Guru Asta 2022 : बृहस्पति ग्रह का अस्त होना इन राशियों के लिए शुभ रहेगा या अशुभ, जानें राशिफल
Horoscope, Jupiter Combust 2022: ज्योतिष में अनुसार गुरु यानि बृहस्पति ग्रह को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. जब ये अस्त होता है तो सभी राशियों को प्रभावित करता है. जानते हैं राशिफल (Rashifal).
Horoscope, Guru Asta 2022 : गुरु का अस्त होना शुभ नहीं माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में गुरु यानि बृहस्पति ग्रह को अत्यंत शुभ ग्रह माना गया है. बृहस्पति को देवताओं का गुरु भी कहा गया है. इसी कारण इसे देव गुरु बृहस्पति के नाम से भी जाना जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार 19 फरवरी 2022, शनिवार को सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर गुरु कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं. गुरु ग्रह 20 मार्च 2022, रविवार को सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर इसी राशि में अपनी सामान्य अवस्था में वापस आ जाएंगे. इन तीन राशियों का आइए जानते हैं राशिफल.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों को गुरु गोचर के दौरान सावधान रहने की जरुरत है. इस दौरान जॉब में बदलवा हो सकता है. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें. धन लाभ की स्थिति भी बन रही है, लेकिन अनावश्यक चीजों पर धन के व्यय का योग भी बना हुआ है. इससे बचने का प्रयास करें. जीवन साथी से मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. इसे टालने का प्रयास करें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों को धन के मामले में ध्यान देने की आवश्यकता है. इस दौरान आय से अधिक धन का व्यय हो सकता है. बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो वरिष्ठ और जानकार लोगों की राय अवश्य लें, नहीं तो हानि भी उठानी पड़ सकती है. वाद विवाद की स्थिति न बननें दें. लक्ष्य को पूरा करने के लिए परिश्रम करें. आलस से बचें. लाइफस्टाइल को अनुशासित बनाने की जरुरत है.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों के लिए गुरु का अस्त होना भाई-बहन, मित्र, पडोसियों से संबंध को प्रभावित कर सकता है. इस दौरान अहंकार से बचें और वाणी को खराब न होने दें. नहीं तो मित्र भी शत्रु बन सकते हैं. पराक्रम में कुछ कमी महसूस करेंगे. धन की बचत करने का प्रयास करें. भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं. पुराना रोग है तो उसे लेकर गंभीर रहें. लापरवाही से रोग परेशानी का कारण बन सकता है.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि वालों को सावधान रहने की जरुरत है. इस दौरान संबंधों के मामले में सतर्क रहें. निंदा रस से बचना होगा. शिक्षा के क्षेत्र में मनचाहे परिणाम प्राप्त नहीं होंगे. धैर्य बनाएं रखें. संतान की शिक्षा को लेकर चिंता बनी रहेगी. धन का प्रयोग सोच समझ कर होगा. धन की हानि का योग बना हुआ है. वाणी को दूषित न होने दें. तनाव और कलह से दूर रहें.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि में ही गुरु अस्त हो रहे हैं तो सबसे अधिक आपकी ही राशि प्रभावित हो रही है. कुंभ राशि में गुरु का अस्त होना कुछ मामलों में दिक्कत और परेशानी का सबब बन सकता है. बॉस के साथ मतभेद हो सकते हैं. इसलिए ऑफिस या कार्यस्थल पर अपने स्वभाव को लेकर सतर्क रहें. लक्ष्य को पूरा करने में बाधा और चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. परिश्रम पर भरोसा रखें. लाभ के लिए गलत कार्यों को करने से बचें. सेहत का ध्यान रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Guru Asta 2022: गुरु का अस्त होना इन राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानें राशिफल