Mercury Transit : मेष, मकर और मीन वालों की बढ़ेगी कमाई करनी होगी प्लानिंग, जानिए बाकी राशियों के लिए कैसा रहेगा यह परिवर्तन
Mercury Transit 2021 : बुध परम मित्र शनि देव के घर मकर राशि में 29 दिसंबर 2021 को पदार्पण करने जा रहें हैं. जोकि 6 मार्च तक रहेंगे. इस परिवर्तन का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा इसको जानते हैं-
Mercury Transit 2021 : बुध ग्रह गुरु की राशि धनु को छोड़ कर मित्र शनि की राशि में जाने पर किस तरीके का फल सभी राशियों को मिलेगा. ग्रहों के राजकुमार बुध नैसर्गिक रूप से शुभ ग्रह हैं. यह व्यक्ति के अंदर अपने स्वभाव के अनुसार हर्ष, विनोद एवं बुद्धिमत्ता को बढ़ाते हैं. इसके अतिरिक्त भी कुछ राशियों के लिए यह बहुत सकारात्मक और कुछ के लिए नकारात्मक फल देते हैं. लग्न के अनुसार समझना अधिक उचित होगा एवं राशि के अनुसार आंशिक प्रभाव दिखाई देगा.
मेष: सुख-सुविधाओं में होगी वृद्धि
मेष लग्न वालों के लिए उनकी प्रतिभा और प्रतियोगिता को कंट्रोल करने वाले ग्रह बुध करियर को लेकर बड़ी प्लानिंग कराएंगे. कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा को पूरी क्षमता से दिखाने का समय शुरू होने वाला है. कार्यक्षेत्र में चल रही समस्याओं में कमी आएगी, ऑफिस में प्रमोशन होने की संभावना है. सुख-साधनों में वृद्धि का समय रहेगा व्यापार में वृद्धि होगी. परिवार के साथ किसी समारोह में इकट्ठें होंगे यदि कोई मुकदमा चल रहा है तो इससे संबंधित मामले में सफलता मिलने की पूरी संभावना है.
वृष: काम करें प्लानिंग से समय न करें बर्बाद
करियर चमकाने के लिए बुद्धि का प्रयोग करना होगा. काम अच्छे से हो इसकी भी प्लानिंग करनी चाहिए. ऊर्जा स्तर में भी बढ़ोतरी होगी. परिजनों के साथ तालमेल में समस्या आएगी. धन का संरक्षण या निवेश करना चाहते हैं तो उसमें समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत अच्छा है, जिससे परीक्षा में भी परिणाम अच्छे आएंगे. कर्मक्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं, आपके द्वारा लिया गया निर्णय आने वाले समय में फलदायी साबित होंगे.
Eclipse : 2022 में कब- कब लग रहा है 'सूर्य ग्रहण' और 'चंद्र ग्रहण' यहां देखें पूरी लिस्ट
मिथुन : बड़ों का आर्शीवाद होगा लाभकारी
मिथुन लग्न के व्यक्तियों को बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद से लाभ भी मिलेगा. ऑफिस हो या घर अपने बड़ों का भूल से भी निरादर नहीं करना चाहिए. मन में कुछ नकारात्मक यदि आए तो बड़ो का साथ और उनका आशीर्वाद ऊर्जा प्रदान करेगा. रिसर्च से संबंधित काम करने वालों के लिए यह बुध का परिवर्तन लाभकारी है. धन की स्थिति अच्छी होगी, सेविंग होगी. प्लानिंग करके इन्वेस्टमेंट करना आपको लाभ दिलाने वाला होगा. सुख-सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा.
कर्क : यात्रा के बनेंगे संयोग
कर्क लग्न वालों को बहुत एक्टिव रहना होगा, दरअसल उनकी तेजी ही उनको लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी. यात्राओं से लाभ होगा यदि ऑफिस कार्य के लिए छोटी-छोटी यात्राओं का अवसर प्राप्त हो तो उससे लाभ लेना चाहिए. जितना अधिक लोगों के साथ मिलेंगे उतना ही आपका नेटवर्क बनेगा. दूर रहने वाले मित्रों से भी मुलाकात होगी. व्यापारियों को पार्टनरशिप मजबूत रखनी होगी. धन को लेकर आपसी तालमेल बिगड़ सकता है. जीवन साथी के साथ संबंधों पर भी विशेष ध्यान रखना होगा. विवाह से संबंधित योग बनेगे, आविवाहितों के रिश्ते की बात पक्की हो सकती है.
सिंहः अधिक लोन लेने से बचना होगा
सिंह लग्न वालों के लिए बुध का परिवर्तन धन और तन को लेकर सचेत रहने वाला होगा. जल्दबाजी में धन का निवेश गलत जगह होने की आशंका है. कोई आपको बहुत लुभावनी स्कीम बताकर गलत जगह धन निवेशित करा सकता है, इसलिए वरिष्ठ लोगों की सलाह अवश्य लेनी चाहिए. बहुत अधिक लोन लेने से बचना चाहिए विशेष कर सुख सुविधा संबंधित वस्तुओं के भोग के लिए लोन न लें. स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहना होगा. पित्त से संबंधित दिक्कतें हो सकती है. एसिडिटी को लेकर बहुत सचेत रहें. जिन लोगों के पेट में अल्सर जैसी दिक्कतें हैं उनकी समस्याएं बढ़ सकती है. बहन के साथ संबंध मधुर रखें, समय-समय पर उपहार देना चाहिए.
कन्याः चुनौतियों का डट कर करना होगा सामना
कन्या लग्न वालों को हर तरीके की चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने की शक्ति प्राप्त होगी. किसी भी समस्या से मुंह नहीं मोड़ना है, बल्कि उसका डटकर सामना करना होगा. शिक्षा के लिए समय अच्छा है, जो विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं उन्हें पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इस समय की गई मेहनत ही विजय दायिनी होगी. संतान की ओर से माता-पिता को लाभ होगा. धन को लेकर स्थिति अच्छी रहेगी, यदि किसी को उधार धन दिया है तो उनसे धन प्राप्त हो सकता है. बड़े भाई-बहनों और मित्रों का सहयोग मिलेगा.
तुलाः घर की रूप सज्जा में देना होगा ध्यान
तुला लग्न वालों के लिये बुध ग्रह का परिवर्तन सुख सुविधाओं में वृद्धि दिलाने वाला होगा. बात सुख-सुविधा की हो तो सबसे बड़ा सुख घर है. अपने घर में बहुत दिनों से कोई काम कराना चाहते हैं, किसी प्रकार का इंटीरियर कराने की प्लानिंग चल रही है तो यह समय उचित हैं. यह बुध आपको नए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा. जो लोग नौकरी में हैं, उन्हें अच्छी नौकरी का ऑफर मिलेगा वहीं जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनको नौकरी प्राप्त होगी. व्यापारी वर्ग को भी नए व्यापार या पार्टनर के जुड़ने से लाभ होगा. सुखों में वृद्धि होगी, माता पक्ष और ससुराल पक्ष से लाभ मिलेगा. पहले से चल रही परेशानियों में कमी आएगी. परिश्रम करते हुए बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें.
वृश्चिकः छोटे भाई बहन के कष्टों को करें दूर
वृश्चिक लग्न वालों को अधिक मेहनत करना होगा लेकिन परेशान न हो क्योंकि इसका लाभ भी आपको अवश्य प्राप्त होगा. पैतृक विवाद चल रहा है तो उसमें समझौते की ओर बढ़ना ज्यादा अच्छा रहेगा. बड़े भाई के ज्ञान में वृद्धि होगी यदि वह कोई कोर्स आदि करने का विचार उन्हें इस समय कर लेना चाहिए. एनर्जी लेवल बूस्ट होगा. बड़े-बुजुर्गों को प्रसन्न रखें क्योंकि उनसे मिलने वाला आशीर्वाद कवज की तरह कार्य करेगा. छोटे भाई-बहनों का प्रेम मिलेगा, साथ ही सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. आय में लगातार वृद्धि दिखाई देगी.
धनुः व्यवहार सौम्यता लाने से होगा लाभ
धनु लग्न वालों के लिए स्वयं को अपडेट करना का समय आ गया है. वाणी और व्यवहार से अधिक लाभ होगा. यदि वाणी में कठोरता हो या कटु सत्य बोलने की आदत हो तो उसमें कुछ बदलाव करते हुए सौम्यता और मिठास लाने से लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में लाभ एवं उन्नति मिलेगी. बड़ों का आर्शीवाद प्राप्त होगा. परिजनों के साथ प्रेम में बढ़ोतरी होगी. जीवनसाथी के साथ छोटी-छोटी बातों में टकराव बढ़ेगा इसलिए संबंधों को बचा कर चलना चाहिए.
December 2021 : साल की आखिरी 'एकादशी' की जानें डेट, टाइम और व्रत की विधि
मकर: पार्टनर के साथ रिश्ते होंगे मजबूत
मकर लग्न वालों के भीतर नए-नए विचारों का प्रादुर्भाव होगा. प्लानिंग जबरदस्त रहेगी जिससे ऑफिस में आपकी तारीफ होगी. कार्य की प्लानिंग अच्छे परिणाम दे सकती है. आईटी, कमीशन एजेंट और कॉमर्स क्षेत्र से जुड़े लोगों को बड़े अवसर मिलेगे. आपकी तीव्र बुद्धि लाभ दिलाने वाली है. फैशन, कॉस्मेटिक और स्पोर्ट से संबंधित व्यापार में वृद्धि होगी. सौन्दर्य प्रसाधन का लाभ लेने का समय चल रहा है, जिन्हेंने बहुत दिनों से ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं लिया है उन्हें अब करा लेना चाहिए. विवाहित जीवन में पहले से जो समस्याएं चल रही थी उनमें कमी आएगी.
कुंभ: व्यापार में मिलेगी सफलता
कुम्भ लग्न वालों के लिए समय एक अच्छा राजयोग बनाएगा. आपका पुराना डाटा बहुत उपयोगी साबित होगा. आर्काइव में रखा डाटा लाभ देगा. आप भूमि या मकान बेचना चाहते हैं तो समय उपयुक्त है, इसमें अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा. आपकी पदोन्नति में अचानक से वृद्धि हो सकती है. व्यापार में सफलता के मार्ग बनते नजर आ रहें हैं. यदि स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्या चल ही है तो उसमें सुधार होने की संभावना है. विद्यार्थियों को अनुकूल परिणामों की प्राप्ति के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, अधिक परिश्रम लाभकारी सिद्ध होगा. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी.
मीन : संबंध में आएगी मजबूती
मित्रों और बड़े भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा, उनसे मिलने वाले प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी. इनकम में वृद्धि होगी, चाहे आप व्यापार करते हो या रोजगार. छात्रों के लिए भी रास्ते आसान होंगे, वह आसानी से शिक्षा ग्रहण करने में समर्थ होगे. कार्यक्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए यह समय अच्छा है. पारिवारिक संबंधों में मजबूत होंगे. मीन लग्न के व्यक्ति अपने काम में बिजी होने के कारण और चीजों में समय नहीं दे पाएंगे जिसके कारण सुख-सुविधाओं का उपयोग नहीं ले पाएंगे. जीवनसाथी को करियर में सफलता मिलेगी, प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावना है.
आर्थिक मामलों में मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक आर्थिक राशिफल
आर्थिक मामलों में वृष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक आर्थिक राशिफल