(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aquarius Monthly Horoscope: कुंभ राशि वाले न करें ये काम, जानें नवंबर माह का मासिक राशिफल
Aquarius Monthly Horoscope November 2022: कुंभ राशि का मासिक राशिफल (Masik Rashifal November 2022) क्या कहता है? पं. सुरेश श्रीमाली से आइए जानते हैं, नवंबर का राशिफल.
Aquarius Monthly Horoscope, Masik Rashifal November 2022, Kumbh Rashi: कुंभ राशि में 7, 8, 26, 27 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे नए बिजनेस आइडिया और तकनीक को अपना कर अपनी आय को इस महीने आप बढ़ा सकते हैं. 13 नवंबर से मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से छोटे बिजनेस (Small Business) करने वालों के लिए महीना अनुकूल है, लाभ मिल सकेगा.
राहु की पाचवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनेस को ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Marketing) से और निखारने की कवायद रंग ला सकती है. 14,15,16, 24, 25 नवंबर को चन्द्रमा का द्वितीय भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, अपने बिजनेस में किसी भी तरह के निवेश से पहले जानकार की सलाह से लाभ में रहेंगे.
कुंभ राशि- जॉब, करियर
5, 6, 14,15,16 नवंबर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे अच्छी जगह पर जॉब प्राप्त होने से जॉब की तलाश करने वालों को उम्मीद से बेहतर परिणाम मिलेंगे. 12 नवंबर तक नवम भाव में व 16 नवंबर से दशम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे जॉब को लेकर संतुष्टि का भाव बना रहेगा. 7, 8, 12,13 नवंबर को चन्द्रमा का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे काम उतना ही लें जितना आसानी से और अच्छे से कर सकें क्योंकि वर्कलोड आपको मानसिक तनाव दे सकता है. 13 नवंबर से मंगल की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से इस महीने अपने काम को आप भरपूर आनंद भी करेंगे.
कुंभ राशि- लव रिलेशनशिप
1,2, 5, 6, 28, 29 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे अगर आप किसी को प्रपोज प्रपोज (Propose) करना चाहते हैं तो नवंबर का महीना अनुकूल नहीं रहेगा. 7, 8, 26,27 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. 10 नवंबर तक नवम भाव में व 13 नवंबर से दशम भाव से बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे लव पार्टनर के साथ आप यादगार पल बिताएंगे.
कुंभ राशि- शिक्षा
3, 4, 21, 22, 23, 30 नवंबर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे आप अपनी आदतों से जुड़ी या अपने विषय से जुड़े वीडियो यूट्यूब (Youtube) फेसबुक (Facebook) इंस्टग्राम (Instagram) पर अपलोड Upload कर सकते हैं. शिक्षा कारक गुरू का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा, जिससे जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी में व्यस्त हैं, उनसे सफलता और खुशी दूर नहीं है. केतु की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से छात्रों को अपनी प्रतिभा की बदौलत अच्छी सफलता मिल सकती है.
कुंभ राशि- सेहत, ट्रैवल
3, 4, 7, 8, 30 नवंबर को चन्द्रमा का अष्टम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा. जिससे वाहन, खासकर चार पहिया (Four Wheeler) चलाते समय सावधानी और सतर्कता बरतना आपके हित में रहेगा. 3, 4, 26, 27, 30 नवंबर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे घर में बड़ों को जोड़ो में दर्द या आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है.
कुंभ राशि - उपाय
2 नवंबर आंवला नवमी पर- अगर आपके बच्चे की स्मरण शक्ति कमजोर है और उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है, तो पीपल के तीन पत्ते लेकर उस पर रोली से ‘श्री’ लिखकर भगवान विष्णु के मन्दिर में चढ़ा दें. साथ ही उन्हें दही शक्कर का भोग लगाएं.
4 नवंबर देवप्रबोधिनी एकादशी पर- आपके जीवन में किसी प्रकार का संकट न आये, आपका जीवन बिना किसी रूकावट के चलता रहे, इसके लिए शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे घी का एक दीपक जलाएं. संभव हो तो गाय के घी का दीपक जलाएं और तुलसी के पौधे को प्रणाम करते हुए अपने अच्छे जीवन के लिये प्रार्थना करें.
6 नवंबर वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप जीवनसाथी के साथ अपने संबंधों में प्रेम और शांति बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको दूध में थोड़ा-सा केसर और कुछ फूल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाने चाहिए. साथ ही शिव जी के ‘ऊँ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जप करना चाहिए.
16 नवंबर श्री काल भैरवाष्टमी पर- अगर आपके परिवार का कोई सदस्य बुरी शक्तियों के प्रभाव से परेशान है या उसे किसी प्रकार का भय बना रहता है, तो आपको भैरव जी का ध्यान करते हुए “ऊँ हृीं बटुकाय आपद् उद्धारणाय कुरू कुरु बटुकाय हृीं.“ उनके इस मंत्र का 108 बार जप करें.
November Horoscope 2022: मेष, वृष, मिथुन समेत सभी राशियों का जानें मासिक राशिफल