Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि वाले अच्छा महसूस करने के लिए अपनों के साथ समय व्यतीत करें
Leo Weekly Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए ये सप्ताह (21 फरवरी से 27 फरवरी 2022 तक) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल.
Leo Weekly Horoscope: इस सप्ताह दिमाग को शांत रखना है, क्षणिक क्रोध अपनों से दूर कर सकता है. शुरुआती दिनों में आलस्य से भी बचकर रहना होगा. खुद को ऊर्जावान महसूस करने के लिए मनपसंद म्यूजिक आदि सुनना बेहतर परिणाम ला सकता है. सकारात्मक ऊर्जा को सही दिशा में प्रयोग करना होगा. मीठा बोला कहीं ऐसा न हो बातों ही बातों में आप किसी का दिल दुखा दें. सप्ताह मध्य में कुछ ऐसा प्लान बनाना होगा, जिससे खुद को भी अपडेट कर पाएं. यदि दूसरे के भरोसे कोई काम लेते हैं तो वह किन्हीं कारणों के चलते डिच कर सकता है. अपनों के बीच रहने से आप अच्छा महसूस करेंगे. किसी भी घटना पर इतना फोकस न करें, जो आपके वर्तमान को खराब कर दें.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह के शुरुआती दिनों में ऑफिशियल काम में स्थितियां सामान्य रहेगी, बहुत ज्यादा काम नहीं रहेगा लेकिन अपने दायित्व को निभाने में कोई कसर न छोड़े. महिला बॉस व सहकर्मी का आदर करना अनिवार्य है. वहीं मध्य में अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थिति नेटवर्क हाउस को एक्टिव कर रही है, ऐसे में नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए. मार्केटिंग सेल से संबंधित लोगों को मन मुताबिक टारगेट प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. पैतृक कारोबार में यदि विवाद चल रहा है तो उसे लेकर परेशान न हो सही समय और प्रभु की कृपा से समस्त विवाद स्वतः ही समाप्त हो जाएंगे.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह अगर सेहत की बात करे तो पाइल्स जैसी बीमारियों के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है, जो लोग इस समस्या से जूझ रहें हैं वह नियमित तौर पर योग और फाइबर युक्त भोजन अधिक करें. बहुत अधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन आपको परेशान कर सकते हैं. 24 तारीख के बाद महिलाओं को हार्मोन संबंधित दिक्कतों को लेकर सजग रहना चाहिए. थोड़ी सी भी परेशानी होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. पुराने रोगों के प्रति अलर्ट रहना चाहिए, वह इस बार पुनः सामने आ सकते हैं जिसका परिणाम भयानक रोग को जन्म देगा. छोटे बच्चों को इंफेक्शन से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह भाई-बहनों के साथ समय व्यतीत करना चाहिए. यदि अलग रहते हैं, तो फोन पर हाल-चाल अवश्य लेते रहें. एक बात ध्यान रहें खासकर बच्चों के सामने दूसरों की बुराई न करें, क्योंकि आपकी बातों का बच्चों के मनसपटल पर गहरा असर पड़ेगा. जीवनसाथी की उन्नति का समय चल रहा है, यदि वह सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो इस बार शुभ सूचना मिल सकती है. सप्ताह अंत में बड़े भाई से भी किन्हीं बातों को लेकर विवाद होने की आशंका है.बहन के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, यदि बहन का स्वास्थ्य पहले से खराब चल रहा है तो उनका विशेष ध्यान रखना होगा. सप्ताह अंत तक कुल से शोक समाचार मिलने की आशंका है.
यह भी पढ़ें: