Libra Weekly Horoscope:  तुला राशि वालों का इस सप्ताह छोटी छोटी बात में मूड स्विंग हो सकता है, ऐसे में नकारात्मक सोच व बातों पर ध्यान न दें. मानसिक तौर पर अलर्ट  रहना होगा, अन्यथा कोई भी आपके भोलेपन का फायदा उठाने से पीछे नहीं हटेगा. काल्पनिक विचारों को महत्व न दें, इससे सिर्फ और सिर्फ आपके महत्वपूर्ण समय की बर्बादी ही होगी. गलत तथ्यों की सही पड़ताल सफलता के मार्ग पर ले जाएगी. अतः इसके लिए सजग और एक्टिव रहने की आवश्यकता है. ग्रहों की स्थितियां कार्यभार बढ़ा सकती है. सूझबूझ के साथ जिम्मेदारियों का निर्वाह करें. खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे. जिसे अपनी बुद्धिमत्ता से भुनाने की आवश्यकता है. सामाजिक नेटवर्क को मजबूत करना होगा, इससे मिलने वाला लाभ आपके लिए भविष्य में फायदेमंद साबित होगा.
 
आर्थिक एवं करियर- तुला राशि वालों को इस सप्ताह अपना अधिक समय ऑफिस में देना चाहिए. बॉस के दिए गए कार्य को प्रसन्नता के साथ  स्वीकारें. इससे खुशियों में बढ़ोतरी और मानसिक तनाव भी कम होगा. अधीनस्थों के साथ कंपटीशन रहेगा. लेकिन आपको अपने काम को करने के तरीके में विश्वास रखते हुए कार्यरत रहना चाहिए. तेजी से खुद को अपडेट करना होगा. यह आपको अच्छे फल देगा. ऑफिस में प्रोफेशनल तरीके से कार्य करें. व्यापारियों का कोई मुकदमा चल रहा है तो राहत मिलने की उम्मीद है. केस का परिणाम आपके पक्ष में आ सकता है. खुदरा व्यापारी लाभ कमा पाएंगे. व्यापारी वर्ग विवादों से दूरी बनाकर चलें,  ग्राहकों के सामने आपका फीडबैक खराब होने की आशंका है. बिजनेस से जुड़े लोगों को उधार पर बड़े सौदे करने पड़ सकता है. व्यापार की गति को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं.
 
स्वास्थ्य- सेहत में आंखों से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें. छोटी समस्या को भी अनदेखा न करें. लम्बे समय से यदि आप किसी रोग को अनदेखा कर रहें हैं तो इस बार उसका इलाज अनिवार्य है, नहीं तो और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा. भारी सामान न उठाएं, कमर में दिक्कत हो सकती है. माइग्रेन के रोगी नियमित तौर पर दवाई और इससे संबंधित उपचार करते रहें. महामारी अभी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुई है ऐसे में आपको अलर्ट रहते हुए नियमों का कठोरता के साथ पालन करना होगा. रक्त चाप के रोगी सावधान रहें. किसी भी प्रकार का तनाव आपके लिए घातक साबित हो सकता है. अतः किसी भी बात पर अधिक गहराई से सोचने की आवश्यकता नहीं है.
परिवार एवं समाज-  तुला राशि वालों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि यदि जीवनसाथी का क्रोध बढ़ रहा हो तो धैर्य रखने की सलाह दें. पारिवारिक माहौल आनंदमय रहने वाला है, जिसके लिए आपके द्वारा किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी.  बेवजह घर से बाहर न निकले, साथ ही पिता के अनुशासन को बंधन समझना गलत होगा. युवा वर्ग यदि किसी टूर पर जाने का प्लान कर रहें हैं, तो माता-पिता की अनुमति अवश्य लें. घर की शांति और उन्नति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना भी उत्तम रहेगा. सप्ताह के अंत तक घर में आपसी टकराव हो सकता है, जिसको शांति से सुलझाने में ही समझदारी है. बिगड़े संबंधों को सुधारने का प्रयास करें.


Astrology : क्रोध पर काबू नहीं कर पाते हैं जिनकी होती है 'राशि', इस आदत के कारण उठानी पड़ती हैं बड़ी परेशानियां


Shani Dev : शनि नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं, शनि देव अब 2023 तक 'धनिष्ठा' नक्षत्र में करेंगे गोचर