Ketu Transit 2022: नए साल 2022 में केतु की स्थिति सिंह राशि वालों के जीवन में उतार-चढ़ाव भरा समय लाएगा. केतु का सिंह राशि से चतुर्थ भाव में संचरण हो रहा है. जिस कारण इस राशि के लोगों के अपने स्वास्थ्य के प्रति अलर्ट रहने की आवश्यकता है. प्रापर्टी के मामलों में सफलता और लाभ मिलेगा साथ ही जीवनसाथी का साथ आपको ऊँचाइयों में पहुंचने में मदद करेगा. आइए जानते है कि केतु का संचरण सिंह राशि वालों के लिए और क्या -क्या देगा
- सिंह राशि वालों केतु अपना असर आपके सुख, माता, भूमि पर देंगे. अनुराधा नक्षत्र यानी शनि के नक्षत्र में होने के कारण परिवार में तनाव की स्थितियां आपको परेशान कर सकती है. परंतु आर्थिक रूप से यह संचरण आपको लाभ प्रदान करने वाला होगा.
- मानसिक तौर से बढ़ते तनाव मन को अशांत करेंगे परंतु आपको इसे खुद पर हावी नहीं होने देना है, बल्कि खुद का प्रसन्न रखते हुए घर का माहौल भी प्रफुल्लित रखना है. कार्यो को समय पर करने में व्यवधान का सामना भी करना पड़ सकता है. ईश्वर और खुद पर भरोसा करिए आने वाला समय जल्द ही खुशियां लेकर आएगा.
- वाद-विवाद का कोई भी मामला यदि आपके समक्ष आता है तो उसे सुलझे दिमाग और निष्पक्षता से सुलझाना आपका काम है. जिससे दोनों पक्षों को कोई परेशानी न हो. अन्यथा आप विवाद में फंस सकते है, और छवि भी खराब हो सकती है.
- कर्मक्षेत्र के कार्य से कहीं दूर यात्रा पर जाना पड़ सकता है. जिसके कारण खर्चों में वृद्धि होगी. आमदनी में वृद्धि तो होगी परंतु धन आएगा और किसी न किसी वजह से खर्च हो जाएगा. आर्थिक अस्थिरता से परेशानी बढ़ सकती हैं. जिससे आप तनावग्रस्त हो सकते हैं.
- पुरानी प्रापर्टी जिसे काफी लंबे समय से आप बेचने का प्लान कर रहे थे. उसे बेचकर अच्छा लाभ कमाने का यह समय बिल्कुल सही है. इस समय आपके द्वारा बेची गई प्रॉपर्टी के अच्छे दाम आपको मिल सकते है.
- परिवार का माहौल तनावपूर्ण रहेगा. सभी के अपने-अपने कार्यों में अत्यधिक व्यस्तता परिवार में तनाव की मुख्य वजह है. कोशिश करें कि काम से कुछ समय निकालें और परिवार के साथ कहीं क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. जिससे आप सभी के लिए कुछ यादगार पल इकट्ठे हो. और परिवारजनों का मूड भी फ्रेश हो सके.
- जीवन के प्रत्येक उतार-चढ़ाव और सभी आयामों में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा. समय अच्छा है या बुरा इससे उनके प्रेम में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. उनका साथ आपके दुखों को कम करेगा.
घर में विद्युत उपकरणों को ध्यानपूर्वक इस्तेमाल करें. वह खराब हो सकते है, टूट सकते हैं. जिसके कारण खर्चों में वृद्धि की आशंका है.
जीवनसाथी चाहे नौकरी पेशा हो या व्यापारी. दोनो स्थितियों में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. जिसके कारण उनके परिश्रम में वृद्धि होगी. हो सकता है उनकी दिनचर्या भी बिगड़े परंतु कोशिश करें कि वे अपने कार्य में इतना बिजी न हो जाए कि अपनी सेहत का ध्यान रखना ही भूल जाएं. - मां के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहने की आवश्यकता है. आपकी कुंडली में चल रहे ग्रहों की स्थितियों के अनुसार मां को शारीरिक कष्ट दिख रहा है. इसके लिए उनकी देखभाल करें और ध्यान दें उन्हें किसी भी प्रकार चोट-चपेट न लगे, क्योंकि इस समय लगी कोई चोट का घाव भरने में समय लगेगा, जिस कारण उन्हें परेशानी हो सकती है. मां की स्थिति तो आपको तनाव देगी ही साथ ही पारिवारिक विवाद भी आपको सुकून से रहने नहीं देगा. परिवार में कोई ऐसी बात हो सकती है जिसके कारण आपके मानसिक तनाव में वृद्धि हो और आपका मन किसी भी काम न लगे.
उपाय: मकर संक्रांति के बाद पहले सोमवार से शुरू करते हुए रोज़ाना “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें. भगवान शंकर का दैनिक रूप से यह जाप आपको तनाव और मुश्किलों से दूर रखेगा और प्रसन्न भी रखेंगा.
यह भी पढ़ें:
Astrology: इन राशि वालों को आता है अधिक गुस्सा, आप भी तो नहीं शामिल हैं इस लिस्ट में जानें
Gemstone Astrology : 'फिरोजा' एक ऐसा रत्न जो खतरे को भांपकर आपको कर देता है आगाह