Horoscope February 2022 : मिथुन राशि वालों के बनेंगे पेंडिंग कार्य, सकारात्मक ग्रह दिला सकते हैं सार्वजनिक मान सम्मान, जानिए फरवरी माह का राशिफल
Gemini Monthly Horoscope : मिथुन राशि वालों के लिए यह माह (01 फरवरी 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मिथुन राशि का मासिक राशिफल.
Gemini Monthly Horoscope : इस माह आध्यात्मिक चिंतन-मनन की तरफ आकर्षित रहेंगे. माह में एक तरफ लोगों से अपार सहयोग बढ़ेगा, तो दूसरी तरफ अति प्रिय व्यक्ति से संबंध समाप्त होने का डर भी होगा. सकारात्मक ग्रह आपका सार्वजनिक रूप से मान-सम्मान कराएंगे और स्वाभिमान की भी रक्षा कराएंगे. स्वभाव में तेजी आएगी, ऐसे में ध्यान रहे की महत्वपूर्ण निर्णय जिद्द में न लिए जाएं नहीं तो निर्णयों में गलती हो सकती है. काम को काफी तेजी के साथ करने का प्रयास करना होगा पिछले कई माह से जो कार्य नहीं हो पा रहे थे, उनको इस दौरान पूरा करना होगा. मानसिक स्थिति काफी सकारात्मक रहेगी. माह मध्य में धन अधिक खर्च हो सकता है.
आर्थिक एवं करियर- आजीविका के क्षेत्रों में उन्नति न होने के कारण आपका संस्थान के प्रति मन में उच्चाटन का भाव रहेगा. स्थानांतरण संबंधी बातें हो सकती हैं. कार्य में समस्या का सामना करना पड़ेगा. टारगेट बेस्ड लोगों को कार्य पूर्ती के लिए अधिक भागदौड़ करनी चाहिए. व्यापारी वर्ग माह के मध्य में आर्थिक चिंताओं को लेकर परेशान रहेंगे, लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं है जल्द ही गति आएगी और पुनः स्थितियाँ आपके लिए लाभकारी होगी. इंपोर्ट एक्सपोर्ट का व्यापार करने वालों को महीने के अंत में सावधान रहना चाहिए क्योंकि आर्थिक रूप से नुकसान होने की प्रबल आशंका है.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर उन लोगों को बहुत ज्यादा सचेत रहना चाहिए. जो लोग ओवरवेट है या जिनको हृदय रोग है क्योंकि यह समय कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने वाला और हृदय से संबंधित रोगों में वृद्धि करने वाले ग्रह आपको रूल कर रहें हैं. खाने में संतुलन रखते हुए अपने कार्य में लगना होगा. आपको सारी सावधानी दावते और बाहर का भोजन करते समय रखना होगा. 15 तक शुगर के पेशेंट को सजग रहना होगा, संभव हो तो किसी गरीब महिला को मीठी चीजों का दान करें उसमें शक्कर भी हो सकती है.गैस्ट्रिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. खाने में ऑयली व मसालेदार भोजन से परहेज करें.
परिवार एवं समाज- घरेलू वातावरण अच्छा रहेगा घर की महिलाएं आनंदित रहेंगी साथ ही घर की वरिष्ठ महिला का आशीर्वाद भी आपको प्राप्त हो सकता है. यदि आपके सोसाइटी में कोई देवी यज्ञ देवी से संबंधित कोई कार्यक्रम हो रहा हो तो उसमें अपने सामर्थ्य के अनुसार शक्कर का दान करना चाहिए और यदि कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा है तो किसी देवी मंदिर में किसी भी शुक्रवार के दिन शक्कर का दान करें, इससे आपको बहुत लाभ होगा. जो लड़के या लड़कियां विवाह योग्य हैं उनके विवाह से संबंधित शुभ समाचार प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही है. बसंत पंचमी के दिन छोटे बच्चों में पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजों का वितरण करें.
मंगलवार के व्रत से मिलता है साहस और पुरुषार्थ, मंगलवार को व्रत करने का क्या है तरीका