Makar Sankranti 2022, Horoscope January 2022, Rashifal : मकर राशि में जब सूर्य गोचर करते हैं. तो इस राशि परिवर्तन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. मकर संक्रांति का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान और दान करना अत्यंत पुण्य फल प्रदान करने वाला माना गया है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब मकर राशि में सूर्य आते हैं तो इस एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना जाता है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं. मान्यता है कि सूर्य देव जब मकर, कुंभ, मीन, मेष, वृषभ और मिथुन राशि में होते हैं तो इसे उत्तरायण कहा जाता है. सूर्य के उत्तरायण होते ही, दिन बड़ा होने लगता है.
सूर्य का अपने पुत्र शनि से मिलन
कर्मफलदाता शनि देव को सूर्य पुत्र कहा गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार शनि की अपने पिता सूर्य के साथ संबंध अच्छे नहीं बताए गए हैं. लेकिन वर्ष में एक बार पिता अपने पुत्र के घर आते हैं. इसे मकर संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. देवी पुराण में बताया गया है कि सूर्य देव जब पहली बार अपने पुत्र शनि देव से मिलने आए थे, तो शनि देव ने उन्हें काला तिल भेंट किया था. उससे ही उनकी पूजा की थी. ऐसा करने से सूर्य देव बहुत ही प्रसन्न हुए और अपने पुत्र को आशीर्वाद दिया कि जब वे उनके घर मकर राशि में आएंगे, तो उनका घर धन-धान्य से भर जाएगा.
राशिफल (Horoscope)
- मेष राशिफल (Aries Horoscope)- अहंकार और विवाद की स्थिति से बचना होगा. नहीं तो पद और धन के मामले में हानि उठानी पड़ सकती है. खर्चों पर नियंत्रण लगाना होगा. सेहत को लेकर गंभीर होने का समय आ गया है. जॉब और धन के मामले में तरक्की की संभावना बनी हुई है.
- वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- भ्रम की स्थिति बन सकती है, जिस कारण महत्वपूर्ण फैसले लेने में मुश्किल आ सकती है. जीवन साथी को प्रसन्न रखने का प्रयास करें. सम्मान में वृद्धि होगी.
- मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- बातचीत के दौरान संयम बरतना होगा. वाणी दोष की स्थिति से बचने का प्रयास करें नहीं तो रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं. स्वच्छता के नियमों का कठोरता पालन करना होगा. ऑफिस में आपकी प्रतिभा की सराहना होगा. स्थान परिवर्तन का भी योग बन सकता है.
- मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- परिश्रम का फल प्राप्त होगा. मन प्रसन्न रहेगा. प्रमोशन की स्थिति बनी हुई है. ऑफिस में दिए गए कार्यों को समय पर पूर्ण करने का प्रयास करें. अतिरिक्त जिम्मेदारियों से घबराएं नहीं.
- कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही महंगी पड़ सकती है. परिवार पर ध्यान देना होगा. व्यस्तताएं बढ़ सकती हैं. धन की कमी के कारण महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो सकते हैं. लेकिन धैर्य बनाए रखें. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. आय के स्त्रोत में वृद्धि होगी. नए कार्य आरंभ करने की योजना बना सकते हैं.
- मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें. तनाव और विवाद की स्थिति से बचकर रहें. लेनदेन के मामले में हिसाब किताब को ठीक रखें. नहीं तो पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं. दूसरों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे. संबंधों का लाभ मिलेगा. रूके हुए कार्याें में सफलता मिल सकती है. निवेश के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Astrology: इन राशि वालों को आता है अधिक गुस्सा, आप भी तो नहीं शामिल हैं इस लिस्ट में जानें
Gemstone Astrology : 'फिरोजा' एक ऐसा रत्न जो खतरे को भांपकर आपको कर देता है आगाह