Gemini Weekly Horoscope: मिथुन राशि वालों को मिलेगा पिता और पिता तुल्य का सानिध्य, जानिए क्या है इस सप्ताह का राशिफल
Gemini Weekly Horoscope : मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Gemini Weekly Horoscope: इस सप्ताह भावनाओं में बहकर निर्णय लेना नुकसान पहुंचा सकता है, यात्रा के दौरान अनजान व्यक्ति पर बिना सोचे-समझे भरोसा न करें. वाणी का सीधा संबंध आपके संपर्क से बना हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर सप्ताह के शुरुआत में विशेष सजग रहने की सलाह है. ग्रहों का कांबिनेशन वाणी को प्रभावित कर रहा है, ऐसे में यदि सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं तो तोलमोल कर बोलने की सलाह है. मजबूत मानसिकता के साथ काम करते हुए आप कठिन विषयों को सुलझाने में सफल रहेंगे. समय का पर्याप्त सदुपयोग करिए और अपने सभी लंबित कार्यों को आज पूरा कर लें. वाहन संभलकर चलाने की सलाह है, ऐसे में नियमों का पालन करें, अन्यथा आर्थिक चोट लग सकती है. सूर्य संक्रांति के साथ ही पेंडिंग कार्य बनेंगे, छूटी ही पाठ-पूजा पुनः शुरू कर सकते हैं.
आर्थिक एवं करियर- करियर से जुड़े लोगों को कार्य में फोकस बनाए रखना होगा. जो लोग व्यापार में बदलाव करने की सोच रहे हैं, वह योजनाएं बना सकते हैं, लेकिन क्रियांवित इस सप्ताह के बाद करना होगा. पुराना धन मिलने की संभावना है. नई सोच के साथ व्यापार में आगे बढ़ने से सफलता अवश्य मिलेगी. व्यापारी छोटे मुनाफे के लिए भविष्य की कल्पना और निवेश करने से बचें. ऑफिशियल कार्यों को प्लानिंग के अनुसार करना चाहिए, जिससे कार्यों में आ रही बाधाओं से छुटकारा मिलेगा वहीं दूसरी और हो सकता है कि इस दौरान बॉस का मूड कुछ ऑफ रहे. कर्मक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन प्रमोशन की ओर ले जा सकता है इसलिए कार्यों को लेकर सजग रहें.
स्वास्थ्य- सेहत को लेकर यह सप्ताह कुछ परेशानियों खड़ी कर सकता है. जो लोग बीमार चल रहें हैं उन्हें मकर संक्रांति के दिन अनाज का दान अवश्य करना चाहिए. आराम मिलना प्रारंभ हो जाएगा. सप्ताह मध्य में शुगर के मरीजों को सतर्क रहना है, बिगड़ी दिनचर्या से तबीयत खराब होने की आशंका है. हृदय रोगी सचेत रहें, जिन लोगों का ऑपरेशन हुआ है, वर्तमान समय में इंफेक्शन होने की आशंका है. पेट में जलन और कब्ज की समस्या इस बार रहने वाली है. हल्का भोजन करें, चिकनाई युक्त भोजन से दूरी बनाकर चलें.
परिवार एवं समाज- पारिवारिक संबंधों में अहंकार को बीच में न आने दें, खासकर दांपत्य से जुड़े लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा. दांपत्य जीवन में अहंकार के टकराव से बचें किसी भी बात को लेकर राई का पहाड़ न बनने दें.परिवार में सामंजस्य बना रहे इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए, यदि आप अकेला महसूस करते हैं तो अपनों के साथ बातचीत कर मन को हल्का कर सकते हैं. परिवार में पिता व पिता तुल्य का सानिध्य प्राप्त होगा. सप्ताह के माध्यम से घर में अग्नि दुर्घटना को लेकर अलर्ट रहना चाहिए. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, लग्जरी और इक्लेट्रांनिक सामान की खरीददारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
प्रोफेशन और पेट दोनों बढ़ेंगे, रखना होगा खानपान का ध्यान कैसा रहेगा मिथुन राशि वालों के लिए नया साल