Aries Weekly Horoscope: मेष वालों की कला और संगीत में बढ़ेगी रुचि, नए संपर्कों से मिल सकता है लाभ
Aries Weekly Horoscope : मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Aries Weekly Horoscope: इस सप्ताह मानसिक तौर पर सतर्क और मजबूत रहने की जरूरत होगी. समय निकालकर पसंदीदा कारणों को भी वरीयता दें, इससे मन प्रसन्न होगा और भविष्य के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आवश्यक कार्यों से शहर के बाहर जाना पड़ सकता है, इस दौरान यात्रा कष्टकारी हो सकती है. पहले से सतर्क रहकर पूरे इंतजाम करें. आप खुद को जितना सकारात्मक रखेंगे, उतनी ही ऊर्जा के साथ महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर सकेंगे. सामाजिक तौर पर मान सम्मान के साथ आर्थिक स्थिति में भी बहुत अच्छा परिवर्तन होता दिख रहा है. कला और संगीत में रुचि लेंगे. नए संपर्कों का लाभ उठाना होगा. इस मकर संक्रांति आपको सूर्य का अर्घ्य देना चाहिए, संभव हो तो किसी गरीब परिवार को गेहूं का दान करें.
आर्थिक एवं करियर- ऑफिस के महत्वपूर्ण कार्य करते समय उसकी जांच करते चलें, वर्तमान में गलती नौकरी के लिए ठीक नहीं होगी. कार्यस्थल पर मीटिंग का नेतृत्व करना पड़ सकता है. मैनेजमेंट वालों को बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगने की संभावना है. बैंकिंग सेक्टर में काम करने वालों को प्रमोशन मिलने की उम्मीद है, लेकिन ध्यान रखना होगा कि जो भी जिम्मेदारियां आपको दी जाए उसे पूरी दक्षता के साथ पूर्ण करें. व्यापारी वर्ग मुनाफे को लेकर परेशान हो सकते हैं, लेकिन हतोत्साहित न हों. बस अपनी प्लानिंग मजबूत बनाए रखें. थोक व्यापार करने वाले कारोबारियों को आर्थिक मामले में सजग रहना होगा, नुकसान की आशंका है. व्यापारियों के लिए सप्ताह मिला-जुला रहने वाला है.
स्वास्थ्य- सेहत को लेकर जो लोग पहले से हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उन्हें अपना खास ध्यान रखना होगा. दिनचर्या बिगड़ने से थकावट महसूस हो सकती है. 11 तारीख के बाद मानसिक तनाव भी कुछ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है तो आराम करना लाभदायक होगा. मौसम में बदलाव के चलते स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. स्वास्थ्य में अकारण ही गिरावट की आशंका है, ऐसे में महामारी को देखते हुए अपनी तरफ से कोई भी लापरवाही न बरतें. सप्ताह मध्य में स्वास्थ्य के लिए परिस्थितियां अनुकूल है लेकिन दुर्घटना की आशंका है. सीढ़ियों से उतरते और चढ़ते समय सतर्क रहें, गिरकर घायल होने की आशंका है.
परिवार एवं समाज- सप्ताह के शुरुआती दिनों में पारिवारिक वातावरण सामान्य रहने वाला है. मध्य में वातावरण अच्छा रहेगा हालांकि मित्र किसी बात पर नाराज हो सकते हैं, लेकिन आपको उनसे विनम्रता पूर्वक बात कर नाराजगी दूर करना चाहिए. परिवार या रिश्तेदारी में अहम के टकराव के चलते दूरियां आ सकती है, ध्यान रखें यदि आप बड़े हैं तो आगे बढ़कर समाधान निकालना होगा. घर में छोटे लोगों का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है, उनकी जरूरत के लिए खुद को हर समय उपलब्ध रखना लाभकारी वर्तमान के लिए ठीक नहीं है. मकान बनाने हेतु लोन के लिए अप्लाई करने वालों को अगले सप्ताह इसकी प्लानिंग करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
मेष वालों के लिए रुके काम होंगे पूरे. कैसा होगा कार्यक्षेत्र में बदलाव? कब सुधरेगी आर्थिक स्थिति