Ketu Transit 2022 :  जो बीत गया उससे सीखते हुए नए वर्ष 2022 में नई ऊर्जा नई उमंग के साथ आगे बढ़ना सर्वोत्तम रहेगा. मेष राशि वालों के लिए नए साल की शुरुआत में केतु इनके पथ में कांटे बिछाएगा या फूल? वैसे केतु का नाम ही काफी है. केतु का नाम आते ही मन में डर और असुरीय भय व्याप्त होने लगता है. केतु ग्रह न होते हुए भी नौ ग्रहों में से एक ग्रह के रूप में स्थापित है. अंतरिक्ष में वर्तमान समय में केतु मेष राशि के आय के स्थान से गुजर रहे हैं. केतु के इस संचरण का फल मेष राशि वालों के लिए कैसा होगा इसको समझते हैं - 



  • मेष राशि वालों के लिए केतु उनके आयु के स्थान से गुजर रहे हैं. वर्तमान समय में मेष राशि वालों के कार्यक्षेत्र के स्वामी शनि के नक्षत्र अनुराधा से केतु संचरण कर रहे हैं. इस दौरान सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा.

  • लम्बे समय से यदि आप कर्ज लेने के लिए प्रयासरत हो तो अब आपको सफलता प्राप्त होती दिखाई देगी. कर्ज मिलने में जो भी रुकावट आ रही थी, उनका समाधान होता दिखाई दे रहा है. आपके स्वभाव में इस समय नकारात्मक बदलाव आ सकता है, गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ने चाहिए, यदि कोई वाद-विवाद लंबा खींचेंगे तो नुकसान भी आपको ही सहना पड़ेगा.

  • अत्यधिक श्रम करने के बाद भी हो सकता है आपको फायदा तुरंत नजर न आए. परंतु आप इस पर अपना आत्मविश्वास बनाए रखते हुए आगे बढ़ते रहें. हो सकता है अभी ग्रहों की स्थितियां आपके खर्चों की बढ़ोतरी के साथ साथ धन हानि कराएं. लेकिन प्लानिंग के अनुसार काम करेंगे तो आने वाले समय में परेशानियों से बच सकते हैं.

  • कार्यशैली में परिवर्तन अत्यधिक आवश्यक है. क्योंकि काम करने के तरीके से लेकर, आय तक सभी क्षेत्रों में बदलाव नजर आएगा. यह बदलाव सकारात्मक और नकारात्मक दोनो तरफ होगा.

  • व्यापारियों को अपने व्यापार में अधिक समय देना फायदेमंद होगा तथा वहीं नौकरी पेशा लोगों को ऑफिस में कुछ नया सीखने का मौका मिल सकता है, जो भविष्य में उनके लिए बेहतर परिणाम दिलाने वाला होगा. कार्यक्षेत्र से संबंधित उतार-चढ़ाव महसूस होंगे. जिनसे पलायन की बजाय उनका डटकर सामना करने में ही समझदारी है. जो लोग व्यवसाय में भागीदारी कर रहे हैं, उनके लिए भी बड़ा महत्वपूर्ण समय है क्योंकि लाभ और हानि को तय करने के जितने भी पैमाने हैं, वह आपको आर्थिक हानि पहुंचा सकते हैं, अतः किसी भी फैसले को लेने में जल्दबाजी न करें.

  • स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ा सजग रहना चाहिए. कुछ निजी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं, इन समस्याओं का समाधान नहीं सूझेगा, जिसके कारण आप डिप्रेशन के शिकार हो सकते है. तनाव धीरे-धीरे इतना बढ़ सकता है कि इसका असर मानसिक स्थिति के साथ-साथ शारीरिक स्थिति को भी बिगाड़ दे. चोट-चपेट से बचकर रहना होगा.जिन लोगों पाइल्स की समस्या पहले से चली आ रही है उनको इसके प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. खानपान में फाइबर की मात्रा अधिक लें. कब्ज जैसी दिक्कतें आपको परेशान कर सकती हैं. वहीं इसके अलावा रक्त में संक्रमण होने की भी आशंका बनी है. यदि आपको हल्का फीवर बना रहता है तो आपको डॉक्टर को दिखाने में देरी नहीं करनी चाहिए. यह समय टाइफाइड, वायरल जैसी दिक्कतों को जन्म दे सकता है. कोविड को लेकर भी आपको लापरवाही नहीं बरतनी है. मास्क लगा कर रखे तथा समय-समय पर हाथों को सैनिटाइजर करते रहें.

  • मेष राशि के लोगों के छोटे भाई बहन यदि पढ़ाई कर रहे हैं तो उनकी शिक्षा पर बहुत ध्यान देना चाहिए, यदि पढ़ाई में उनका मन न लगता हो तो उनकी समय-समय पर कॉउंसिलिंग करनी चाहिए. एक बात यह भी ध्यान रखनी चाहिए कि अत्यधिक आत्मविश्वास भी परीक्षाफल बिगाड़ सकता है. ससुराल वालों से बातचीत करते समय संयम और वाणी में मधुरता रखनी चाहिए. किसी बात पर ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मतभेद हो सकता है. यदि कोई विवादित बात होती भी है तो इसे जल्द ही सुलझा लें.

  • जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सजगता बहुत आवश्यक है. यदि पहले से ही उन्हें कोई समस्या चल रही है तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखा ले. उनके स्वास्थ्य से संबंधित समस्या आने वाले समय में आपको अत्यधिक परेशानी में डाल सकती है और उन्हें शारीरिक कष्ट भी दे सकती है.

  • पिता को ऑफिस में समस्या हो सकती है, उनके सहकर्मी से वाद-विवाद की स्थितियां बन सकती है. जिसे लेकर उन्हें सचेत रहना होगा.


उपाय:  केतु की नकारात्मकता को कम करने के लिए किसी जरूरतमंद व गरीबों को कंबल दान करें. 


यह भी पढ़ें:


मेष राशि वालों को नहीं होना है क्रोधित, नए साल में सुधारना होगा बिगड़े संबंध


मकर राशि वाले को गलतियों से सीखते हुए उठाना होगा लाभ, बढ़ेगा आत्मबल