Sun Transit 2022: सूर्य का मकर राशि में जाना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस माह सूर्यदेव अपना राशि परिवर्तन 14 जनवरी 2022 को धनु राशि से मकर राशि में कर रहे हैं. जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं तब मकर संक्रांति मनाई जाती है. यह देवताओं को दिन कहलाता है और इस दिन से ही सूर्यदेव उत्तरायण हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि सूर्य का यह राशि परिवर्तन कन्या राशि वालों को क्या अच्छे और क्या बुरे परिणाम देने वाला है.



  • कन्या राशि वालों की जन्मकुंडली में सूूर्य का परिवर्तन 14 जनवरी 2022 को पंचम स्थान पर हो रहा है. इस समय आपको अपनी संतान की वजह से कुछ परेशानी हो सकती है. आप संतान को लेकर तनाव में आ सकते हें. यद्यपि इस समय आपको कोई लाभ मिलने का भी योग है. निर्णय बहुत ही जल्दबाजी में न लें. अन्यथा आपको कोई हानि हो सकती है. इस समय कन्या राशि वालों का आध्यात्म की ओर रूझान बढ़ेगा.

  • व्यापारियों और नौकरी से जुड़े लोगों के लिए समय प्रतिकूल है. कोई नया व्यवसाय या कुछ नई चीज खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए समय अनुकूल रहेगा. आपके बिजनेस में य़दि कोई निवेश करना चाहता है तो उसे इसका पूरा मौका दे. बिजनेस में लाभ होगा. नए क्रियेटिव विचार बिजनेस में तरक्की की ओर ले जाएंगे. ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने विचारों को शेयर करें. आपका नए विचारों के साथ ऑफिस में जी-तोड़ मेहनत करना, उच्चाधिकारियों के नजरों में आपकी छवि अच्छी करेगी. बड़े अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध भी स्थापित होंगे. उच्च शिक्षा के लिए यदि विचार कर रहे हैं तो आगे कदम बढ़ाए इसके लिए अच्छा मौका है. सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे लोगों को अच्छा अवसर मिल सकता है. कार्यों के प्रति उत्साह रहेगा, परंतु बातचीत में संतुलित रहें. अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

  • सेहत को देखते हुए खानपान पर विशेष ध्यान रखना होगा, यदि शारीरिक परिश्रम में कमी और भोजन अनियंत्रित रहा तो आप मोटापे की समस्या से परेशान हो सकते हैं. भोजन में वसा की मात्रा भी कम रखनी है, हृदय स्वस्थ रहे इसके लिए समय समय पर कोलेस्ट्रॉल की जांच भी कराते रहें. खांसी, जुकाम, बलगम, दिल की समस्या, हड्डियों की समस्या इत्यादि से परेशान हो सकते हैं इसलिए सेहत को लेकर इस एक माह अत्यधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है.

  • मित्रता के लिए आपके नए मित्र बनेंगे. जिनके मुख्य माध्यम सोशल मीडिया होगा. परिवार के साथ यदि किसी धार्मिक आयोजन में जाने का मौका मिले या घर में पूजा-पाठ करने का मन करें तो यह समय इसके लिए अनुकूल रहेगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. घर में माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति अलर्ट रहने की आवश्यकता है. उन्हें थोड़ी सी भी समस्या होने पर सतर्कता बरतते हुए सही इलाज करवाएं. अन्यथा समस्या बढ़ सकती है और बाद में पछताना पड़ सकता है. अचानक आए घरेलू खर्चे आपको परेशानी में डाल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां होती हैं चंचल और होशियार, गलत बात पर नहीं करती हैं समझौता


Chanakya Niti : माता-पिता की इन आदतों का संतान पर पड़ता है बुरा प्रभाव