Horoscope: आज का दिन आपका कैसा रहेगा ? क्या करने से आपको मिलेगा लाभ,क्या करने से बचना होगा? आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का हाल. साथ ही हम आपको बताएंगे कि आखिर जिंदगी की परेशानियों को दूर करने के लिए कौन का उपाय करना चाहिए. नीचे पढ़ें-12 राशियों का सटीक राशिफल.


मेष राशि (Aries Horoscope)- आज के दिन आर्थिक मामलों में सावधानी बरतना होगा. कोई जोखिम न उठाएं. जीवन साथी के साथ रिश्तों में निकटता आएगी.


वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- पैसे खर्च होंगे. पैसे खर्च होने से लाभ होगा. खर्चों के कारण मन दुखी होगा. श्री यंत्र की पूजा करें.


मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. व्यवसायिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. वाहन सावधानी से चलाए.


कर्क राशि (Cancer Horoscope)-धन को लेकर समय अच्छा नहीं है. खर्च से लाभ होगा. बैंक बैलेंस कम होगा. मार्च तक चिंताएं होंगी. रोग में धन खर्च होगा. सोच समझकर धन खर्च करें. मां बगलामुखी की पूजा करें. कमलगट्टे की माला से मां लक्ष्मी की उपासना करें.


सिंह राशि (Leo Horoscope)- यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य रहेगा. गो माता की पूजा करने से लाभ होगा.


कन्या राशि (Virgo Horoscope)- सालभर तक कमलगट्टे की माला से ऊं दुं दुर्गाय नम: का जाप करें. कला के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा है.


तुला राशि (Libra Horoscope)-आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव आएगा. आर्थिक स्थिति कुल मिलाकर अच्छी रहेगी. सात्विक होने पर लाभ होगा. प्रतिष्ठा बढ़ेगी, लाभ होगा. सोमवार को ऊं नम: शिवाय का जाप करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- लक्ष्मी यंत्र की उपासना आर्थिक नुकसान से बचाएगा. छात्रों के लिए दिन अच्छा है.सम्मान बढ़ेगा.


धनु राशि (Sagittarius Horoscope)- समय अनुकूल है. लाभ होगा मगर धीरे धीरे. किसी के बहकावे में ना आएं. बुजुर्गों की सलाह लेकर ही फैसले करें. स्फटिक की माला पहनने से लाभ होगा. आलू में हल्दी लगाकर गौमाता को खिलाएं.


मकर राशि (Capricorn Horoscope)- दिसंबर तक समय कठिन है, अप्रैल में अच्छा है. अप्रैल के बाद मध्यम समय है. बुरे समय का नुकसान अच्छे समय में पूरा होगा. मेहनत ज्यादा करनी होगा. फैसले सही लेने होंगे. मंगलवार को लाल कपड़े में बेसन की मिठाई जरूरतमंद को दें.


कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- संतान की प्राप्ती होगी. सूर्य को जल रोजाना जल चढ़ाए.


मीन राशि (Pisces Horoscope)- 8 साल से छोटी कन्या को रविवार के दिन नमकीन चीज खिलाएं. रिश्तों में मधुरता आएगी.