Pisces Monthly Horoscope: मीन राशि को व्यापार में हो सकता है लाभ, नवंबर माह का जानें मासिक राशिफल
Pisces Monthly Horoscope November 2022: मीन राशि का मासिक राशिफल (Masik Rashifal November 2022) क्या कहता है? पं. सुरेश श्रीमाली से आइए जानते हैं, नवंबर का राशिफल.
![Pisces Monthly Horoscope: मीन राशि को व्यापार में हो सकता है लाभ, नवंबर माह का जानें मासिक राशिफल horoscope November 2022 masik rashifal Pisces meen rashi monthly horoscope Pisces Monthly Horoscope: मीन राशि को व्यापार में हो सकता है लाभ, नवंबर माह का जानें मासिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/01/f0baa8e98cc0589e6aacd23b8e374a0d1667293868602257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pisces Monthly Horoscope, Masik Rashifal November 2022, Meen Rashi: 1, 2, 9, 10, 11, 28, 29 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे इस महीने में आपके बिजनेस का टर्न ओवर बढे़गा व जिससे पूरी टीम उत्साह में रहेगी. गुरू की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपकी स्मार्ट वर्किंग स्किल्स (Smart Working Skills) और दृष्टिकोण आपको दूसरों से अलग बनाएगी. 3,4,7,8,30 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे ये स्वाभाविक है कि आपके कुछ प्रतिद्वंदी आपकी सफलता से ईर्ष्या के चलते आपको परेशान कर सकते हैं, जरा सावधान रहिएगा.
10 नवंबर तक अष्टम भाव में व 13 नवंबर से नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे इस माह में आपके द्वारा किए गए निवेश से भविष्य में अच्छा रिटर्न मिलेगा.
मीन राशि- जॉब, करियर
नवंबर के महीने में दशम भाव के स्वामी गुरू आपकी राशि में हंस योग बनाऐगें, जिससे इस माह आप काम में डूबे रहेगें और पेशेवर (Professional) तरीके से काम करेंगे जिससे आपकी कार्य क्षमता बहुत बढ़ेगी. 7,8, 17,18 नवंबर को चन्द्रमा का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे समाज सेवा करके नवंबर में समाज की पहली पंक्ति में शामिल होने के प्रयास आपके द्वारा किए जाने की संभावना हैं. जॉब के कारक सूर्य 12 नवंबर तक अष्टम भाव में व 16 नवंबर से नवम भाव में बुध के साथ बुधादित्य योग बनाएंगे, जिससे सरकारी हो या प्राईवेट सेक्टर इस महीने कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. राहु की नौवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आपके बॉस द्वारा आपको कोई निकट भविष्य में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
मीन राशि- लव रिलेशनशिप
1, 2, 9, 10, 11, 28, 29 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे ये महीना रिलेशनशिप में संबंध और खुशी बढ़ाने के लिहाज से अच्छा रहेगा. 10 नवंबर तक अष्टम भाव में व 13 नवंबर से नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा, जिससे परिवार और दोस्तों का पूरा सहयोग आपके साथ होगा. 3, 4, 7, 8, 30 नवंबर को चन्द्रमा का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे नवंबर में दांपत्य और लव लाइफ में थोड़े उतार चढ़ाव आ सकते है, जरा संभलकर रहिएगा.
मीन राशि- शिक्षा
इस पूरे महीने शिक्षा कारक गुरू आपकी राशि में हंस योग बनाऐगें, जिससे उच्च शिक्षा ले रहे छात्र अपने सेमेस्टर परीक्षा में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. 5, 6, 24, 25 नवंबर को चन्द्रमा का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे स्वयं के समर्पण के साथ स्कूली शिक्षा में विद्यार्थी अपना होमवर्क व असाइनमेंट पूरा करने में मशगूल रहेंगे. गुरू की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्कूल केंपस, कोचिंग, सह पाठयक्रम गतिविधियां, संगीत, अभिनय, खेल, सुलेख, पेंटिंग आदि में व्यस्त रहना चाहेंगे.
मीन राशि- सेहत, ट्रैवल
7, 8, 26, 27 नवंबर को चन्द्रमा का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे नवंबर आपके लिए एक सेहतमंद माह साबित होने जा रहा है. सूर्य 12 नवंबर तक अष्टम भाव में व 16 नवंबर से नवम भाव में बुध के साथ बुधादित्य योग बनाऐगें, जिससे बिजनेस मकसद से आपको यात्रा करना पड़ सकती है, जो आपके लिए शुभ रहेगा.
मीन राशि- उपाय
2 नवंबर आंवला नवमी पर- अगर आप अपने अंदर सकारात्मक विचारों का समावेश करना चाहते हैं, तो श्री विष्णु को केसर मिले दूध का भोग लगाएं और तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाएं.
4 नवंबर देवप्रबोधिनी एकादशी पर- अगर आप अपनी संतान के दाम्पत्य जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आपको भगवान विष्णु और तुलसी के पौधे की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए और भगवान को इलायची का जोड़ा अर्पित करना चाहिए. पूजा के बाद उस इलायची के जोड़े को अपनी संतान को खाने के लिये दे दें.
6 नवंबर वैकुण्ठ चतुर्दशी पर- अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाये रखना चाहते हैं, तो भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करने के बाद केले के वृक्ष में जल अर्पित करें. साथ ही वृक्ष के नीचे शुद्ध घी का दीपक जलाएं. फिर दोनों हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर वृक्ष को प्रणाम करें.
16 नवंबर श्री काल भैरवाष्टमी पर- अगर आप किसी मुकदमे में जीत हासिल करना चाहते हैं, तो सुबह स्नान आदि के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनकर शिव मन्दिर जायें और शिवलिंग पर दूध मिला हुआ जल अर्पित करें. साथ ही पांच मुखी रुद्राक्ष भी अर्पित करें और हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करें.
November Horoscope 2022: मेष, वृष, मिथुन समेत सभी राशियों का जानें मासिक राशिफल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)