Horoscope February 2022 : कन्या राशि वालों को रहना होगा अपने मूल स्वभाव के अनुकूल, कर सकते हैं निवेश के लिए प्लान
virgo Monthly Horoscope : कन्या राशि वालों के लिए यह माह ( 01 फरवरी 2022 कैसा रहेगा, आइए जानते हैं कन्या राशि का मासिक राशिफल.
Virgo Monthly Horoscope - इस माह किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. माह के दूसरे सप्ताह में किन्हीं परेशानियों को लेकर तनाव का ग्राफ बढ़ेगा, तो वहीं दूसरी ओर निर्णय लेने में दिक्कतों को सामना भी करना पड़ सकता है. इस माह अपने मूल स्वभाव पर रहना है, ऐसे में सभी के साथ सौम्य व्यवहार करें. यह महीना बहुत व्यस्त जाने वाला है, समय के साथ तालमेल मिलाकर चलें. कर्ज के प्रति अलर्ट रहना होगा, तो वहीं अनावश्यक रूप से कर्ज लेने से बचना चाहिए. निवेश करने का प्लान बनाने वालों के लिए माह उपयुक्त रहेगा. धार्मिक यात्राओं की रूप रेखा बनती नजर आ रही है. जिन लोगों का इस माह जन्मदिन हैं, उन्हें अपनों से सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. माह के अंत तक मन में किहीं बातों को लेकर अहंकार आ सकता है, लेकिन ध्यान रहें यह विवाद का कारण न बने.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिस में ज्ञान और कर्तव्यनिष्ठा का पुरस्कार मिलेगा और नौकरी में उच्च पद मिलने की भी संभावनाएं रहेगी. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को इस माह प्रमोशन के संकेत मिल रहें हैं. ग्रहों का अच्छा कांबिनेशन नौकरी में बदलाव कराएंगा परेशान न हो यह बदलाव आर्थिक ग्राफ में ग्रोथ करने वाला है. यदि किन्हीं आवेदन भरा है, तो ऑफर लेटर प्राप्त हो सकता है. जो लोग स्वयं का काम करते हैं उनके कारोबार में स्थितियां सामान्य रहेंगी. व्यापार में बदलाव के विचार भी आएंगे लेकिन कोई भी कदम उठाने से पहले वरिष्ठों से सलाह करनी अति आवश्यक है. लीगल डॉक्यूमेंट में हस्ताक्षर करने से पूर्व अवश्य पढ़े नहीं तो नुकसान हो सकता है. नौकरी की तलाश कर रहें, युवाओं को अच्छा अवसर हाथ लग सकता है.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो इस माह यात्राओं के कारण स्वास्थ्य संबंधी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. इस सप्ताह बैठने का तरीका ठीक रखें, जो लोग लंबे समय तक चेयर पर बैठते हैं उन्हें रीड की हड्डी के अनुकूल चेयर लेनी चाहिए. ज्यादा झुक कर लिखना-पढ़ना आपको दिक्कतें दे सकती हैं. माह मध्य में पेट दर्द, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस जैसी दिक्कतें भी आपको परेशान कर सकती हैं. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको थोड़ा अलर्ट रहना चाहिए वाहन संभाल के चलाना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को अपने खानपान पर ध्यान देने की आवश्यकता है, वर्तमान में ईम्युन कमजोर होने से बीमार पड़ सकती हैं.
परिवार एवं समाज- घर परिवार में स्थितियाँ आपसी टकराव कराने वाली हो सकती है, इसलिए अनावश्यक रूप से विवादित बातों को बढ़ावा देने से बचना चाहिए. घर पर शांति का माहौल बनाए रखने पर फोकस करें, वहीं दूसरी ओर बच्चों के साथ भी अच्छा बर्ताव करें, अत्यधिक क्रोध करने से बचें वरना आपकी मानसिक शांति भंग हो सकती है जिससे आपके साथ-साथ परिवार के लोग भी इस स्थिति से परेशान दिखेंगे. महिलाएं घर की साज-सज्जा पर ध्यान दें, इससे संबंधित कोई वस्तु की खऱीददारी करने की सोच रहें है तो य़ह माह उपयुक्त रहेगा. बड़ों का सम्मान करें, उनकी बातों को अनदेखा न करें. पिता की उन्नति का समय चल रहा है, यदि वह बिजनेस करते हैं तो उनको बड़े मुनाफे हाथ लगेंगे और नौकरी करने वालों का प्रमोशन हो सकता है.
मंगलवार के व्रत से मिलता है साहस और पुरुषार्थ, मंगलवार को व्रत करने का क्या है तरीका