Pisces Monthly Horoscope :  इस माह मीन राशि वालों को शिक्षा प्राप्त के मार्ग खोजने चाहिए. उच्च शिक्षा लेने के इच्छुक लोगों के लिए यह समय उपयुक्त है. आर्थिक ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा है, पुराने निवेश अच्छा लाभ दे सकते हैं. छोटी-छोटी बातों को लेकर झुंझलाहट कार्यों में बाधा उत्पन्न कर सकती है. मां दुर्गा की उपासना करें मन शांत होगा. सामाजिक रूप से फीडबैक खराब होने की आशंका है, इसलिए अपनी सामाजिक छवि पर भी ध्यान रखें. मन तेजी से इधर-उधर भागेगा जिस वजह से कार्य करने में मन कुछ कम लगेगा, इसलिए इस माह का मुख्य उद्देश्य अपने मन के घोड़े पर लगाम लगाना है. विदेश यात्रा का प्लान बन सकता है. इस माह अपनी क्षमतानुसार गुप्त दान करना चाहिए. 


आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में कड़ी चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए, सभी कार्य को उत्साह के साथ करें.  कार्य पूरा न हो तो परेशान न हों. मानसिक रूप से माह के शुरुआती दिनों में कुछ कॉन्फिडेंस लो हो सकता है लेकिन जल्द ही आत्मबल में वृद्धि होगी. प्रोफेशनल तरीके से कार्य करना होगा, ऐसे में अनावश्यक समय व्यर्थ न करें. आलस्य आपके बनते हुए काम बिगाड़ सकता है. माह मध्य में बॉस से बनता तालमेल प्रमोशन लेटर दिला सकता है. व्यापारी वर्ग पुराने विवादों को हवा न दें, अन्यथा कानून के दरवाजे तक जाना पड़ सकता है.  यदि आप लोन लेने की प्लानिंग बना रहे हैं तो इस विषय पर कोई कदम न उठाएं. कर्ज लेने के लिए समय ठीक नहीं. होटल रेस्टोरेंट के व्यापारियों को बड़े मुनाफे हाथ लगेंगे. 


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से इस माह कफ प्रधान रोगियों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें. साथ ही ठंड से बच कर रहने की सलाह है. मध्य में मुंह से संबंधित विकारों के प्रति अलर्ट रहें. जो लोग पान-मसाले का सेवन करते हैं उनको मुंह से संबंधित रोग अपनी गिरफ्त में ले सकते हैं. यदि कई दिनों से दांतों की सफाई नहीं कराई हैं तो करवा लेना चाहिए. अपेंडिक्स से संबंधित बीमारी आपको परेशान कर सकती है. महिलाएं को हार्मोन से संबंधित परेशानियां हो सकती है. बीमार चल रहें लोगों को राहत मिलने की संभावना है. खाने-पीने में हाइजेनिक रहना होगा, क्योंकि नकारात्मक ग्रह इन्फेक्शन की ओर इशारा कर रहें हैं. अनावश्यक यात्राओं से बचना चाहिए, दुर्घटना होने की आशंका है.


परिवार एवं समाज- माह के शुरुआत में पारिवारिक विवादों के चलते सुखों में कमी रहेगी, विवाद को समाप्त कराने में प्रयासों को जारी रखें. सही समय आने पर प्रभु की कृपा से समस्त विवाद स्वतः ही समाप्त हो जाएंगे. महिलाएं संध्या आरती अवश्य करें, इससे घर में सुख-शांति का आगमन होगा. मकान व वाहन लेने वालों के लिए समय उपयुक्त है, वर्तमान में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. घरेलू मामलों में किसी भी विवाद को तूल न दें, अन्यथा राई का पहाड़ बन सकता है. कर्ज देने से बचना होगा. मां के साथ समय व्यतीत करते हुए बातचीत करें. इससे मन शांत होगा और मानसिक विचलन भी कम रहेगा. जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल परिवार के सुखों में वृद्धि करेगा.


यह भी पढ़ें:
Astrology : इन राशि वालों पर रहती है धन की देवी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा, जीवन में नहीं रहती है किसी भी चीज की कमी


मंगलवार के व्रत से मिलता है साहस और पुरुषार्थ, मंगलवार को व्रत करने का क्या है तरीका