Lunar Eclipse 2021: चंद्र ग्रहण के बाद इन राशियों की बढ़ सकती है मुश्किलें, इस लिस्ट में आपकी राशि तो नहीं है शामिल
Lunar Eclipse 2021 Effects on Zodiac Signs: नवंबर में साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2021) लगने जा रहा है. ये चंद्र ग्रहण कुछ राशियों को विशेष रूप से प्रभावित करने जा रहा है
Lunar Eclipse 2021 Effects on Zodiac Signs: वृषभ राशि में चंद्र ग्रहण 2021 लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण 2021 की स्थिति को ज्योतिष शास्त्र में शुभ नहीं माना गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार चंद्र ग्रहण की स्थिति तब बनती है जब पाप ग्रह राहु या केतु चंद्रमा को जकड़ लेते हैं. माना जाता है कि जब राहु या केतु के संपर्क में चंद्रमा आता है तो ग्रहण योग बनता है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को अशुभ योगों में शामिल किया गया है. चंद्र ग्रहण 2021 कब लग रहा है, आइए जानते हैं.
चंद्र ग्रहण 2021 कब लग रहा है?
2021 इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को लगने जा रहा है. पंचांग के अनुसार इस दिन पूर्णिमा की तिथि और कृत्तिका नक्षत्र रहेगा. शुक्रवार को परिघ योग निर्माण हो रहा है और इस दिन राहु काल प्रात: 10 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 06 मिनट तक रहेगा.
कृत्तिका नक्षत्र 2021
चंद्र ग्रहण के दौरान कृत्तिका नक्षत्र रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस नक्षत्र की स्वामी सूर्य और राशि स्वामी शुक्र ग्रह को बताया गया है. कृत्तिका को आकाश मंडल का तीसरा नक्षत्र है. इस नक्षत्र को आंखों से देखा जा सकता है. कृत्तिका नक्षत्र 6 तारों का एक समूह है. इस नक्षत्र का रंग सफेद और वृक्ष गूलर है.
खंडग्रास चंद्र ग्रहण 2021
19 नवंबर 2021 को लगने वाला पूर्ण चंद्र ग्रहण 2021 नहीं है. इसे खंडग्रास माना जा रहा है. खंडग्रास चंद्र ग्रहण 2021 की स्थिति जब बनती है तो सूतक नियमों का पालन नहीं किया जाता है, लेकिन गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. चंद्रमा, सूर्य और शुक्र से प्रभावित राशियों को भी ध्यान देना होगा.
वृषभ राशि ( Taurus )- चंद्र ग्रहण वृषभ राशि में लग रहा है. इसलिए इस राशि के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. क्योंकि सबसे अधिक प्रभाव वृष राशि पर ही देखने को मिल रहा है. वृष राशि वालों को धन और सेहत के मामले में विशेष ध्यान देना होगा.
सिंह (Leo) - तनाव की स्थिति से बचना होगा. अपने अधिकारों को दुरुपयोग न करें, नुकसान उठाना पड़ सकता है. धन के व्यय पर ध्यान दें. सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.
तुला (Libra) - धन से जुड़े कार्यों में अच्छे परिणाम प्राप्त करने में दिक्कत महसूस कर सकते हैं. दांपत्य जीवन में भी तनाव की स्थिति बन सकती है. वाणी दोष न होने दें.
कुंभ (Aquarius) - संबंधों के मामले में सचेत रहना होगा. बड़ी पूंजी निवेश सोच समझ कर करें. प्रतिद्वंदी सक्रिय रहेंगे. धन के मामले में धोखा भी मिल सकता है. सकारात्मक रहें और धैर्य के साथ परिश्रम करते रहें.
मीन (Pisces) - सेहत का ध्यान रखना होगा. यदि पहले से कोई रोग है तो सावधान रहें. खानपान और स्वच्छता के नियमों को पालन करें. अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय मानसिक तनाव का कारण भी बन सकता है.
घर में चमगादड़ का प्रवेश इन अशुभ घटनाओं का हो सकता है संकेत, हो जाएं सावधान