Horoscope February 2022 : वृष राशि वाले खोज पाएंगे धैर्य के साथ मुश्किलों का समाधान
Monthly Horoscope : वृष राशि वालों के लिए यह माह ( 01 फरवरी 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं वृष राशि का मासिक राशिफल.
Taurus Monthly Horoscope : इस माह के शुरुआती दिनों में आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये आपको अत्यधिक प्रयास करने पड़ सकते है. अगर आप पहले से ही इससे संबंधित परेशानी का सामना कर रहे हैं तो धैर्य और संयम से रास्ता निकलेगा. 11 फरवरी तक विरोधियों से सक्रिय नजर आएंगे, ऐसे में खुद को कमजोर न पड़ने दें. माह मध्य में य कहीं से अचानक पैसा हाथ में आ सकता है. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी इससे संबंधित खर्च भी करना पड़ सकता है. किसी के प्रति द्वेश की भावना को पनपने न दें. रिश्तों में किहीं बातों को लेकर तनाव चल रहा है तो इस माह एक दूसरे को स्पेस दें, और ध्यान रहें मानसिक शांति आपके लिए अति आवश्यक है.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में कई बार ऐसा लगेगा कि कार्य की कोई योजना नहीं बन पा रही है लेकिन आपको इसमें लगाना ही है. 10 फरवरी के बाद हो सकता है कामकाज में मन न लगे और किसी मामले को लेकर घोर अनिश्चय में रहेंगे. इस माह आशंका है कि तेज गति के कार्य करते समय गलतियां छूट सकती है. जो बाहर यानी विदेश में नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं , उनको अवसर मिल सकता है, तो वहीं दूसरी ओर जिनका विदेश से संबंधित चीजों का व्यापार है उनके लिए माह बहुत श्रेष्ठ है. व्यापारियों का ग्राहकों से विवाद हो सकता है या आपके कमजोर प्रदर्शन से भी ग्राहक नाराज होकर जा सकते हैं . न्याय व्यवस्था और फाइनेंस से जुड़े लोगों का माह शुभ रहेगा.
स्वास्थ्य- इस माह सेहत की बात करें तो ग्रहों की स्थिति आपको पेट से संबंधित दिक्कतें दे सकती हैं जिसको लेकर आपको इस माह अलर्ट रहने की सलाह है जिसमें विशेषकर कब्ज से होने वाली दिक्कतें ज्यादा परेशान करने वाली हो सकती है. पाइल्स जैसी बीमारियों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता पड़ेगी. शारीरिक परिश्रम में कमी और भोजन अनियंत्रित रहा तो आप मोटापे की समस्या से परेशान हो सकते हैं. बीपी के मरीज क्रोध से बचकर रहें. आंखों में समस्या को लेकर अलर्ट रहें, तो वहीं माह के मध्य तक हल्का भोजन करें. इस बार दांतों की केयर भी विशेष तौर पर करनी होगी, इस राशि के छोटे बच्चों को रात में ब्रश जरूर कराएं.
परिवार एवं समाज- पिता के अनुशासित व्यवहार से आप कुछ परेशान हो सकते हैं. 10 तारीख के बाद जहां परिवार में किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. तो वहीं छोटे भाई-बहन के स्वास्थ्य के प्रति भी थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता है. दाम्पत्य सम्बन्ध मजबूत रहेंगे जीवनसाथी को कर्मक्षेत्र में मदद करनी चाहिए. वहीं दूसरी ओर आपसी संवाद और सहयोग आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्तों को मज़बूत बनाने वाला रहेगा. कुटुंब की ओर से अचानक मिला कोई सुखद संदेश आपके मन को प्रसन्न करने वाला हो सकता है. अभिभावक बच्चों के स्वभाव पर ध्यान रखें,वह झूठ बोल सकते हैं.
मंगलवार के व्रत से मिलता है साहस और पुरुषार्थ, मंगलवार को व्रत करने का क्या है तरीका