Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि वाले बनाए रखें सोच में सकारात्मकता, कर्मक्षेत्र में लानी होगी कर्मठता, इससे लक्ष्य प्राप्ति में मिलेगी मदद
Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह (31 जनवरी 2022 से 6 फरवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि वाले इस सप्ताह धर्म-कर्म पर ध्यान देते हुए पूजा-पाठ करें. धार्मिक कार्यों में रूचि भगवान के प्रति बनी आस्था को और मजबूत करेगी. ज्ञानी और विद्याओं में कुशल व्यक्ति से भेेट होगी. जिनसे कुछ सीखने का मौका मिलेगा. सोच को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. इससे लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होगी और उन्नति के द्वार खोलने में मदद मिलेगी.
ज्ञान से लाभ लेना यानी खुद को अपडेट करना है. इससे आप एक अच्छी सोच वाले व्यक्ति के रूप में उभरेंगे. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा का ध्यान रखें. कोई भी ऐसा काम न करें जिससे समाज में आपकी छवि में डेंट लगे. खुद को तरासना होगा, इसके लिए पहले कमियों को ढ़ूंढ़े और फिर उन्हें ठीक करने का प्रयास करें.
कालसर्प योग स्ट्रगल के साथ दे सकता है नौकरी में उच्च पद, क्या आपकी कुंडली में काल सर्प योग तो नहीं
आर्थिक एवं करियर- सिंह राशि वाले आज ऑफिशियल कार्य को पूरा करने में सक्षम रहेंगे. ऑफिस में कुछ समय से जो काम पेंडिंग चल रहे थे. उन्हें इस दौरान पूरा किया जा सकता है. काम के वर्कलोड को तनाव की बजाय आनंद से करें. सहकर्मियों के कार्यों में हस्तक्षेप करने से बचे. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों को सम्मान प्राप्त होगा. कर्मक्षेत्र में कर्मठता को महत्व दें. इससे सभी काम पूरे होने में आसानी होगी और उत्तम फल भी मिलेंगें. प्रोफेशन को और आगे तक ले जाने का समय है. व्यापारियों का बकाया धन वापस मिल सकता है. व्यापारियों को आर्थिक पक्ष को लेकर परेशानी रहेगी. व्यापार में आर्थिक व्यय का सामना करना पड़ेगा, जो डिप्रेसन का कारण बन सकता है. इलेक्ट्रॉनिक सामान का व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. व्यापारी वर्ग कानूनी दांव-पेच से बचकर रहें, किसी भी कानूनी कागज में बिना पढ़े हस्ताक्षर न करें. आर्थिक रुप से कुछ मामला टाइट रहने वाला है. जिसके वजह से सेविंग से खर्च हो सकता है.
स्वास्थ्य- सिंह राशि वालों को इस सप्ताह दुर्घटना से सतर्क होकर रहना होगा. ऊंचाई से गिर कर चोट लगने की आशंका है. फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका है, इसलिए खान-पान में शुद्धता का विशेष ध्यान रखें. पुराने या सामान्य रोगों के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, इसलिए डॉक्टर के कहे अनुसार दवाइयों का सेवन करते रहें. इसमें बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें. रात में चिकनाई युक्त भोजन करने से बचें. इससे लीवर में समस्या हो सकती है. शारीरिक भारीपन सा महसूस होगा, जिसका मुख्य कारण बिगड़ी दिनचर्या है. इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है, इसलिए खाने में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए.
परिवार एवं समाज- परिचितों से मनमुटाव के कारण दूरियां बढ़ सकती हैं. जिसका मुख्य कारण काफी दिनों से संपर्क में न रहना भी हो सकता है. छोटे से प्रयास से घरेलू जीवन भी अच्छा हो सकता है. इसलिए प्रयास करें और परिवार को लोगों के बीच खुशियों का संचरण करें. मां के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. इसलिए उनका ध्यान रखने की आवश्यकता है. पारिवारिक गतिविधियों में आप व्यस्त दिखाई देंगे. सुख-सुविधाओं के प्रति रुझान कम रखें. अपने काम में फोकस बनाए रखें. यही आपके लिए अच्छे फल दिलाने वाला होगा. घर में सभी के साथ स्नेह बढ़ाएं. ऐसे काम करें जिससे परिवारजनों के बीच आपकी छवि और मान-सम्मान में वृद्धि हो.
यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियों का दिमाग पढ़ पाना होता है बहुत ही मुश्किल, अपनी ही धुन में रहती हैं मगन
Chanakya Niti: मनुष्य को कभी नहीं करने चाहिए ये काम, जीवन में मिलता है कष्ट