Jupiter Transit April 2021: मकर से कुंभ राशि में देव गुरु बृहस्पति करने जा रहे हैं प्रवेश, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत
Rashifal Jupiter Transit In Aquarius 2021: मकर राशि में गुरु शनिदेव के साथ गोचर कर रहे हैं लेकिन 6 अप्रैल से देव गुरु बृहस्पति कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु का राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
![Jupiter Transit April 2021: मकर से कुंभ राशि में देव गुरु बृहस्पति करने जा रहे हैं प्रवेश, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत Horoscope Jupiter Transit April 2021 Capricorn To Aquarius Aries Tula Rashi Sagittarius Will Benefit Jupiter Transit April 2021: मकर से कुंभ राशि में देव गुरु बृहस्पति करने जा रहे हैं प्रवेश, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/02190408/rashifal-guru-gochar-2021.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guru Gochar 2021: कुंभ राशि में गुरु का प्रवेश होने जा रहा है. विशेष बात ये है कि गुरु का राशि परिवर्तन शनि की ही राशि में हो रहा है. गुरु अभी मकर राशि में शनिदेव के साथ ही विराजमान है. मकर राशि भी शनि की राशि मानी गई है यानि देव गुरु बृहस्पति एक बार फिर शनि की राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनिदेव को मकर और कुंभ राशि का स्वामी माना गया है.
गुरु राशि परिवर्तन कब होगा? ज्योतिष गणना के अनुसार गुरु का राशि परिवर्तन 6 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर होने जा रहा है. इस दिन चंद्रमा मकर राशि में होगा और तिथि चैत्र मास की कृष्ण की दशमी होगी. नक्षत्र श्रवण रहेगा.
राशिफल (Horoscope) मेष राशि: गुरु का गोचर मेष राशि वालों को धन और व्यापार के मामले में शुभ फल प्रदान कर सकता है. निवेश आदि से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. मान सम्मान में भी वृद्धि होगी.
वृष राशि: करियर की दृष्टि से गुरु शुभ परिणाम लेकर आ रहे हैं. अगर जॉब आदि की तलाश कर रहे हैं तो इसमें सफलता मिल सकती है. वरिष्ठ लोगों का सहयोग और सलाह प्राप्त होगी.
मिथुन राशि: धर्म कर्म के कार्यों में रुचि लेंगे. यात्रा आदि का भी योग बन सकता है. जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहे हैं उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.
कर्क राशि: गुरु के गोचर से जीवन में कुछ अचानक घट सकता है. इसलिए सचेत और सतर्क रहें. सेहत का ध्यान रखें. जॉब और करियर को लेकर अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं.
सिंह राशि: गुरु का गोचर आपको वाद विवाद की स्थिति से बचने की सलाह देता है. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहे. इसके लिए प्रयास करने होंगे. गलत कार्यों को करने से बचें. अपने सहयोगियों को प्रसन्न रखें.
कन्या राशि: गुरु गोचर काल के दौरान आपको मिलेजुले फल प्राप्त होंगे. जॉब बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो जल्दबाजी न करें. सेहत का ध्यान रखें. विवाद की स्थिति से दूर रहें.
राहु उपाय: राहु को ठीक रखना है तो खूब पीएं पानी, शरीर में पानी की कमी से राहु देता है अशुभ फल
तुला राशि: गुरु शिक्षा के मामले में अच्छे फल दे सकते हैं. इस दौरान परिश्रम अधिक करना पड़ेगा. निवेश आदि से लाभ होगा. यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं.
वृश्चिक राशि: गुरु का गोचर आपको जॉब, करियर और बिजनेस के लिहाज से अच्छे फल प्रदान करने जा रहा है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है. धन के मामले में भी लाभ की प्राप्ति होगी.
धनु राशि: गुरु धनु राशि के स्वामी है यानि आपकी राशि के स्वामी कुंभ राशि में जा रहे हैं, जो शनि की राशि है. शनि और गुरु का संबंध सम है, न मित्रवत और न ही शत्रुवत. इस दौरान आत्मविश्वास बना रहेगा. परिश्रम खूब करेंगे.
मकर राशि: गुरु आपके प्रभाव में वृद्धि करेंगे. वाणी में विनम्रता बनाएं रखें. अहंकार से दूर रहें. शिक्षा और करियर में गुरु का राशि परिवर्तन शुभ परिणाम प्रदान कर सकता है.
कुंभ राशि: गुरु का राशि परिवर्तन आपकी ही राशि में होने जा रहा है. गुरु के आने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कई समस्याओं को दूर करने में सफल रहेंगे. जॉब और बिजनेस में भी अच्छे फल प्राप्त होंगे.
मीन राशि: आर्थिक मामलो में चली आ रही दिक्कत दूर होगी. विदेशी संपर्कों से लाभ होगा. यात्रा करनी पड़ सकती हैं. धन का व्यय सोच समझ कर करें. कर्ज देने की स्थिति से बचें. दांपत्य जीवन में मधुरता बनाए रखें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)