एक्सप्लोरर
Advertisement
Ketu Transit 2022 : वृश्चिक राशि वालों को केतु करा सकता है धन में वृद्धि, अहंकार को खुद से दूर रखने में ही समझदारी
Ketu Transit 2022 : सपना देखना तो इंसान का स्वभाव है, सपने वह होते हैं जिन्हें पूरा करने की इच्छा हमारे मन में हो, अतः आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए क्षमता से अधिक परिश्रम करना होगा.
Ketu Transit 2022: नूतन वर्ष 2022 में अब हम प्रवेश कर चुके हैं. वर्तमान समय में केतु वृश्चिक राशि में ही गोचर कर रहे हैं. इस राशि में केतु खर्चों को बढ़ाएंगे. खर्चों को सोच-समझकर ही करने में ही समझदारी है. बेवजह के खर्चे करने के बाद आपको पछताना पड़ सकता है. मौज मस्ती और प्रफुल्लित रहने से डिप्रेशन को भगाने में मदद मिलेगी. केतु का विचरण इस राशि में और क्या बदलाव लाएगा, आइए इस पर विस्तृत रूप से आपको बताते हैं -
- वर्तमान समय केतु का गोचर आपकी राशि के अनुराधा नक्षत्र से हो रहा है, अर्थात केतु लग्न भाव में विराजमान है. जो खर्चों में बढ़ोतरी करने वाले हैं. आपको बता दें शनि देव को मेहनत करने वाले लोग पसंद है. आप मेहनत नहीं करते हैं तो इसके फल आपके लिए लाभ देने वाले नहीं होंगे.
- सपना देखना तो इंसान का स्वभाव है. सपने वह होते हैं जिन्हें पूरा करने की इच्छा हमारे मन में हो, अतः आप अपने सपनों को पूरा करने के लिए क्षमता से अधिक परिश्रम करना होगा. आपका मुख्य ध्येय अपनी इच्छाओं को पूरा करना है जिसके लिए प्रयासरत दिखेंगे.
- ग्रहों की नकारात्मक स्थितियां आपको डिप्रेशन की ओर ले जा सकती है परंतु आपको इसके लिए घबराने की आवश्यकता नहीं है. सूझबूझ से काम लेकर आप अपने इस तनाव को कम कर सकते हैं. यह समय आपकी आय में वृद्धि का है, लेकिन फिर भी अपने बैंक-बैलेंस को बढ़ाने में कुछ निराशा का सामना करना पड़ सकता है.
- मन में अहंकार को जन्म बिल्कुल भी न होने दें. यदि ऐसी स्थितियां बनती है तो इस पर थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता है. वाणी में भी कड़वाहट अच्छे संबंधों को खराब कर सकती है. अतः वाणी में मधुरता रखते हुए समझदारी से काम लें.
- आपके किए गए प्रयास ही सफलता दिलाने में कारगर होंगे. यदि आप हाथ पर हाथ रखकर सिर्फ भाग्य के भरोसे बैठ गए तो समझ लीजिए कुछ भी हाथ नहीं लगने वाला. अतः मनचाही सफलता प्राप्ति के लिए मेहनत, प्रयास और आत्मविश्वास के साथ काम किया जाए तो ही लाभदायक होगा.
- कर्मक्षेत्र से संबंधित कहीं आस-पास जाने का मौका मिले तो इसका फैसला लिया जा सकता है. यह आपको विशेष लाभ दिलाएगा.
- फरवरी के महीने में स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव महसूस करेंगे. छोटी मोटी शारीरिक समस्याएं आपको परेशानी में डाल सकती है इसको हल्के में न लेते हुए और तत्परता बरतते हुए तुरंत इलाज लेना ही अकलमंदी है अन्यथा छोटी समस्या को बड़ी होते देर नहीं लगती. बावजूद इसके आपको इस पूरे वर्ष अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत होगी.
- आपके काम में भाई-बहनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. जिस भी क्षेत्र में किसी की आवश्यकता महसूस होगी या फिर यह लगेगा कि आप अकेले पड़ गए है तो आपके भाई-बहनों का सहयोग आपके इस खालीपन को दूर करने में मदद करेगा. जिससे आप जो काम कर रहे हैं उसमें सफल भी होंगे.
- लंबे समय से यदि घर में कुछ मरम्मत नहीं कराई है तो संभवतः इसकी शुरुआत कराने का फैसला ले सकते हैं. निजी जीवन में भी सुख की प्राप्ति होगी. मित्रों के साथ समय बिताने के लिए समय निकालें. आपका मन और चित्त दोंनो प्रसन्नता से भर जाएंगे.
- खर्चों में बढ़ोत्तरी आपको परेशान कर सकती है. घर में किसी के स्वास्थ्य को लेकर अधिक खर्च होने की आशंका है. जिसमें भाग दौड़ भी अधिक होगी. वातावरण में सकारात्मक बदलाव आपके और परिवार के मन को सुकून देना वाला होगा और आप में नई ऊर्जा का संचार करेगा.
उपाय: दिव्यांग लोगों की नियमित रूप से सेवा और सहायता आपको अच्छे फल दिलाने वाला है.
Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
हरिशंकर जोशीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion