Gemini Weekly Horoscope: मिथुन राशि वाले इस सप्ताह मन की प्रसन्नता को बनाए रखें. मन में नकारात्मकता को बिल्कुल भी प्रवेश न करने दें. सप्ताह को आनंद और प्रेम से भरा करना है. खुशियों को अपनों के साथ बांटें. प्रसन्नता में और बढ़ोत्तरी होगी. अनुभवी लोग आपका मार्गदर्शन करेंगे. जिनसे मिलकर भविष्य के लक्ष्य स्थापित करने में सक्षम हो पाएंगे. कहीं से ज्ञानार्जन करने का मौका मिले तो इसे बिल्कुल भी हाथ से न निकलने दें.


लाभ लेने का सही समय चल रहा है. मानसिक रूप से स्ट्रोंग रहना होगा. प्रत्येक परिस्थिति में खुद को ढ़ालने की कोशिश करें. आपके द्वारा की गई कोशिश भविष्य में उन्नति के द्वार खोल सकती है. भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनका पीले वस्त्रों से श्रृंगार करें व अपने हाथों से मीठा बनाकर भोग लगाएं.


कालसर्प योग स्ट्रगल के साथ दे सकता है नौकरी में उच्च पद, क्या आपकी कुंडली में काल सर्प योग तो नहीं


आर्थिक एवं करियर- यह सप्ताह मिथुन राशि वालों को आर्थिक और करियर के क्षेत्र में मिले-जुले फल देने वाला है. जो लोग टेक्नालॉजी से संबंधित काम करते हैं वे समय-समय पर कम्पयूटर का बैकअप अवश्य लेते रहें. डेटा लॉस हो सकता है. ऑफिस के कामों में टीम वर्क का महत्वपूर्ण रोल रहेगा, उनके द्वारा मिलने वाला सहयोग टारगेट को पूरा करने में सहायक होगा. रूचिकर कार्य करने को मिलेगा, जिससे कुछ नया सीखने का मौका भी मिलेगा.


ऑफिस में उच्च पद मिलने की संभावना है.  कार्यों को नियमबद्ध होकर करना लाभकारी सिद्ध होगा. मुख्य सब्जेक्ट में माहिर बनना है इसके लिए अपने प्रयासों में कोई कमी न आने दें. व्यापारियों को बड़े पार्टनर मिलने की संभावना है, जिनके साथ बिजनेस करना अच्छी सफलता के साथ-साथ सीखने का मौका भी दिलाएगा. शेयर बाजार से जुड़े लोगों को नुकसान होने की आशंका है. व्यापारी वर्ग ग्राहको से विवाद करने से बचें अन्यथा बाजार मे छवि खराब हो सकती है. कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार कर लेना इस बार उत्तम रहेगा. संग्रहित धन को बचाने का प्रयत्न करें. बहुत जरूरी हो तो ही बचत धन को निवेश करें. बिजनेस के ग्राफ को उठाने के लिए प्रयास करें. मेहनत अच्छा परिणाम देगी.


स्वास्थ्य- मिथुन राशि वालों को बेवजह बाहर घूमने से बचना चाहिए. बाहर फैली वैश्विक महामारी अपनी गिरफ्त में ले सकती है, ऐसे में बाहर जाते समय इससे संबंधित सभी नियमों का पालन करें. शुगर के मरीजों को अपने खानपान में बहुत संतुलन रखना है. मीठा पसंद हो तो उसका सेवन कम कर दें और दवाइयां समय से लें. दिनचर्या में अधिक से अधिक पैदल चलना शामिल करें. सप्ताह अंत तक सेहत से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है. मानसिक तनाव के कारण स्वास्थ्य में गिरावट आएगी. इसलिए बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें.


परिवार एवं समाज- मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह नुकसान भरा रह सकता है. इसलिए कीमती वस्तुओं को संभालकर रखें. कुछ खोने, टूटने या गिरने की समस्या है. जिसके कारण मन दुखी रहेगा. परिवार में आपसी मनमुटाव को दूर करना होगा. इसके लिए पहल यदि आप कर ले तो अच्छा होगा. घर के पूजा स्थल की साफ-सफाई अवश्य करें. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा और इसे खुशनुमा बनाए रखने के लिए आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास सफल होंगे. घर से संबंधित पेंडिंग कार्य समाप्त होंगे. मां का मूड ऑफ है तो उनसे बातचीत कर गुस्से को ठीक करना होगा.


यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियों का दिमाग पढ़ पाना होता है बहुत ही मुश्किल, अपनी ही धुन में रहती हैं मगन


Chanakya Niti: मनुष्य को कभी नहीं करने चाहिए ये काम, जीवन में मिलता है कष्ट