मासिक राशिफल: कर्क राशि के जातक चुनौतियों का डट कर करें सामना, जानें- क्या कहती है आपकी राशि
तुला राशि के लोग ईमानदारी से करें कार्यवृश्चिक राशि के लोग इस माह से करें धन संचय की शुरुआत
मेष- इस माह आपको कोई भी कार्य बिना प्लानिंग के नहीं करने चाहिए क्योंकि बिना प्लान कार्य का अच्छा रिजल्ट मिलने में संदेह है इसलिए बेहतर होगा की सारे कार्य की लिस्ट तैयार कर लें. वहीं दूसरी ओर आपको मानसिक रूप से बहुत एक्टिव भी रहना होगा. जिन लोगों की करियर से रिलेटेड कोई दिक्कत चल रही है तो माह के अंतिम सप्ताह में कुछ ठीक हो जाएगा. जो लोग व्यापार करते है उनको अपने कर्मचारियों के प्रति अच्छा व्यवहार रखना होगा. उपहार या गिफ्ट भी दे सकते हैं, जिससे उनकी शुभकामनाएं मिलेंगी जो आपके लिए लाभप्रद साबित होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखे तो वैसे तो सामान्य है बस अपने बैठने के तरीके पर ध्यान रखना है पीठ दर्द व कमर दर्द हो सकता है. घर में मां के स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा. कोई समस्या है तो डॉक्टर से भी दिखाते रहिए.
वृष- इस माह आपको यात्रा करने के लिए तैयार रहना होगा. यदि कई समय से धार्मिक यात्रा का प्लान कर रहें थे तो अब उसको पूरा करना चाहिए. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को ऑफिस की तरफ से यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, या फिर ऑफिशियल कार्य के चलते टूर पर जाना पड़ सकता है. यदि कार्य के ही सिलसिले में यात्रा करनी पड़े तो आनाकानी नहीं करना चाहिए. व्यापारियों को 15 तारीख तक अपने सभी सरकारी पेंडिंग कार्यों को पूरा कर लेना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित व्यापार करने वालों को इस माह के आखिर में काफी अच्छे मुनाफे हाथ लगेगें. सेहत में अपने खान-पान का ध्यान रखना होगा. हो सके तो पोषक तत्व वाले ही खाद्य-पदार्थ का सेवन करें. महिलाओं के लिए माह अत्यधिक कार्य से भरा है पारिवारिक विवाद पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देना है और सभी के साथ प्रेम-पूर्ण व्यवहार करना होगा.
मिथुन- इस माह किसी प्रकार के निवेश से संबंधित प्लानिंग आपको स्टार्ट कर देनी चाहिए बड़े निवेशों के लिए माह उपयुक्त है. आपको काफी एक्टिव रहना होगा साथ ही अपने करियर पर विशेष निगाह बना कर रखनी होगी. जो लोग व्यापार करते है उनको अपने व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए वहीं दूसरी ओर जो व्यापारियों को सरकारी एजेंसी से किसी प्रकार की नोटिस आ चुकी है उसको इस इस माह समाप्त कर लें, अन्यथा तनाव के कारण व्यापार पर फोकस नहीं कर पाएंगे. हेल्थ की बात करें तो बालों से संबंधित कोई दिक्कत या हेयर फॉल हो सकता है. तो अपने खान-पान पर ध्यान दें अगर ज्यादा समस्या हो तो डॉक्टर से तुरंत सम्पर्क करें. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. संतान के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करना चाहिए.
कर्क- इस माह आपको चुनौतियों के प्रति एक्टिव रहना होगा और सभी प्रकार की चुनौतियों का डट कर सामना भी करना है. बेवजह की बातों से जीवनसाथी व मित्रों से विवाद हो सकता है. वहीं दूसरी ओर छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ जाएगा की बात आपके कार्य को डिस्टर्ब कर दें, ऑफिस में इस बात पर विशेष ध्यान दें. बिजनेस से जुड़े लोगों का आर्थिक तंगी को लेकर मन थोड़ा परेशान हो सकता है. अचानक बड़े खर्च भी करने पड़ेगें. ग्रहों कि स्थितियों को देखकर आपको सलाह दी जाती है कि फिट रहने पर ध्यान देना है क्योंकि आलस्य आपको रोग दे सकता है. थोड़ा सिर दर्द भी बने रहने की आशंका है. घर की सुख-शांति के लिए देवी उपासना करना लाभकारी रहेगा.
सिंह- इस माह अपने नेटवर्क को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. जिसके लिए खासतौर पर मित्रों व रिश्तेदारों से संपर्क साधना होगा. आर्थिक स्थिति पॉजिटिव रहेगी अचानक कहीं से धन प्राप्ति के योग बनेगें. ऑफिस में कार्य कर रहें लोगों को इस माह अवकाश कम से कम लेना चाहिए अपने काम पर अधिक ध्यान केन्द्रित करके रखना होगा. व्यापार की बात करें तो व्यापारियों को बड़ी डील मिलने की उम्मीद है. विद्यार्थियों को अपने मित्रों के साथ पढ़ाई करनी चाहिए. भ्रम की स्थिति में सिनियर से अवश्य सलाह ले लेनी चाहिए. अचानक स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है. नसों से संबंधित चीजों के लिए अलर्ट रहना होगा. माता –पिता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी, साथ ही उन्हे चोट-चपेट के प्रति सजग रहने की सलाह दें. जीवनसाथी के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें.
कन्या- यह माह संघर्ष पूर्ण रहेगा आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि कहने मात्र से कार्य नहीं बनने वाला. लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मेहनत ही एक मात्र उपाय है.ऑफिस में आपके उच्चाधिकारी से आपको सहायता मिल सकती है वहीं दूसरी ओर जो रिटायर हो चुके है उनकी सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है. जो लोग व्यापार करते है उनको किसी बड़े क्लाईंट से मदद मिलने की उम्मीद है. कोई बड़ी डील भी क्लोज हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग अपने समय को बिल्कुल भी बर्बाद न करें अपनी पढ़ाई में एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा तभी सफलता तक पहुंच पाएंगे. हेल्थ की बात करें तो माह के अंत तक हृदय में कोई भी भार न रखें. हृदय रोगी अपने खान-पान को लेकर परहेज करें. पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी. घर संबंधित कोई वस्तु खरीदने या बदलने की सोच रहें हैं तो बदल सकते हैं.
तुला- इस माह सभी आयामों में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करना होगा. पुराना लिया गया ऋण भी चुकाने का समय आ गया है, वहीं दूसरी ओर किसी प्रकार का लोन लेने से बचना चाहिए. जो लोग टेलिकम्यूनिकेशन से संबंधित जॉब करते हैं उनके लिए यह माह काफी अच्छा रहेगा. टार्गेट पूरे होने की पूर्ण संभावना है. लोहें से संबंधित व्यापार करने वालों को लाभ होगा. जो लोग थोक का व्यापार शुरू करना चाहते हैं उनको कागजी कार्यवाही ठीक से कर लेनी चाहिए. हेल्थ की बात करें तो इस माह दिमाग ठंडा रखना होगा. चेस्ट में जलन की समस्या को लेकर भी परेशान होना पड़ सकता है. जो महिलाएं गर्भवती है उनको अधिक सजगता के साथ रहना होगा.संतान के पढ़ाई को लेकर आपको ध्यान देना होगा. नवरात्रों में कन्या भोज अवश्य कराएं.
वृश्चिक- यह माह आपको धन के संचय की शुरुआत कर देनी चाहिए. अपनी वाणी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, हो सकता है दूसरों के भले के लिए ही बोली हुई बात आप कुछ कटुता से बोल जाएं, जिससे सामने वाला नाराज हो जाएं. ऑफिस में बॉस का सपोर्ट पूरा मिलेगा साथ ही कार्य को पूर्ण करने में आपके सहयोगी भी आपका साथ देंगे. व्यापार की बात करें तो व्यापारियों को अपने सामान का अच्छा मुनाफा मिलेगा . स्वास्थ्य में कब्ज से संबंधित समस्या हो सकती है इस माह कोशिश करिए की बाहर का भोजन कम से कम करें. पानी अधिक मात्रा में पिएं. विद्यार्थियों को केवल पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करके रखना होगा छुट्टियों से पहले होम-वर्क को अधिक से अधिक समाप्त करें. पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी पिता को आर्थिक रूप से लाभ मिलने की संभावना दिखाई दे रही है.
धनु- इस माह मानसिक स्थितियों पर ध्यान रखना है क्योंकि मूड कुछ स्विंग होता दिखाई देगा. वहीं दूसरी ओर माह के 18 तक अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. ऑफिस की बात करें तो जिन लोगों का हाल-ही में प्रमोशन हुआ है उनको अपनी प्रबंधन क्षमता को बढ़ाना होगा. कार्य में तेजी आपको बनाएं रखनी है क्योंकि इस ओर ग्रहों का भी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. व्यापारी वर्ग के लिए यह माह लाभ देने वाला है साथ ही आपके ग्राहक आपसे प्रसन्न रहेंगे, जिन लोगों ने नया व्यापार शुरू किया है उनको जिम्मेदारीयां ज्यादा और लाभ कुछ कम मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए माह सामान्य है. सेहत में बिजली व धारदार चीजों से बच कर रहना होगा, क्योंकि ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव चोट पहुंचा सकता है. पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं पर काम का अधिक भार रहने वाला है.
मकर- इस माह अपनी समझदारी का परिचय देना है साथ ही अहम् के टकराव से बच कर रहें. एक जिम्मेदार और सौम्य व्यक्ति की छवि बनानी है. यदि कोई कोर्स आदि करना के विचार कर रहें हैं तो कर सकते हैं इसके लिए समय उपयुक्त चल रहा है. ऑफिस में अगर आपकी महिला बॉस है तो वह आपके कार्य से प्रसन्न होकर आपका प्रमोशन या आपकी सैलरी बढ़ा सकती है, वहीं दूसरी ओर महिला सहयोगियों का सम्मान करें क्योंकि उनकी शुभकामनाएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी. कास्मेटिक का व्यापार करने वालों को लाभ होगा और यदि व्यापार को अपडेट करना चाहते हैं तो भी समय उपयुक्त चल रहा है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. घर में किसी बुजुर्ग महिला का अतिथि के रूप में आगमन हो सकता है. आदर सत्कार में आपको कोई कमी नहीं रखनी चाहिए.
कुम्भ- इस माह कार्य से संबंधित तनाव लेने से बेहतर होगा की अपने कार्य पर ध्यान केन्द्रित करें. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को बॉस के साथ किसी यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हो तो अवश्य जाना चाहिए क्योंकि यह यात्रा आपके करियर में लाभ दिलाने वाली होगी. व्यापार की बात करें तो व्यापारियों का अपने कार्य के प्रति काफी दिमाग एक्टिव रहेगा लेकिन एक विशेष बात पर ध्यान रखना है कि किसी अनजाने व्यक्ति के कहने पर बड़े निवेश नहीं करना चाहिए. शिक्षा से संबंधित व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावना है. विद्यार्थी वर्ग जो भी याद करेंगे उन्हें जल्दी याद हो जाएगा इसलिए अपने पढ़ाई पर ध्यान दें. कंपटीशन की तैयारी कर रहें लोगों को इस माह अच्छे से तैयारी करना चाहिए. सेहत में वह लोग अधिक सचेत हो जाएं तो नशे का सेवन करते हैं. बड़े भाईयों से संबंध अच्छे बनाकर रखने होगें.
मीन- इस माह कर्म ही पूजा है इस सिद्धांत पर कार्य करना होगा इसलिए अपना सारा ध्यान ऑफिस के कार्यों में बना कर रखना होगा. हो सकता है कि अवकाश के दिन भी आपको घर से ही काम करना पड़े. यदि आप रिक्वरी का कार्य करते हैं तो इस माह की 20 तारीख तक अपने कार्य में तेजी रखनी होगी, टार्गेट पूरे होने की पूर्ण संभावना है. दवा से संबंधित कारोबार करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा लेकिन जो लोग आयुर्वेद से संबंधित दवाईयों का कारोबार करते हैं उनके लिए पूरा माह मुनाफे से भरा रहने वाला है. व्यापारियों को छोटी-छोटी यात्राएं करनी पड़ी सकती है. विद्यार्थियों को अपने पढ़ाई में फोकस करना है. स्वास्थ्य की दृष्टि से पीठ और चेस्ट दोनों का विशेष ध्यान दें. परिवार में विवादों के चलते आप परेशान होते नजर आएंगे लेकिन आपको इन विवादों में फंसने से बचना चाहिए.