Ketu Transit 2022: नए वर्ष 2022 में केतु तुला राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव भरा समय लेकर आ रहे हैं. वर्तमान समय में केतु तुला राशि वालों की कुंडली में दूसरे भाव में अपना आधिपत्य जमाए हुए हैं. इस राशि के लोग यदि आने वाले चार महीने में निवेश करने के सोच रहे हैं तो कर सकते हैं. हर मामले में भाग्य आपके साथ है. अहंकार को सामने न लाते हुए यदि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने की सोच रहे है तो बढ़ सकते हैं. ऐसे ही और भी जानकारी देने के लिए कि केतु की स्थिति आपके जीवन में और क्या प्रभाव डालेगी और किस बात पर आपको अलर्ट रहने की आवश्यकता है, आइए हम आपको बताते हैं -



  • केतु का यह संचरण तुला राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा हुआ होगा. इन्हें किसी राह में खुशी तो किसी राह में गम मिल सकता है. तुला राशि के व्यक्तियों की कुंडली में केतु अनुराधा नक्षत्र से गुजर रहें हैं, इनकी युति जहां परिवार में थोड़ा मन-मुटाव करा सकती है तो वहीं व्यापारियों के लिए यह समय शुभ फल प्रदान कराने वाला है.

  • प्रयासों को जारी रखिए अर्थात परिश्रम करते रहिए और फल ईश्वर पर छोड़ दीजिए क्योंकि ग्रहों की स्थितियां आपके भाग्य का साथ देगी. यदि आप विदेश के स्रोतों से संबंधित कोई व्यापार से जुड़े हुए है या जुड़ना चाहते है, तो आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. आर्थिक जीवन में भाग्य का सहयोग से आप संतुष्ट होंगे और साथ ही प्रसन्नता की अनुभूति भी कर सकेंगे.

  • आर्थिक स्थिति ठीक होने के बावजूद मानसिक तनाव बढ़ सकता है. हो सकता है घर में हो रही पारिवारिक कलह का मुख्य कारण धन ही हो. अपने भीतर ईगो न लाते हुए मामले को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए. जिसमें आपके द्वारा दिए गए सुझाव सभी को खुश करने वाले हो.

  • प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हों या बेचने की, दोनों पहलुओं में सफलता मिलने की उम्मीद है. यदि प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो कर सकते हैं क्योंकि आपके द्वारा इस समय किया गया निवेश भविष्य में फायदा कराएगा.

  • रियल स्टेट के व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह समय अत्यधिक फायदेमंद साबित होगा. साथ ही जो लोग कॉस्मेटिक, कपड़े या लोहे का व्यापार करते है. उनके लिए धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं.

  • संतान यदि विद्यार्थी है तो उनका परीक्षा परिणाम अच्छा रहेगा. उनका पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और साथ यदि वह कुछ कलात्मक सीखने की सोचे तो आप उन्हें आगे बढ़ाएं. उनके इस फैसले में उनका साथ दें. नजरअंदाज करना और मनोबल गिराना उन्हें रोग दे सकता है. करियर के क्षेत्र में यदि संतान की बात करें तो अच्छी नौकरी तलाश रहे लोगों को मनचाही नौकरी मिल सकती है. अर्थात संतान पक्ष के लिए यह समय उन्नति दायक चल रहा है.

  • जीवनसाथी का हो या अपना स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. सेहत को लेकर थोड़ी सी भी लापरवाही बाद में बड़ी परेशानी का कारण बन सकते हैं. यदि जीवनसाथी सिरदर्द की शिकायत करती है तो इसे हल्के में न लें. सही इलाज कराएं. अन्यथा उन्हें कष्ट संभव है.


उपाय: मंगलवार के दिन घर के नज़दीक के किसी मंदिर में जाकर लाल रंग का झंडा लगाएँ और हनुमान जी को प्रसाद भी चढ़ाएं.


यह भी पढ़े:
Makar Sankranti 2022 : ग्रहों के राजा 'सूर्य' की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, जानें अपनी राशिफल


Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता