Leo Weekly Horoscope : सिंह राशि वालों की हो सकती है अच्छे लोगों से भेंट, आध्यात्मिक गतिविधियों में बढ़ेगी रुचि
Leo Weekly Horoscope : सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह (10 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Leo Weekly Horoscope : इस सप्ताह कर्म और धर्म का कांबिनेशन भाग्य में वृद्धि कराएगा, ऐसे में प्रभु पर भरोसा रखते हुए धार्मिक गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए. क्षणिक क्रोध का सामना करना होगा, तो वहीं दूसरी ओर आपका सकारात्मक व्यक्तित्व दूसरों से आपको अलग करेगा. सप्ताह मध्य में मानसिक रूप से खुद को हल्का और फुर्तीला महसूस करेंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए, क्योंकि वर्तमान में सफलता हाथ लग सकती है. सूर्य के उत्तरायण के बाद जहां एक ओर आध्यात्मिक चीजों में मन लगेगा तो वहीं दूसरी ओर अच्छे लोगों से भेंट भी होगी.
आर्थिक एवं करियर- व्यापार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहें हैं तो इस बार रुक जाएं, क्योंकि आर्थिक लॉस का समय है. पैतृक व्यापार में रुके हुए कार्य बन सकते हैं. कपड़ों के व्यापारियों को लाभ होगा तो वहीं, 15 जनवरी तक व्यापार को बढ़ाने के लिए दिमाग में नए आइडिया भी आएंगे जिसको आने वाले दिनों में भुना लेना चाहिए. ऑफिस में इधर की बातें उधर करने वालों से सजग रहें. सप्ताह के मध्य तक नौकरी से संबंधित शुभ सूचना प्राप्त होगी. कार्य में अच्छे प्रदर्शन के चलते मान-सम्मान प्राप्त होगा और बॉस से प्रशंसा भी मिलेगी, तो वहीं दूसरी ओर टीम वर्क में किया गया कार्य पूर्ण होगा.
Chanakya Niti : जो शत्रु दिखाई नहीं देते हैं उनसे ऐसे निपटना चाहिए, जानें चाणक्य नीति
स्वास्थ्य- सेहत को देखते हुए इस बार खान-पान व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें, अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है. यदि आपका वजन लगातार बढ़ रहा है तो इसको अनदेखा न करें क्योंकि बढ़ता वजन भी अब रोगों को न्यौता देने वाला है. इस राशि के बच्चों को बाहर के खाने व जंक फूड से दूर रखें. स्वास्थ्य को देखते हुए इस बार हाइजैनिक रहना आपके लिए अति महत्वपूर्ण है, तो वहीं दूसरी ओर महामारी के प्रति वर्तमान समय में अलर्ट रहने की आवश्यकता है मास्क आदि का प्रयोग करने में बिल्कुल भी लापरवाही न करें अन्यथा आप संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह परिवार के सभी लोगों की जरूरतों का ध्यान रखना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. संपर्कों से लाभ होगा, मित्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. घर में धार्मिक कार्यक्रम की रूपरेखा बन सकती है और पुराने रुके हुए कार्य भी संपन्न होते दिखाई देंगे. सप्ताह मध्य में रिश्तेदारों का आवागमन हो सकता है, साथ ही किसी मांगलिक कार्यक्रम में जाने का न्योता आए तो अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही जाना चाहिए. मकर संक्रांति के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को गेहूं का दान कर सकते है तथा उसके खाने-पीने की व्यवस्था भी कराना उत्तम रहेगा.
यह भी पढ़ें:
सिंह राशि वालों के दूर होंगे तनाव, बढ़ेगी कमाई पर सेहत का रखना होगा ध्यान
सूर्य तो प्राणियों का सदैव कल्याण करते हैं, सूर्य की उपासना मात्र से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है