Libra Weekly Horoscope : तुला राशि वालों को रहना होगा इस सप्ताह सहनशील, धन संबंधी कार्यों के लिए समय है शुभ
Libra Weekly Horoscope : तुला राशि वालों के लिए ये सप्ताह (24 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं तुला राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![Libra Weekly Horoscope : तुला राशि वालों को रहना होगा इस सप्ताह सहनशील, धन संबंधी कार्यों के लिए समय है शुभ Horoscope Libra sign people will have to be tolerant this week Know Weekly Horoscope Libra Weekly Horoscope : तुला राशि वालों को रहना होगा इस सप्ताह सहनशील, धन संबंधी कार्यों के लिए समय है शुभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/63a5141fab1942c5ea28cb8175c38bf0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Libra Weekly Horoscope : तुला राशि के व्यक्ति इस सप्ताह आकर्षक व्यक्तित्व और सहनशील दिखेंगे. किसी भी प्रकार की कोई भी विपरीत स्थिति होने पर भी आपके कदम नहीं डग मगाएंगे. वाद-विवाद जैसी परिस्थितियां यदि आपके आस-पास बनें तो इसमें पूरे संयम और सहनशीलता के साथ उसे निपटाना होगा. इस सप्ताह कला के क्षेत्रों में रूचि बढ़ती नजर आ रही है. आपके द्वारा किए गए कार्य लोगों के द्वारा सराहा जाएगा. खुद का ध्यान रखें और नकारात्मकता से बचें. मन में नकारात्मक विचारों को लाना मतलब खुद को हानि पहुंचाना है. ऐसी स्थिति यदि बने तो किसी वरिष्ठ से मार्गदर्शन लेना चाहिए. समय-समय पर दान पुण्य भी करते चलें.
आर्थिक एवं करियर- तुला राशि वालों को इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में सक्सेस मिल सकती है. ऑफिस और व्यापारी क्षेत्र में आपके द्वारा की गई मेहनत रंग लाएगी. जहां एक ओर करियर में सकारात्मकता बनी रहेगी, तो वहीं दूसरी ओर अच्छे और सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. सहकर्मियों के साथ संबंध सुधारने की कोशिश करें अन्यथा ऑफिस में छवि खराब हो सकती है और समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. बेकरी आइटमों के कारोबारियों को लाभ मिलेगा. किसी पार्टी या आयोजन में स्टॉल का ऑफर आ सकता है, जिससे और भी नए संपर्क बनेंगे. धन संबंधी मामलों में यह सप्ताह अत्यधिक शुभ रह सकता है.
स्वास्थ्य- तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याए पैदा कर सकता है. नशे से दूर रहने की जरूरी है अन्यथा किसी दुर्घटना या समस्या आपको परेशानी में डाल सकती है. कोई रोग आपको अपने कब्जे में ले सकता है. महिलाएं रोगों की वजह से चिंतित रहेंगी. कोई घातक रोग आपको घेर सकता है जो पूरे सप्ताह आपके जीवन को उथल-पुथल रखेगा. ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की नियमित जांच करवाएं और समय से अपनी दवाएं लेते रहे तो बीमारियां नियंत्रण में रहेंगी.
परिवार एवं समाज- परिवार और समाज की यदि बात करें तो सदस्यों की ओर से आपको इमोशनल सपोर्ट मिलेगा, जिससे डिसीजन मेकिंग और कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी. इस बार अधिक खर्चों से बचते हुए खरीदारी करनी होगी, बेकार चीजों को खरीदना मतलब पैसों को बर्बाद करना है. आप परिवारजनों के लिए एक प्रेरक साबित होंगे जिससे उनके ऊपर आने वाली कोई भी समस्या उन्हें छू भी नहीं पाएगी. इस आपा-धापी में कहीं ऐसा न हो कि आप परिवार के बड़ो को सम्मान देने में कमी करने लगें, इसलिए काम के साथ-साथ घर के बड़ों द्वारा दी गई सलाह अच्छे रिजल्ट दिलाएगी.
यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां जब बोलने पर आती हैं तो सामने वाले की बोलती कर देती हैं बंद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)