Ketu Transit 2022 : कन्या राशि वालों का केतु रिश्तों में करेगा बढ़ोत्तरी, ऑफिस में होगी काम की तारीफ
Ketu Transit 2022 : केतु अनुराधा नक्षत्र में है इनका इस नक्षत्र में संचरण कन्या राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाने वाला है, आर्थिक लाभ के साथ-साथ आपके यश में भी बढ़ोतरी हो.
![Ketu Transit 2022 : कन्या राशि वालों का केतु रिश्तों में करेगा बढ़ोत्तरी, ऑफिस में होगी काम की तारीफ Horoscope Ketu will increase the relationship of Virgo people Work will be appreciated in the office Know Ketu Transit 2022 Ketu Transit 2022 : कन्या राशि वालों का केतु रिश्तों में करेगा बढ़ोत्तरी, ऑफिस में होगी काम की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/12/27ec0808666bf5ef02265bed7f55a541_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ketu Transit 2022: कन्या राशि वालों की जन्म कुंडली में केतु तीसरे भाव से संचरण कर रहे हैं. जो इनके छोटे भाई- बहनों की परेशानी को बढ़ाने वाली है, इस राशि वालों को यात्रा में जाने का मौका मिल सकता है. जो इनकी उन्नति में कारगर साबित होगा. गुप्त शत्रुओं से सचेत रहने की आवश्यकता है, इनके कारण बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. निवेश के लिए समय अच्छा चल रहा है. इसी प्रकार से केतु के संचरण संबंधी जीवन में उतार चढ़ाव जानने के लिए आइए विस्तृत रूप से आपको बताते हैं-
- आपका स्वभाव और पुराने रिश्ते जो आपकी अच्छी बोलचाल के कारण बने हुए है और लोग आपसे जुड़े हुए हैं, अच्छे रिश्तों में बढ़ोत्तरी होगी. घर और ऑफिस में कम्युनिकेशन साधनों में वृद्धि होगी जो आपको अच्छा लाभ दिलाने वाली हो सकती है. संभवतः ये लाभ आर्थिक होगा. हो सकता है आर्थिक लाभ के साथ-साथ आपके यश में भी बढ़ोत्तरी हो.
- कन्या राशि वालों की कुंडली में केतु उनकी राशि से तीसरे भाव में हैं. यह संचरण आपके छोटे भाई-बहनों की परेशानियों में बढ़ोतरी करेगा. परंतु कन्या राशि के व्यक्ति के पराक्रम में वृद्धि होगी.
- वर्तमान समय में केतु अनुराधा नक्षत्र में है इनका इस नक्षत्र में संचरण कन्या राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाने वाला है. नौकरीपेशा लोग जो लोग टार्गेट बेस्ड काम करते हैं, वह समय पर अपने काम समाप्त करने में सक्षम होगें जिससे ऑफिस में उनका फीडबैक अच्छा होगा. ऑफिस में काम कर रहे सहयोगियों का पूरा साथ आपके इस अचीवमेंट में मदद करेगा. बॉस आपके काम से प्रसन्न होंगे.
- जरूरी काम से छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. आप जिस भी प्रयोजन से जाएंगे वह सफल होगा, और आपको संतुष्टि की प्राप्ति भी कराएगा. शिक्षा संबंधी हो या करियर संबंधी आपके छोटे भाई-बहनों को कुछ समस्याएं हो सकती हैं. उनके क्रियाकलापों पर आपको नजर रखनी चाहिए. हो सकता है यह समय उन्हें किसी गलत संगति की ओर लुभान्वित करे. इसलिए इसका ध्यान रखें. यदि उनका पढ़ाई से मन उचट रहा है. तो बैठकर उनकी काउंसलिंग करें और उन्हें अच्छे और बुरे का भेद बताए.
- व्यापार से संबंधित आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास सफलता दिलाने वाले हैं. जो भी काम हाथ में लेंगे. उस समय पर करके देने में सक्षम होंगे. यदि आप विद्यार्थी हैं तो पढ़ाई के प्रति आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास आपको सफलता दिलाने वाला होगा.
- आपके शत्रुओं में वृद्धि होने का यह समय है. केतु की वर्तमान समय का गोचर आपके शत्रुओं को सक्रिय करेगा. यह शत्रु किसी भी रूप में हो सकते हैं. परंतु शत्रु चाहे जैसे भी हो, जीत आपकी ही पक्की है.
- लंबे समय से जो लोग किसी के साथ प्रेम में है. उनका अब एक होने का समय आ गया है. यदि आप लोग एक-दूसरे को परिवार से मिलाने की सोच रहे हैं तो मिला सकते हैं अपार सफलता मिलेगी. और यदि आप विवाहित है तो जीवनसाथी के प्रति प्रेम और विश्वास में वृद्धि होगी.
- विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में और ज्ञान में वृद्धि करने का सही समय है. स्कूल हो, कॉलेज हो या प्रतियोगी परीक्षा, सभी क्षेत्रों में किए गए प्रयास आपको सफलता दिलाएंगे क्योंकि केतु इस राशि से जुड़े लोगों को सफलता दिलाने के मूड में है.
उपाय: अनाज का दान आपके लिए अति उत्तम फल देने वाला है अतः किसी जरूरतमंद को अनाज का दान करें.
Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)