Ketu Transit 2022 : नया वर्ष 2022 के आते ही ग्रहों का परिवर्तन आपके जीवन में क्या प्रभाव डालेंगे. सकारात्मक और नकारात्मक परिवर्तन क्या होंगे, इस पर विस्तृत रूप से बात करेंगे. आज बताने जा रहे हैं केतु का संचरण कैसा रहेगा. इस समय केतु धनु राशि से बारहवें भाव में विचरण कर रहा हैं और यह इस राशि को अपना सामान्य फल देने वाले हैं.



  • केतु का यह संचरण अनुराधा से हो रहा है. इस नक्षत्र का विशेष प्रभाव विवाहित लोगों के वैवाहिक जीवन में और अविवाहितों के मित्र समूह में प्रतिकूल फल देने वाला है, इस दौरान जरूरी नहीं की जीवनसाथी या मित्र आपकी हर बात में अपनी सहमति दर्ज कराएं.

  • करियर को लेकर किसी कार्य से कहीं दूर यात्रा में जाना पड़ सकता है, अगर ऐसा मौका मिले तो बिल्कुल भी पीछे न हटे क्योंकि इस पर बढ़चढ़कर आगे बढ़ना आपके करियर में नए रास्ते खोलेगा.

  • धनु राशि के युवा वर्ग यदि आप सैन्य विभाग से संबंधित प्रतियोगी तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए समय बहुत बेहतर हैं. मेडिकल फील्ड में जाने की तैयारी करने वालों को सफलता हाथ लग सकती है.

  • जो लोग रिटेल के काम से जुड़ें है उन्हें अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग के लिए समय लगभग सामान्य रहने वाला है. जितने लाभ की आप उम्मीद लगाकर बैठे है. जरूरी नहीं कि उतना लाभ आपको मिले. कोई नया व्यापार या निवेश करने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके लिए यह समय अनुकूल दिखाई दे रहा है.

  • सेहत को लेकर केतु आंखों का प्रभावित करेगा ऐसे में इस ओर विशेष रूप से सावधान रहें, यदि आपको नेत्रों से संबंधित कोई समस्या पहले से है या लग रही है तो तुरंत इसका उपचार करें. जो लोग अपने पूरे दिन का लंबा समय मोबाइल और कंप्यूटर में गुजारते हैं, उन्हें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उनके लिए सलाह है कि लगातार ऐसा न करें, समय समय पर आंखों को हाइड्रेट करते रहें.

  • चोट-चपेट से बचकर रहें. पैरों का विशेष ध्यान रखें. छोटी-मोटी को चोट को नजरअंदाज न करें. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जिम्मेदारी मुख्यतः आपकी ही है. वरना समस्या बढ़ने पर कष्ट भी आपको ही होगा.

  • परिवारजनों के लिए उनकी मनचाही वस्तुओं को देने का समय चल रहा है, क्योंकि इस समय आपके लिए सबसे बड़ी खुशी अपनों के चेहरे पर खुशी लानी है. फरवरी माह के अंत तक परिवार के ऊपर खुलकर खर्च करते दिखाई देंगे, लेकिन ध्यान रहें आपको धन संचय करने की ओर भी पैनी निगाह रखनी होगी. कहीं ऐसा न हो फिजूलखर्ची बाद में आपको आर्थिक तंगी जैसी स्थिति का सामना करा दे, क्योंकि ग्रहों की स्थितियां सकारात्मक के साथ-साथ कुछ नकारात्मकता को भी जन्म देगी.

  • दांपत्य जीवन में तनाव में वृद्धि के आसार दिख रहे हैं. जिसकी मुख्य वजह घर के खर्चों में बढ़ोतरी का होना है. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहने की आवश्यकता है. छोटी-मोटी बीमारियों को अनदेखा न करें. ऐसा करना बाद परेशानियों का सामना करा सकता है. 


उपाय:  रोज़ाना सुबह भगवान की पूजा-अर्चना करते समय मस्तक पर केसर अथवा हल्दी का तिलक अवश्य लगाएँ. उसके बाद ही घर से निकलें.


यह भी पढ़े:
Makar Sankranti 2022 : ग्रहों के राजा 'सूर्य' की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, जानें अपनी राशिफल


Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता