Education Horoscope 2022 : नए वर्ष 2022 का आगमन आप सभी ने पूरे हर्षोल्लास के साथ किया होगा. पिछले साल 2021 में कोविड से लोग जितना परेशान हुए हैं, उससे निपटने के लिए नया साल एक आशा की किरण लेकर आया है. नया साल 2022 वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा होगा. किस तरह की प्लानिंग इस राशि वालों के लिए ठीक होगी. जब वर्तमान समय में ज्ञान के ग्रह गुरु अंतरिक्ष में कुंभ राशि में विचरण कर रहे हैं तो इस समय वृश्चिक राशि वालों पर इस संचरण का क्या प्रभाव पड़ेगा, और जब वर्ष के मध्य में राशि परिवर्तन करके मीन राशि में जाएंगे तो वे वृश्चिक राशि के विद्यार्थियों को कैसे परिणाम देने वाले हैं. इस पर आपको विस्तृत रूप से समझाएंगे.
वृश्चिक राशि वाले विद्यार्थियों को नये वर्ष 2022 से शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी. अगर आप पढ़ाई - लिखाई में सामान्य विद्यार्थी हैं तो, आपको सफलता पाने के लिए अपने गुरुजनों व शिक्षकों की जरूरत पड़ सकती है. ऐसे में उनकी मदद व सहयोग लेने में बिलकुल भी न हिचकिचाएं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी. जो विद्यार्थी घर से दूर जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, उनका यह सपना इस दौरान पूरा हो सकता है. अप्रैल मध्य से गुरु का परिवर्तन आपकी राशि से पांचवें शिक्षा भाव में होगा. इस समय शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है. आपके द्वारा की गई मेहनत रंग लाएगी. अप्रैल के बाद पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे.
उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जो विद्यार्थी कहीं प्रवेश लेने की सोच रहे है उनके लिए यह समय बहुत अच्छा है. पढ़ाई में सफलता पाने के लिए आप जी-तोड़ मेहनत करेंगे. विद्यार्थियों के लिए काफी बेहतर परिणाम देने वाला समय होगा और इस दौरान विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. शोध और पीएचडी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह साल बहुत अच्छा साबित होगा, उनके अंदर किसी भी टॉपिक में गहराई तक जानकारी की इच्छा जागृत होगी. मेहनत में कमी न आने दें.अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करके रखें अन्यथा परीक्षा परिणाम में कम अंक आपको मानसिक तनाव दे सकते हैं.
जो विद्यार्थी किसी प्रतियोगी परीक्षा या सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में बैठने वाले हैं, उन्हें इस वर्ष निश्चित रूप से सकारात्मक परिणाम मिलेगा. जो विद्यार्थी काफी समय से अपनी कलात्मकता को उभारने की सोच रहे थे, उनके लिए भी समय अच्छा है. कहीं एक्जीबिशन या प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिले तो इस अवसर को तुरंत अंजाम तक पहुंचाना चाहिए. गुरु ग्रह की यह स्थिति व्यवहारिक ज्ञान के साथ वैचारिक ज्ञान का अच्छा समन्वय प्रदान करेगा. घर में पढ़ाई को समय देने से स्कूली बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती दिखाई देगी. परिवार भी आपको प्रोत्साहित करता दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां जब बोलने पर आती हैं तो सामने वाले की बोलती कर देती हैं बंद
Gold : 'सोना' पहनना क्यों माना गया है शुभ, इस दिन धारण करने से चमकता है भाग्य