कन्या राशि (Virgo Rashi) वालों के लिए अक्टूबर का महीना मजूबती लेकर आएगा. अक्टूबर का महीना (Masik Rashifal October 2023) ग्रहों की चाल  के हिसाब से शानदार रहेगा. स्टॉक मार्केट एंटरटेंटमेंट से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. इस महीने कई ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने जा रहा है, नक्षत्रों की स्थिति भी बदलाव देखने को मिलेगा. ऑफिस पॉलिटिक्स से बच कर रहें. आइए जानते हैं कन्या राशि वालों का मासिक राशिफल (Virgo Horoscope October 2023 ).


कन्या व्यापार-धन (Virgo Business Horoscope October 2023)



  • अक्टूबर महीने में कन्या राशि वालों के राशि स्वामी बुध दूसरे हाउस में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बना रहे है 7वें स्वामी बृहस्पति की 8वें हाउस से सातवीं दृष्टि आपके पर्सनालिटी और आपके सोचने की क्षमता में बदलाव लाएगी, आप अचानक बिजनेस में नए आइडिया को इम्पलीमेट करने का मन बना सकते है, लेकिन बिना रिसर्च और दूसरे प्लान के अभाव में कोई बड़ा रिस्क आपको और बिजनेस दोनों को नीचे ला सकता है.

  • बिजनेस हाउस के स्वामी बृहस्पति 8वें हाउस में राहु के साथ चण्डाल दोष और 5वें  हाउस से शनि की तीसरी नीच की दृष्टि बिजनेस पार्टनर से आर्थिक नुकसान और डिमांड सप्लाई का मार्केट इम्बैलेंस आपको आर्थिक झटका दे सकता है. फैक्ट्री पर मैन्यूफैक्चरिंग बिल्डिंग में सरकारी नियमों का उल्लंघन होने पर लिगल एक्शन आपके खिलाफ लिया जा सकता है. टेकनोलॉजी स्टॉक मार्केट एंटरटेंटमेंट इंडस्ट्री, इम्र्पोट-एक्सर्पोट बिजनेस से जुड़े लोग प्रॉफिट कमाएंगे, आपके प्रोडक्ट और सर्विस की मार्केटिंग आपको नई बिजनेस डिल और आपके फिल्ड के सक्सेसफुल लोगों से आपकी मीटिंग करवा सकता है.

  • रियल एस्टेट बिजनेस में इन्वेंस्टमेंट और ऑटोमोबाइल कम्पनी के प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की फ्रैंचाइजी टेकओवर करने से पूर्व फाइनेंसियल हिस्ट्री और मार्केट ट्रेंड का रिसर्च कर लें. चौथे हाउस के स्वामी बृहस्पति 8वें हाउस में राहु के साथ और 5वें स्वामी शनि वक्री होकर 5वें हाउस में ऑनलाइन ट्रेडिंग, शेयर मार्केट एस.आई.पी. म्यूच्यूअल फंड में नुकसान के साथ-साथ आपके ऑनलाइन फ्रॉड का शिरार हो सकते है. आपके डिजिटल एसेट्स की सिक्योरिटि आपके भविष्य के आर्थिक प्लान को सक्सेसफुल बनाने में मदद करेगी.

  • हाउस वाइफ अपनी क्रिएटिव आर्ट पैंटिंग, कुकिंग सिलाई और क्लॉथ डिजाइनिंग को सोशल मीडिया पर मोबाइल से डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लेकर कमाई का जरिया बना सकती है. ब्यूटी पार्लर फूड एवं रेस्ट्रॉरेंट चलाने वाले इस महीने ज्यादा सप्लाई कर प्रॉफिट कमा पाएंगे. टेक्नोलॉजी और फैशन के दौर में मार्केटिंग जरूरी है, जो दिखता है, वो बिकता है, मोबाइल और इंटरनेट को हथियार बनाकर आप अपना टैलेंट पब्लिक को दिखा कर घर बैठे बिजनेस चला सकते है. लोकल सिंगर्स, आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इन्फलूएंसर किसी इन्सटीट्यूट से जुड़कर आप अपना हुनर आजमा सकते है.


कन्या राशि नौकरी और पेशा ( Virgo Career Horoscope October 2023)



  • आपकी राशि से शनि और बृहस्पति दोनों ग्रह षड़ाष्टक दोष बना रहे है. करियर एवं जॉब में फिजुल की परेशानी या टेंशन हो सकती है. ऑफिस में सिनियर और बॉस से मिस कम्युनिकेशन और आपसी रिलेशन में प्रॉब्लम हो सकती है. ऑफिस और वर्कप्लेस पर कुछ लोग जान बुझकर आपकी नेगेटिव पब्लिसिटी कर सकते है. वर्कलोड साथ ऑफिस पॉलिटिक्स आपको घर पर बेचैन रखेगी. 

  • आपकी राशि स्वामी और 10वें स्वामी होकर बुध दूसरे हाउस में विराजमान होकर आपके कर्म स्थान से नवम पंचम संबंध बना रहे है. बुधादित्य और सूर्य-मंगल पराक्रम योग अक्टूबर महीने में टिचिंग और एनालिटिकल वर्क, राइटिंग, स्टडी कंटेंट क्रिएटर, टीम मैनेंजमेंट जैसे फिल्ड में नई नौकरी और अच्छी सैलरी का ऑफर मिल सकता है. 

  • जॉब मार्केट में मेडिकल सर्विस प्रॉवाइडर होम केयर सर्विस और वेब डिज़ाइनिंग और एप डेवलपर के साथ फ्रीलांसर जॉब की डिमांड बढ़ेगी. विदेश में जॉब करने के लिए ट्राय करने वाले न्यू प्रोफेशनल को वीजा एवं ग्रीन कार्ड के लिए सरकारी एजेंसी का सर्पोट मिल सकता है. मेट्रो शहर में आई.टी. प्रोफेशनल्स और वर्किंग मेल और फिमेल पूअर टाइम मैनेजमेंट के चलते वर्क लाइफ बैलेंस नहीं बिठा पाएंगे कॉर्पोरेट जॉब छोड़ने का फैसला जल्दबाजी में ना लें.

  • करियर में ग्रोथ और जॉब में प्रमोशन पाने के लिए ज्यादा काम ड्यूटी पर करना और मल्टिपल जॉब एक साथ करने से हेल्थ और पर्सनल लाइफ में समझौता करना पड़ सकता है. लंबे समय से चल रही बिमारी और हेल्थ की दिक्कत से आपकी जॉब में वर्क परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ सकता है.


फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशन  ( Virgo Love Life & Relation October 2023)



  • आपके फैमिली हाउस के स्वामी होकर शुक्र 12वें हाउस में विराजमान है और 8वें हाउस से राहु और वक्री गुरू की दृष्टि से विदेश में सेटेल आपके रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है. दूसरे हाउस में मंगल-बुध-सूर्य-केतु की यूति से पारिवारिक जीवन में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है, भाई-बहन की लड़ाई के चलते आपके पैरेंट्स को परेशान होना पड़ सकता है. इगो फाइट और मिसअंडरस्टैंडिंग के कारण आपकी जॉइंट फैमिली में तकरार आ सकती है आप नकारात्मक पारिवारिक माहौल से बचने के लिए मदर और फादर के साथ रिलीजियस ट्रेवल कर सकते है. 

  • आपका 7वें स्वामी बृहस्पति 8वें हाउस में राहु के साथ पीड़ित और 5वें हाउस स्वामी शनि 5वें हाउस में विराजमान है. जिससे 7वें हाउस पापकर्तरी दोष में है. लाइफ पार्टनर का लव पार्टनर से डिफ्रेंस ऑफ ओपिनियन के कारण तकरार हो सकती है. लव और रोमांस में कमी आएगी. लव पार्टनर से कम्यूनिकेट करने की पहल करके किसी काउंसलर की हेल्प लेकर रिलेशन को बेहतर बनाया जा सकता है.

  • 18 अक्टूबर से सूर्य- शुक्र का राशि परिवर्तन होकर शुक्र 12वें हाउस और सूर्य दूसरे हाउस में रहेंगे. टूरिस्ट वीजा से फैमिली के साथ विदेश जा सकते हैं. एन.आर.आई बिजनेस पर्सन परेंट्स से मिलने इंडिया आ सकते है. मेट्रो सिटी और विदेष में मल्टिनेशनल कंपनी में जॉब करने वाले मीडल क्लास यूथ को घर की याद आने की वजह से फैमिली और पैरेंट्स की कमी महसूस हो सकती है. इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए आप फैमिली और फ्रेंड्स से कनेक्ट करने की कोशिश कर सकते है. छोटे भाई बहन से प्रॉपर्टी में दिक्कत आ रही है तो वो चीजें ठीक होगी और रिलेशन पहले से बेहतर होंगे. 


सिंह राशि छात्र और शिक्षार्थी (Leo Education Horoscope October 2023)



  • 18 अक्टूबर से दूसरे हाउस में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग बन रहा है, और 19 अक्टूबर से बुधादित्य योग, स्कूल और कॉलेज लेवल पर आउटडोर सपोर्ट्स एक्टिविटिज में पार्टिसिपेट को अच्छी परफॉमेंस के लिए अवार्ड मिल सकता है. स्काउट और एन.सी.सी. जैसे कॉर्सेज के स्टूडेंट्स कॉलेज की और कंपटीशन खेलने अदर स्टेट में जा सकते है. सपोर्ट्स वुमन इंटरनेशनल गेम्स कंपटीशन में हिस्सा लेने पर फोकस करें.खिलाड़ियों को ड्रग्स लेने से बचना चाहिए. 

  • 8,9,22,23,28,29 तारीख को चन्द्रमा-गुरू के साथ गजकेसरी योग बनाकर कला क्षेत्र में मेहनत कर रहे नए लोगों को बड़ा स्टार्ट मिलेगा, अपना टेलेंट स्किल परफॉर्म करने को मौका मिलेगा, फिल्म सिनेमा, म्यूजिक और आर्ट के क्षेत्र में एक अच्छे करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
    हेल्थ और अवेयरनेस
    5वें स्वामी शनि का राशि से षडाष्टक दोष बनाना और राहु-गुरू का 8वें हाउस में होना व केतु की 5वें हाउस व 8वें हाउस पर दृष्टि होना नर्वस सिस्टम और खून से जुड़ी बिमारी हो सकती है. आपको डाइजेस्टिव सिस्टम से जुड़ी पाइल्स जैसी बिमारी से परेशान होना पड़ सकता है.ऑपरेशन के लिए आपको रुकना चाहिए. 

  • 1,2,10,11,20,21 तारीख को चन्द्रमा अषुभ स्थिति में रहेंगे. आपकी मनोदषा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. बैचेनी, चिंता, घबराहट आपको काम में मन न लगना, ये सारे लक्षण दिखाई दे सकते है. इस टाइम विशेष में आपको ट्रेवल करने से बचना चाहिए, यदि बिजनेस के लिए आप विदेश ट्रैवल करना चाहते हैं तो लिगल पेपर को देख लें, हेल्थ का विशेष ध्यान किसी से बेवजह विवाद करने से बचें.


कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Virgo Rashi Upay October 2023)


14 अक्टूबर देवपितृकार्य अमावस्या पर- शाम को कुत्तों को जलेबी खिलाएं. ध्यान दें कि किसी घर में पल रहे कुत्तों को नहीं गली-मोहल्ले के आवारा कुत्तों को जलेबी खिलाएं. 
15 अक्टूबर शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापनाः- मां चन्द्रघंटा स्वरूप की आराधना करें. हरा वस्त्र धारण कर पत्ती युक्त पुष्प अर्पित करें और नैवेद्य में खीर का भोग लगाएं. नवरात्री के नौ दिनों तक तुलसी माला से सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके. शरण्येत्र्र्यम्बके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते.. मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा.


Pitru Paksha 2023: 29 या 30 सितंबर प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध कब ? जानें सही डेट और पिंडदान का समय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.