एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aquarius Rashifal October 2023: कुंभ राशि वालों को शनि देव कराएंगे बल्ले-बल्ले, जानें मासिक राशिफल
October Monthly Horoscope 2023: कुंभ राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना धन, करियर,लव, व्यापार और शिक्षा आदि के लिए कैसा रहेगा? विख्यात ज्योतिषाचार्य से जानें कुंभ मासिक राशिफल (Aquarius Rashifal 2023)
कुंभ राशि (Aquarius Rashi) वालों के लिए अक्टूबर के महीने में बिजनेस में ग्रोथ होगी और कॉन्टेक्ट बढ़ेंगे. अक्टूबर का महीना (Masik Rashifal October 2023) ग्रहों की चाल के हिसाब से बढ़िया रहेगा. इस महीने कई ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने जा रहा है, नक्षत्रों की स्थिति भी बदलाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कुंभ राशि वालों का मासिक राशिफल (Aquarius Horoscope October 2023 ).
कुंभ व्यापार-धन ( Aquarius Business Horoscope October 2023)
- आपकी कुण्डली में राशि के स्वामी शनि आपकी राशि में पहले हाउस में विराजमान है. आपकी राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है. लेकिन पहले हाउस में शश नाम राजयोग नए रास्ते खोलेगा. शनि की पहले हाउस से सातवीं दृष्टि आपके 7वें हाउस पर पड़ रही है और 10वीं दृष्टि आपके 10वें हाउस पर पड़ रही है. यह टाइम आपके बिजनेस में नए बदलाव और स्मार्ट आइडियाज डालने का है. बिजनेस को बढ़ाने का है. फूड और बेवरेज बिजनेस, ऑटोमोबाईल सेक्टर और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट से जुड़े बिजनेस में प्रॉफिट होगा. ग्रोथ और कॉन्टेक्ट बढ़ेंगे. प्रोडक्शन और सप्लाई चैन के लिए ट्रांसपोर्ट सिस्टम को इम्प्रूव करना चाहिए. प्रोडक्शन कोस्ट कम करने के टेक्नोलॉजी का यूज करना चाहिए.
- आपके 7वें हाउस स्वामी सूर्य 18 अक्टूबर तक 8वें हाउस में विराजमान होकर बुधादित्य योग बना रहे है और 10वें हाउस के स्वामी मंगल 9वें हाउस में सूर्य के साथ पराक्रम सुयोग बना रहे है. पेट्रोकेमिकल, फार्मा इंडस्ट्री, पेस्टी साइट्स और माइनिंग के बिजनेस में डिमांड बढे़गी और रिसर्च और मेडिटेशन, ऑक्यूट साइंस से जुड़े इंस्टीट्यूट में नए इनोवेशन, डिजिटल मार्केटिंग के थ्रू अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चमका पाएंगे. ज्वॉइंट वेंचर वाले बिजनेस पार्टनर से गलतफैहमी हो सकती है.
- आपकी राशि से 5वें हाउस स्वामी बुध 9वें हाउस में 19 अक्टूबर से बुधादित्य योग बना रहे और 11वें और दूसरे स्वामी गुरू राहु के साथ तीसरे हाउस में विराजमान है. बिजनेस में कमाई हो सकती है. स्टॉक मार्केट और ऑनलाइन ट्रेडिंग में बड़ा प्रॉफिट आपको फाइनेंशियल सिक्योरिटी दे सकता है. चौथे के स्वामी शुक्र 7वें हाउस में विराजमान होकर प्रोपर्टी और ऑटोमोबाईल पार्ट के बिजनेस में इनवेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न दिलवा सकता है. कार डेकोरेशन और इवेंट मैनेजमेंट में क्रिएटिव स्किल से आप बिजनेस को ग्रोथ दिलवा सकते है.
- 15, 16 अक्टूबर को 9वें हाउस में चन्द्र-मंगल लक्ष्मी योग निर्मित हो रहा है. आपको बिजनेस के फील्ड में नाम और पहचान मिल सकती है. बड़ी विदेशी बिजनेस फर्म द्वारा पार्टनरशिप का ऑफर मिल सकता है. इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में न्यू फ्रेंचाइज के लिए विदेश ट्रैवल हो सकता है. केश फ्लो की प्रॉब्लम समाप्त होगी. आपको पब्लिक और प्राइवेट बैंक से लोन मिल सकता हैं. पुराना स्टॉक और खराब सामान के नुकसान की भरपाई आप इस महीने में कर पाएंगे.
कुंभ राशि नौकरी और पेशा ( Aquarius Career Horoscope October 2023)
- आपकी राशि से 5वें हाउस स्वामी चन्द्रमा 1, 2, 8, 9, 22, 23 और 28, 29 तारीख को गुरू के साथ गजकेसरी योग बना रहे. आपको न्यू जॉब और वर्क प्लेस पर विशेष मौका मिलेगा. 10वें स्वामी मंगल का सूर्य के साथ पराक्रम सुयोग 9वें हाउस में आपके लक फेक्टर को मजबूत करेगा. मीडिया, जर्नलिज्म, राइटिंग, ब्रॉडकास्टिंग और ट्रांसपोर्ट और टूयरिज्म इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फील्ड में इस महीने जॉब क्रिएट होगी और कम्युनिकेशन स्किल पर कमांड रखने वाले बेरोजगार लोगों को जॉब मिलेगी. जॉब पोर्टल पर रजिस्टेशन करवाना चाहिए. नए प्रोफेशनल और अनस्किल्ड पर्सन को होटल और टूयरिज्म सेक्टर में जॉब तलाशनी चाहिए.
- मेट्रो शहरों में छोटे शहरों के आई.टी. कम्पनी में काम करने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स से परेशान हो सकते है. 18 अक्टूबर से आपके 9वें हाउस स्वामी शुक्र और 7वें हाउस स्वामी सूर्य में राशि परिवर्तन आपकी जॉब में प्रमोशन और ट्रांसफर करवा सकता है. सैलेरी इंक्रीमेंट और बोनस के साथ एम्प्लॉइज ऑफ द ईयर का सर्टिफिकेट मिल सकता है. ऑफिस और कम्पनी वर्क के लिए आपको ट्रैवल करना पड़ सकता है. ऑफिस पॉलिटिक्स और साथ काम करने वाले लोगों की नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी आपको परेशान कर सकती है. स्क्रिप्ट राइटिंग और कंटेंट क्रिएटर जैस वर्क आप स्टडी के साथ पार्ट टाइम कर सकते है.
- तीसरे हाउस से गुरू-राहु की 5वीं दृष्टि और पहले हाउस से शनि की सातवीं दृष्टि आपके 7वें हाउस को प्रभावित कर रही है. लॉ और मैनेजमेंट ग्रेज्युएट्स और आई.आई.टी., आई.आई.एम. और एन.आई.टी. से पास आउट प्रोफेशनल्स एम.एन.सी. में बड़ा पैकेज हासिल कर सकते है. घर से दूर ट्रांसफर आपको जॉब चैजे करने को प्रेरित करेगी न्यू स्टार्ट अप्स के ओपन करने के लिए सेलेरी सेविंग कर सकते है. इनोवेटिव आइडियाज और छोटे काम से आप वर्क एफिसिएंसी और प्रोडक्टिविटी बढ़ाकर टाइम मैनेजमेंट को इम्पू्रव कर सकते है.
- तीसरे हाउस में राहु-गुरू की युति और 9वें हाउस में मंगल-सूर्य,बुध-केतु की युति आपको जॉब और प्रोफेशनल में ग्रोथ देगी लेकिन मल्टीपल टाइम आपकी जॉब और वर्क प्लेस चेंज हो सकता है. आपकी कम्पनी में बॉस के साथ मीटिंग हो सकती है. आपकी सेलेरी इंक्रीमेंट और जिम्मेदारी में बढ़ोतरी हो सकती है. जॉब में प्रमोशन और प्रोग्रेस आपको फाइनेंशियल स्टेबिलिटी दे सकती है. जिससे सोसायटी में फेम और रेपुटेशन बढ़ सकती हैं. वर्किंग प्रोफेशनल्स को कार लोन, होम लॉन की ई.एम.आई. आपको चिंतित कर सकती है.
फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशन (Aquarius Love Life & Relation October 2023)
- आपकी राशि से दूसरे स्वामी और 11वें स्वामी गुरू आपके तीसरे हाउस में राहु के विराजमान है और चौथे हाउस स्वामी शुक्र 7वें हाउस में विराजमान है. आपके छोटे भाई बहन का आपको सपोर्ट मिलेगा उनसे मुलाकात होगी. भाई- बहनों से पुराने मन-मुटाव समाप्त होकर अच्छी टयूनिंग के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी. वीकेंड पर आप फैमिली फंक्शन अटेंड करने घर जा सकते हैं, पुराने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करके अच्छा महसूस करेंगे.
- दूसरे स्वामी गुरू तीसरे हाउस से 5वीं दृष्टि से 7वें हाउस और उसमें स्थित शुक्र को देख रहे है. सातवीं दृष्टि से 9वें हाउस में विराजमान 5वें स्वामी बुध देख रहे है. अनमैरिड कपल्स रिश्ते को आगे बन पाएंगे. लव-पार्टनर की मीटिंग फैमिली से कराकर लाइफ पार्टनर बनाने की कवायद शुरू हो सकती हैं. मैरिड कपल अपनी फैमिली प्लानिंग के लिए डॉक्टर की एडवाइज से बेबी कंसीव कर सकते है. वर्किंग लव पार्टनर से जॉब ट्रांसफर के चलते दूर रहना पड़ सकता है. पिताजी की सेहत में सुधार होगा रिश्तों में दूरियां मिटेगी और पेरेंन्ट्स के साथ रहने का मौका मिलेगा. फैमिली के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. पारिवारिक माहौल को सकारात्मक बना सकते है.
- 11वें स्वामी गुरू और राशि स्वामी शनि आपके 7वें हाउस को देख रहे गुरू पांचवी दृष्टि और शनि सातवीं दृष्टि से आपके पब्लिक रिलेशन बेटर होंगे. फ्रेंड्स सर्किल और सोसायटी में सम्मान बढ़ेगा. पड़ोसी और ऑफिस में काम कर रहे लोगों से सहयोग प्राप्त होगा. सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम से डिजिटल माध्यम से आप फॉलोवर्स से बात करके सोशल मीडिया कम्युनिटी से मिलने का प्रोग्राम बना सकते हैं. इससे आपके रिलेशन स्टॉग होंगे.
कुंभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aquarius Education Horoscope October 2023)
- 5वें स्वामी चन्द्रमा और तीसरे स्वामी मंगल का 9वें हाउस में 15, 16 अक्टूबर को चन्द्र-मंगल लक्ष्मी योग बनेगा. स्पोर्ट्स में अच्छा परफॉर्म करने वालों को सरकार की तरफ से अवॉर्ड और आर्थिक सपोर्ट मिल सकता है. कोच के इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए आपको फिजिकल और मेंटल फिटनेस का ध्यान रखना चाहिए. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी में एडमिशन के लिए प्रयास जारी रखें. इस महीने नेशनल लेवल पर स्पोर्ट्स कंपीटिशन जीतकर सोसायटी में फेम और स्टेटस बढे़गा.
- आपके 5वें हाउस स्वामी बुध 9वें हाउस में सूर्य के साथ बुधादित्य योग बना रहे है. तीसरे हाउस से गुरू-राहु की सातवीं दृष्टि पड़ रही है. आगे की पढ़ाई के लिए एकेडिमक अचीवमेंट मिल सकता है. क्रिएटिव राइटिंग और जर्नलिज्म, मीडिया, टीचिंग और कम्युनिकेशन के साथ बिजनेस और मैनेजमेंट की स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स फॉरेन इंस्टीट्यूट से जुड़ पाएंगे. कॉलेज स्टूडेंट्स और कंपीटिटर एग्जाम डर का शिकार रहेंगे. पेंटर्स, फोटोग्राफर्स, ग्राफिक डिजाइनर और वेब और साॉफ्टवेयर इनोवेशन और डेवल्प से जुड़े लोग मार्केट में पहचान बना पाएंगे.
कुंभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Aquarius Health Horoscope October 2023)
- आपकी राशि से 5वें स्वामी चन्द्रमा 3, 4, 13, 14, 22, 23 और 30, 31 तारीख को त्रिक भावों से ट्रांजिट करेगा और 24, 25 तारीख को पहले हाउस में शनि-चन्द्रमा विष योग बनेगा. लो कॉन्फिडेंस और टेंशन से बी.पी. बढ़ सकता है. शुगर, थायराइड की प्रॉब्लम डिसकम्फर्ट दे सकती है. हेल्थी डाइट और प्रोपर मेडिकल ट्रीटमेंट से सुधार होगा.
- शनि के तीसरे हाउस में मेष राशि पर नीच की दृष्टि यात्रा में प्रॉब्लम और बॉडी पेन और आलस्य के कारण बिजनेस ट्रैवल को जानबूझ कर डीले कर सकते है.
कुंभ राशि वालों के लिए उपाय (Aquarius Rashi Upay October 2023)
- 14 अक्टूबर देवपितृकार्य अमावस्या पर- कालसर्प दोष निवारण हेतु सुबह स्नान के बाद चांदी से निर्मित नाग-नागिन की पूजा करें. सफेद पुष्प के साथ इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.
- 15 अक्टूबर शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापनाः- शक्ति आराधना के लिए सिल्वर रंग के कपडे़ पहने, महागौरी स्वरूप की उपासना करें और ललिता सहस्त्र नाम का पाठ करें.
Pitru Paksha 2023: मृत्यु तिथि नहीं याद, तो अमावस्या के अलावा पितृ पक्ष में कब करें श्राद्ध ? जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
चुनाव 2024
बिजनेस
Advertisement