Libra Monthly Horoscope : इस माह नकारात्मक परिस्थितियां बदल जाएगी और आप अत्यन्त उत्साह के साथ कार्य का सम्पादन करेंगे. जितनी तेज गति कार्य में रहेगी उतनी ही गलतियां आप छोड़ेंगे, ऐसे में सलाह दी जाती है कि समय-समय पर कार्य का निरीक्षण भी करते चलें. मन में अनावश्यक विचार आ सकते हैं, जिनको लेकर अत्यधिक सोचने की जरूरत नहीं है. पूजा-पाठ में मन लगाना अत्यंत आवश्यक है. दूसरों की उन्नति देखकर मन में ईर्ष्या भाव का आना, आपके लिए कदापि उचित नहीं है. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है कि क्षणिक क्रोध व विवादों से दूर रहें, नहीं तो बेवजह ही दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है. जो भी जिम्मेदारियां लें उसे बखूबी निभाना होगा.  माह अंत तक किसी जनसभा को संबोधित करने का मौका प्राप्त होगा.


आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में माह के पहले 15 दिन बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा, तो वहीं दूसरी ओर आपको उनके बताए गए कार्य को भी महत्व देना चाहिए. सहयोगियों का सहयोग प्राप्त होगा. सॉफ्टवेयर से संबंधित जॉब करने वालों के लिए यह माह काफी लाभकारी रहेगा साथ ही कार्यों में सफल होंगे. ऑफिस में यदि कार्य अधिक है और वेतन कम तो ऐसे में नौकरी बदलने का विचार मन में नहीं लाना चाहिए, क्योंकि वर्तमान में ग्रह अधिक कार्यभार बढ़ाने वाले चल रहें हैं. व्यापारियों को इस माह अपने रुके हुए सरकारी कार्यों को पूरा करने में ध्यान देना चाहिए. वाद-विवाद तथा कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. लोहे का कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा. पहले किये हुए निवेश वर्तमान समय में अच्छा मुनाफा देने की स्थिति में हैं. आईटी के युवाओं को शहर से बाहर नौकरी के लिए आवेदन भरना लाभकारी  रहेगा.  


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से यह माह लगभग सामान्य है हल्की-फुल्की कोई दिक्कत हो सकती है जैसे सिर दर्द व अनिद्रा लेकिन इसको लेकर चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, यदि आपने बहुत दिनों से अपनी आंखों की जांच न कराई हो तो करा लेना चाहिए. वाहन धिमी गति से चलाएं. स्वास्थ्य संबंधित बातों को लेकर मन परेशान न हो, ग्रहों की स्थिति को देखकर आपको सलाह दी जाती है कि बहुत अधिक चिंता करने से बचना चाहिए, अन्यथा यह चिंता तनाव को बढ़ा सकती है. खानपान में पोषक तत्वों की कमी से होने वाले रोग दस्तक दे सकते हैं. इस राशि के छोटे बच्चों की शारीरिक एक्टिविटी पर अभिभावक अधिक ध्यान दें, इस समय उनका आउटडोर गेम खेलना अति आवश्यक है. शुगर के पेशेंट दिन में कम से कम 30 मिनट अवश्य टहलें, और रात का भोजन हल्का या फिर जल्दी करें.  


परिवार एवं समाज- सामाजिक रूप से स्थितियां बहुत अच्छी नहीं है या यूं कहें कि समय ही नहीं रहेगा कि आप समाज में समय दे पाए. जो मित्र आपको नशे की ओर आकर्षित करें ऐसे मित्रों से हाथ जोड़कर दूरी बना लेनी चाहिए. 16 तारीख के बाद किसी को धन देने से बचना चाहिए क्योंकि धन डूबने की आशंका बनी हुई है, ऐसे में व्यक्ती को जांच परख कर ही धन उधार दें. सुख-सुविधाओं के प्रति रुझान कम रखना चाहिए. परिजनों का सहयोग मिलने से सभी महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे. परिवार के भविष्य की बेवजह चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. विवाह योग्य लोगों का विवाह इस माह तय हो सकता है, जिनकी बात पक्की हो चुकी हैं उनका कोई धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होगा. 


यह भी पढ़ें:
Astrology : इन राशि वालों पर रहती है धन की देवी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा, जीवन में नहीं रहती है किसी भी चीज की कमी


मंगलवार के व्रत से मिलता है साहस और पुरुषार्थ, मंगलवार को व्रत करने का क्या है तरीका