियों पर
चंद्र ग्रहण का प्रभाव लगभग एक माह तक रहेगा. इस दौरान कुछ राशियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, ये राशियों कौन सी हैं, जानते हैं-


वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- चंद्र ग्रहण आपकी ही राशि में लगने जा रहा है इसलिए सबसे अधिक प्रभाव आपकी ही राशि पर देखा जाएगा. वृषभ राशि में पाप ग्रह राहु विराजमान होने के कारण भ्रम की स्थितियां बन सकती है, इसलिए लेनदेन और बड़े फैसले लेने में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी हानि का कारण बन सकती है. 


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- चंद्र ग्रहण कृत्तिका नक्षत्र में लग रहा है, कृत्तिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य है और आपकी राशि के भी स्वामी सूर्य हैं. इसलिए आपकी राशि पर भी इस ग्रहण का खास असर देखने को मिलेगा. इस दौरान वाद विवाद की स्थिति न बनने दें. ऑफिस में कूल रहने का प्रयास करें. जॉब और करियर में बाधाएं आ सकती हैं. शत्रु या प्रतिद्वंदी हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. बॉस से संबंध प्रभावित हो सकते हैं. सेहत के मामले में भी परेशानियां उठानी पड़ सकती है. इसलिए विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है.


अन्य राशियों को भी सावधान रहना होगा
इन राशियों के साथ अन्य राशियों को भी ध्यान देने की जरूरत है. चंद्रमा को मन को कारक माना गया है. ग्रहण के दौरान चंद्रमा पीड़ित हो जाता है. चंद्रमा के क्षीण होने से सभी राशियों को चंद्रमा प्रभावित करता है. इस दौरान गलत संगत, गलत आदतों से दूर रहना चाहिए. नशा और गलत कार्य नहीं करने चाहिए. दान और धर्म का पालन करना चाहिए. माता की सेवा करनी चाहिए. भगवान शिव की पूजा और मंत्र का जाप करने से भी राहत मिलती है.


यह भी पढ़ें:
Horoscope: चंद्र ग्रहण से पहले सूर्य राशि परिवतर्न, जानें इन राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव


Rashifal: शनि देव मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में करेंगे प्रवेश, मेष से मीन राशि के लोगों पर क्या होगा इसका असर, जानें राशिफल