Capricorn Monthly Horoscope : यह माह आत्मविश्वास से भरपूर और सकारात्मक ऊर्जा से पूर्ण रहेंगे. बड़े फैसलों या कठिन समय में भी प्रदर्शन बेहतर रखें, ध्यान रहें खुद को छोटा न समझें. शांत मन, सच्ची लगन और पूरे भरोसे के साथ निष्ठावान दिखेंगे. ग्रहों का बदलाव बनते काम रुकावट पैदा कर सकता है, ऐसे में धैर्य रखकर अन्य विकल्प तलाशने चाहिए. कोशिश करें कि नियमित मिल रहे कामकाज को समय पर निपटाते चलें, इस बार पेंडिंग लिस्ट को कम करना होगा. 18 तारीख के बाद चापलूस प्रवृत्ति के लोगों से सतर्क रहने की सलाह है. जो आपकी बात माने जरूरी नहीं वो आपके मित्र हो. पूरे माह अपने प्रिय इष्ट का ध्यान करने से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. वरिष्ठों और पितरों का आशीर्वाद सफलता दिलाने वाला  है.


आर्थिक एवं करियर- ऑफिशियल कार्य में फोकस बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि 20 तारीख के बाद से बड़े कार्यों की जिम्मेदारी मिल सकती है. कर्म ही पूजा है इस सिद्धांत पर कार्य करें और सारा ध्यान ऑफिस के कार्यों में बना कर रखें. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों को बड़े टारगेट मिल सकते हैं, जिनको पूरा करने के लिए प्लानिंग की आवश्यकता पड़ने वाली है. मार्केटिंग व मैनेजमेंट के कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को क्लाइंट्स के साथ सौम्य व्यवहार रखने की सलाह है. जो लोग व्यापार करते हैं उनको शुरुआत के 15 दिनों में ही खरीद फरोख्त कर लेनी चाहिए. व्यापारिक वर्ग धन की शुद्धता पर विशेष ध्यान रखें. आयुर्वेद से संबंधित दवाइयों का कारोबार वालों के लिए पूरा माह मुनाफे से भरा रहने वाला है. माह के अंत में टेलीकम्यूनिकेशन का व्यापार करने वालों को लाभ मिलेगा.


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर इस माह पेट संबंधित रोग अधिक सक्रिय नजर आ सकते हैं- जैसे एसिडिटी, लीवर में दिक्कत, स्टोन एवं कब्ज. इस गरिष्ठ भोजन को संतुलित व गुणवत्तायुक्त रखें. हरी सब्जियां फल, ड्राई-फ्रूट जैसी चीजों का सेवन करना उत्तम रहेगा. मोटा अनाज अपने खानपान में जोड़ना चाहिए. सिर दर्द और उच्च रक्तचाप के लिए सतर्कता बरतें और सावधानियां अपनाएं. दिनचर्या में योग व व्यायाम को अवश्य शामिल करना चाहिए, क्योंकि अंतरिक्ष में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले ग्रह कुछ कमजोर चल रहे हैं. इस राशि के छोटे बच्चों को कान से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही स्विमिंग व नहलाते समय पानी कान में न जाएं इस बात का ध्यान रखें. 


परिवार एवं समाज- घर परिवार में स्थितियां सामान्य रहेंगी लेकिन 15 तारीख के बाद घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. बड़े बुजुर्ग व सम्माननीय व्यक्ति का आगमन हो, तो उनके आतिथ्य में कमी नहीं रखनी है. पूरे परिवार के साथ धार्मिक यात्रा को प्लान कर सकते हैं. पिता से यदि मनमुटाव चल रहा है, तो खुद से पहल कर माफी मांगें, उनका आशीर्वाद आपके लिए स्थितियों को अनुकूल बनाएगा. घर मे कोई टूट-फूट, रिपेयरिंग करवाना चाहते हैं तो वर्तमान समय में रुक जाना ही बेहतर होगा. संतान की पढ़ाई को लेकर चिंता रहेगी, यदि उनकी परीक्षा नजदीक है तो समय-समय पर मार्गदर्शन करें. भाईयों से विवाद रिश्तों में दूरियां ला सकता है.


यह भी पढ़ें:
Astrology : इन राशि वालों पर रहती है धन की देवी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा, जीवन में नहीं रहती है किसी भी चीज की कमी


मंगलवार के व्रत से मिलता है साहस और पुरुषार्थ, मंगलवार को व्रत करने का क्या है तरीका