November Horoscope 2022: मेष, वृष, मिथुन समेत सभी राशियों का जानें मासिक राशिफल
Monthly Horoscope November 2022, Horoscope October 2022: नवंबर का महीना आपके लिए कैसा रहेगा? आइए जानते हैं मासिक राशिफल (Masik Rashifal).
Horoscope November 2022, Masik Rashifal, Monthly Horoscope 2022: नवंबर का महीना मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि समेत सभी राशि वालों के लिए विशेष होने जा रहा है. इस महीने ग्रहों की चाल कुछ राशि वालों के लिए हानि लेकर भी आ रही है. इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है. सभी का जानते हैं मासिक राशिफल (Monthly Horoscope November 2022)-
मेष राशि (Aries)
यह महीना मेष राशि के जातकों को करियर में उतार-चढ़ाव दिखाएगा. आपका मन काम में कम लगेगा, जिससे नौकरी में उतार-चढ़ाव रहेंगे. व्यापार में सब कुछ अच्छा चलते हुए भी किसी बात की कमी महसूस होगी. बिजनेस पार्टनर से झगड़ा हो सकता है. शादीशुदा जीवन में तनाव बढ़ने से दांपत्य जीवन थोड़ा परेशानियों में रहेगा. धार्मिक कामों पर बहुत ज्यादा खर्च करेंगे. किसी धर्म स्थल पर दर्शन करने जाएंगे. दूसरा और चौथा सप्ताह सफलता देगा और आप अपने दम पर कुछ नया हासिल करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे. इसके लिए कुछ दोस्तों का सहयोग भी लेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)
यह महीना आपके लिए भाग्य परिवर्तनकारी साबित होगा. आपको भाग्य का पूरा सपोर्ट मिलेगा. इसी कारण से आपके रुके हुए काम भी बनने लगेंगे. जिन - जिन कामों को आपने करने के बारे में पहले सोचा हुआ था और किसी कारण से रुक गए थे, उनको आप दोबारा शुरू कर पाएंगे. आपकी इनकम भी बढ़ेगी लेकिन फिजूलखर्ची भी बहुत ज्यादा होगी. किसी शारीरिक समस्या की चपेट में आ सकते हैं. बैंक लोन मिलने की आस जगेगी. सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों को महीने की शुरुआत में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ेगा लेकिन धीरे-धीरे स्थितियां आपको अपनी और मोड़ती हुई चली जाएंगी. व्यापार हो या नौकरी, दोनों ही क्षेत्रों में आप का प्रदर्शन लाजवाब रहेगा, जिसकी बदौलत आप बहुत कुछ हासिल कर पाएंगे. आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और आपकी डेली इनकम भी बढ़िया रहेगी. किसी तरह की सट्टेबाजी में लगने से पूर्व सौ बार सोच लें. गुस्सा करने से चीजें बिगड़ती हैं समझती नहीं. इसका ध्यान रखेंगे तो सफल रहेंगे. पेट में दर्द या पेट से संबंधित समस्या हो सकती है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहेगा. आप और आपके जीवन साथी दोनों जीवन की गंभीरता को समझेंगे और अपने रिश्ते को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे. पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा जिसका असर आपके रिश्ते पर भी पड़ेगा लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. महीने का शुरुआती सप्ताह लव लाइफ के लिए अच्छा रिजल्ट लेकर आएगा. नौकरी में आप बहुत चतुराई से काम लेंगे और सफल होंगे. बेवजह के खर्चे परेशानी बढ़ा सकते हैं. किसी तरह की चोट ना लगे, इसके लिए सावधानी रखें.
सिंह राशि (Leo)
आप सिंह राशि में जन्म लेने की वजह से एक अच्छे दोस्त हैं और इस महीने आप अच्छी दोस्ती निभाएंगे. दोस्तों के साथ मटरगश्ती में बहुत समय बीतेगा. खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन दोस्तों का साथ आप को जिंदादिली प्रदान करेगा. नौकरी में आपकी स्थिति प्रबल होगी. आपके साथ काम करने वाले बहुत लोग आपको सपोर्ट करेंगे लेकिन उन्हीं में से कुछ लोग आप का विरोध करते और आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करते भी नजर आएंगे. कंपटीशन में सक्सेस मिलने के अच्छे योग बनेंगे. इनकम बढ़िया रहेगी. लव लाइफ के लिए भी समय अच्छा रहने वाला है.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि के लोगों को इस महीने की शुरुआत में अपनी लव लाइफ में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आप अपने लवर के और नजदीक आएंगे और अपने प्यार को गहराई तक समझेंगे. उनके जैसा साथी पाकर आप खुद को अच्छा महसूस करेंगे. आपकी इनकम में भी अच्छी बढ़ोतरी और पक्की आमदनी के योग बनेंगे. व्यापार में अच्छी उन्नति होगी. नौकरी में आप का दबदबा कायम रहेगा. अचानक से कोई अच्छा प्रमोशन आपको मिल सकता है. घर में लोगों को आना जाना लगा रहेगा. किसी की शादी या कोई शुभ काम हो सकता है. आपके पास अच्छी मात्रा में धन आएगा भी लेकिन खर्च भी होगा लेकिन अच्छे कामों पर. खानपान के चक्कर में सेहत को इग्नोर ना करें.
तुला राशि (Libra)
आपके लिए इस महीने की शुरुआत बढ़िया रहेगी. परिवार में कुछ जरूरतों पर आपका ध्यान जाएगा. घरेलू खर्च बढ़ेंगे. माताजी को सपोर्ट देंगे और उनसे आशीर्वाद लेकर जिस काम को करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. नौकरी में आप की स्थिति प्रबल होगी. व्यापार में किसी भी तरह की जल्दबाजी में आकर कोई डिसीजन ना लें लेकिन वैसे समय अच्छा रहेगा. पहला और तीसरा सप्ताह थोड़ा कमजोर है. बाकी समय अच्छा रहने वाला है. सेहत में गिरावट ना आए, इसके लिए खुद को मजबूत बनाए रखें. खर्च में कमी आएगी। दांपत्य जीवन प्रबल होगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों को इस महीने फिजूलखर्ची से बचना होगा. बहुत सारे खर्चे आपकी तरह मुंह ताकते दिखाई देंगे. उनसे आपको किस तरह बचना है, यह आपको ही सोचना होगा, नहीं तो इस महीने जितना भी कमा लें, वह कम पड़ेगा और आप के खर्चे बहुत ज्यादा होंगे. सेहत में थोड़ी बहुत गिरावट के बाद सुधार आएगा. तीसरा और चौथा सप्ताह सेहत में सुधार दिखा रहा है. दोस्तों का साथ मिलेगा. ऑफिस में काम करने वाले लोग भी सपोर्ट करेंगे. भाई बहन भी आपके कामों में आपका साथ देते नजर आएंगे. आप अच्छी पढ़ाई करेंगे. लव लाइफ के लिए समय बहुत खूबसूरत रहेगा. आपके लवर आपके लिए बहुत कुछ करेंगे. किसी तरह की सर्जरी होने के योग बन सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
इस महीने आप अच्छी इनकम प्राप्त कर पाएंगे. आपको आपके परिवार का भी पूरा सपोर्ट मिलेगा. कुछ ओवरसीज ट्रैवलिंग भी हो सकती है, जो आपके बिजनेस एक्सपेंशन के लिए बहुत जरूरी होंगे और इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा भी होगा. इनकम बढ़िया रहने से आपका कॉन्फिडेंस भी हाई रहेगा और जिस भी काम को करना चाहेंगे, उसे पूरे मन से करेंगे. आपकी रुकी हुई योजनाएं पूरी होने से भी आपको संतुष्टि होगी. दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा लेकिन लव लाइव बहुत बढ़िया रहेगी. इस समय में आपको एक से ज्यादा लोग पसंद कर सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के लोगों के लिए यह महीना शुरुआत से अच्छा रहेगा लेकिन आप कुछ अकेला महसूस करेंगे. अकेलेपन की भावना मन में ज्यादा बढ़ेगी. इससे बचने के लिए खुद को अकेला ना छोड़ें और लोगों के साथ समय बिताएं. किसी बात पर गहन और गंभीर चिंतन करने के लिए आप सबसे अच्छे व्यक्ति रहेंगे और इससे कोई बढ़िया डिसीजन निकल सकता है. व्यापार में यह स्थिति मजबूती देगी और आपको अच्छे डिसीजन लेने में मजा आएगा और उसका आपको फायदा होगा. नौकरी में आपका समय तो अच्छा रहेगा लेकिन ऑफिस का ही कोई व्यक्ति आपको परेशान भी कर सकता है. सेहत ठीक ठाक रहेगी. इनकम भी बढ़िया रहेगी. मन में धार्मिक विचार आएंगे. अपने किसी दोस्त की शादी में जाने का मौका मिलेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)
आपके लिए यह महीना शुरुआत से ही एक अलग तरह का प्रेशर लेकर आएगा. काम का प्रेशर हो या धन के खर्चे का प्रेशर, दोनों ही चीजें आपको परेशान करती रहेंगी लेकिन दूसरे सप्ताह के मध्य से आपको धीरे-धीरे आराम आना शुरू होगा और तीसरा चौथा सप्ताह खुशी लेकर आएगा. खर्चों में कमी आएगी और आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. आपको काफी ज्यादा ट्रैवलिंग करनी पड़ेगी. लंबी-लंबी ट्रेवलिंग करने से आप थक भी सकते हैं लेकिन खुद को परेशान ना करें और सेहत को इग्नोर ना करें. नौकरी में स्थिति अच्छी रहेगी. ट्रांसफर के योग बन सकते हैं. बिजनेस करने वालों को उत्तम सफलता के योग बनेंगे.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए यह महीना अच्छा है. महीने की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी. आपकी इनकम बढ़ेगी. आपको यह सोचना नहीं पड़ेगा कि किस आवश्यकता के लिए धन की प्राप्ति कैसे होगी लेकिन अचानक से जीवन में बदलाव लाने वाली घटनाएं हो सकती हैं. अचानक से धन प्राप्त हो सकता है या कोई पैतृक संपत्ति भी मिल सकती है. इस महीने आप कोई वाहन या घर खरीदने अथवा उसे रिनोवेट कराने की पूरी कोशिश करेंगे और उसमें बहुत हद तक सफल भी रहेंगे. सेहत कमजोर रहेगी, इसलिए सावधान रहें.