मेष राशि (Mesh Rashi) वालों के लिए अक्टूबर का महीना बहुत ही खास होने जा रहा है. अक्टूबर का महीना (Masik Rashifal October 2023) ग्रहों की चाल को देखते हुए भी विशेष है. इस महीने कई महत्वपूर्ण ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने जा रहा है, नक्षत्रों की स्थिति भी बदलाव देखने को मिलेगा. ये सब मिलकर किस तरह से आपके भविष्य को प्रभावित कर रहे हैं. आइए जानते हैं मेष राशि वालों का मासिक राशिफल (Aries Horoscope October 2023 ).


मेष व्यापार-धन (Aries Business Horoscope October 2023)



  • आपकी राशि में बिजनेस के कारक बुध ग्रह 19 अक्टूबर से 7वें हाउस में विराजमान होंगे. बुध कुंडली में तीसरे हाउस और पांचवें हाउस के स्वामी होकर आपको बिजनेस के लिए होने वाली कम दूरी की यात्रा करवांएगे, साथ ही पांचवे स्वामी होने की वजह से बिजनेस में फाइनेंस रिलेटेड प्रॉब्लम देंगे, आपको कम्यूनिकेशन स्किल को सही करना होगा जिससे आपके प्रोडक्ट की मार्केटिंग और डिमांड बढ़ा सकें. 

  • 15 और 16 अक्टूबर को 7वें हाउस में चन्द्र-मंगल लक्ष्मी योग आर्थिक मुनाफा करवाएगा. साथ ही आपकी कुंडली के 7वें स्वामी शुक्र देव पांचवे हाउस में विराजमान है, पहले हाउस से गुरू की 5वीं दृष्टि शुक्र पर सांतवी दृष्टि 7वें हाउस पर पड़ रही है. रेस्ट्रो और टेक्सटाइल और ज्वैलरी के बिजनेस में मुनाफा होगा. डिजाइनिंग रिलेटेड वर्क की डिमांड बढ़ सकती है. 

  • मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग ऑनलाइन टिचिंग हो या यूट्यूब और सोशल साइट पर कंटेंट क्रिएटर के बिजनेस में ग्रोथ दिख सकती है. बृहस्पति की 9वीं दृष्टि से आपके 9वें हाउस पर भाग्य का साथ मिलेगा. बिजनेस में पुराना स्टॉक बेचने में सफल होंगे साथ ही अपने बिजनेस को एक्सपेंड भी कर पाएंगे. 

  • 24 और 25 तारीख को आपकी कुंडली में शनि-चन्द्र का विषदोष 11वें हाउस में बन रहा है सांतवी दृष्टि से पांचवे हाउस को देखकर और पांचवे स्वामी सूर्य 18 अक्टूबर से नीच राशि में स्थिति होगे. शेयर मार्केट और ऑनलाइन ट्रेडिंग में सडन फायनेंशियल लॉस दिख रहा है, किसी फायनेंशियल एक्सपर्ट से एडवाइस लेकर ही आगे बढ़े क्योंकि आर्थिक नुकसान आपकी मानसिक शांति भंग कर सकता है. आप गोल्ड में इनवेस्ट कर सकते है, रियल एस्टेट में इनवेस्ट के लिए थोड़ा रूकना चाहिए. 

  • मंगल और शनि की स्ट्रांग पोजिशन आपको रियल एस्टेट बिजनेस में मुनाफा दिलवा सकती है. कंस्ट्रक्शन  और मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में न्यू ऑपरच्यूनिटी के साथ कोई एक्सपिरियंसड बिजनेस पार्टनर मिल सकता है जिससे आपको जॉइंट वेंचर में तरक्की हो सकती है. 


मेष राशि नौकरी और पेशा (Aries Career Horoscope October 2023)



  • 1,2,15,16,22,23 तारीखे आपके लिए शुभ दिन रहेगी क्योंकि इन विशेष दिनों में गुरू-चन्द्र का गजकेसरी योग निर्मित होगा. न्यू जॉब जॉइन करना हो बिजनेस की शुरूआत, यात्रा करनी हो या प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री सभी के लिए ये तारीखे विशेष लाभदायी सिद्ध होती है. 

  • मेष राशि के राशिपति मंगल 3 अक्टूबर से 7वें हाउस में विराजमान होंगे, मंगल आपकी कुंडली में पहले हाउस और 8वें हाउस के स्वामी है, मंगल की चौथे दृष्टि आपके 10वें हाउस पर रहेगी जो आपके जॉब एंड प्रॉफ़ेशन का हाउस है. सांतवी दृष्टि आपकी राशि पहले हाउस पर रहेगी. और आठवी दृष्टि आपके धन भाव यानि दूसरे हाउस पर पड़ेगी.

  • मंगल की पहले हाउस पर दृष्टि आपके पर्सनालिटी में गुस्सा और उत्साह को बढ़ाएंगी जो आपकी जॉब में काम में सुधार करेगा. आपकी टालमटोल और आलस्य की आदत समाप्त होगी.
    जॉब और प्रॉफेशन के लिए कुंडली का पांचवे हाउस और 10वें हाउस देखा जाता है. पांचवे हाउस में आपके सूर्य-बुध 19 अक्टूबर तक बुधादित्य योग बना रहे है, स्वामी बुध उच्च के होकर विराजमान है 10वें स्वामी शनि 11वें हाउस में अपनी मूल त्रिकोण राशि में विराजमान है. साथ ही मंगल की 10वें हाउस पर उच्च की दृष्टि आपको गवर्नमेंट न्यू जॉब दिला सकती है. आपको जॉब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए और तैयारी को बेहतर करना चाहिए.

  • आपकी राशि स्वामी मंगल की स्ट्रांग पोजीशन आपके ऑफिस के वर्क टारगेट को आप समय पर पूरा कर पाएंगे, आपके विरोधी आपकी इमेज को खराब करने का प्रयास करेंगे, आपका काम ही आपकी पहचान है. आपका वर्कप्लेस चेंज हो सकता है. ट्रांसफर के साथ जॉब प्रमोशन की प्रबल संभावना बनी रहेगी. न्यू जॉब को जॉइन करने से पहले सफेद गाय को चारा खिलाना विशेष फलदायी माना जाता है. 

  • पांचवे हाउस और मंगल की स्ट्रांग पोजिशन और 10वें हाउस और शनि का पॉजिटिव ट्रांजिट मार्केट में न्यू जॉब क्रिएट करेगा. टेक्नोलॉजी और स्किल में एक्सपर्ट युवाओं को मार्केटिंग और सेल्स के साथ ही कम्यूनिकेशन रिलेटेड कोई जॉब मिल सकती है. मैनेजमेंट और लॉ फिल्ड में जॉब जो लोग खोज रहे हैं उनको सक्सेस मिलेगी.


फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशन  (Aries Love Life & Relation October 2023)



  • आपकी कुंडली में लव लाइफ के प्रतिक शुक्र पांचवे हाउस में विराजमान है, और पांचवे  हाउस स्वामी सूर्य 7वें हाउस में विराजमन रहेंगे, लव पार्टनर से नजदीकिया बढ़ेगी पुरानी गलतफहमी दूर होकर रिलेशन में मधुरता का अनुभव करेगी. पांचवे हाउस और 7वें हाउस में राशि परिवर्तन योग से लव मैरिज में सक्सेस मिलेगी.

  • पांचवे स्वामी सूर्य 7वें हाउस में विराजमान है, और पहले हाउस से देवगुरू बृहस्पति की अमृत तुल्य दृष्टि आपके संतान के लाइफ में पॉजिटिव चेंज और प्रोग्रेस लाएगी. मैरिड कपल बच्चे की प्लानिंग कर सकते है. कंसीव करने के लिए समय अनुकूल है, डाक्टर की सलाह जरूर लें. लाइफ पार्टनर के साथ रिलेशन बेटर होंगे लेकिन 7वें हाउस में मंगल सूर्य-केतु की स्थिति हेल्थ को प्रभवित करके सारी अच्छी बातों पर पानी फेर सकती है, क्योंकि पहला सुख निरोगी काया.

  • फैमिली हाउस के स्वामी शुक्र है, क्योंकि दूसरा हाउस फैमिली का होता है, पांचवे हाउस में विराजमान है, पहला हाउस से बृहस्पति की दृष्टि भी है, फैमिली मेंबर से मुलाकात होगी, आप अपने घर जा सकते हैं.छोटे भाई बहन से लड़ाई खत्म होगी. आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे.

  • आपकी कुंडली के 11वें हाउस स्वामी शनि 11वें हाउस में ही विराजमान है, 11वें हाउस आपके दोस्तों और सोशल का होता है. आपके पर्सनल रिलेशन आपकी प्रोफेशनल लाइफ को प्रभावित करेंगे. आपके फ्रेंड्स और बड़े भाई बहन आपके बिजनेस में सपोर्ट करेंगे, जिससे आप उत्साहित रहेंगे.  नई ऊचाइयों की ओर कदम बढ़ाएंगे.


मेष राशि छात्र और शिक्षार्थी (Aries Education Horoscope October 2023)



  • कुंडली में एजुकेशन और स्टूडेंट्स लाइफ को पांचवे हाउस और बृहस्पति की पोजिशन के आधार पर देखा जाता है आपकी कुंडली में पांचवे हाउस स्वामी 18 अक्टूबर से सूर्य नीच राशि में विराजमान होंगे, पढ़ाई में रुकावट देखने को मिल सकता है, लेकिन बृहस्पति की पांचवी दृष्टि पांचवे हाउस पर और 9वीं दृष्टि 9वें हाउस पर पड़ रही है. उच्च शिक्षा के लिए रिसर्च स्कोलरशिप मिल सकती है. कम्प्यूटर साइंस मेडिकल और मैनेजमेंट स्टूडेंट्स अपनी स्टडी में इम्प्रुवमेंट देखेंगे.

  • कम्पटीशन एग्जाम हो एंट्रेंस एग्जाम स्टूडेंट्स को टिचर और मेंटोर का सर्पोट मिलेगा. सिलेबस और पुराने पेपर से तैयारी करें.रीविजन एग्जाम क्रेक करने में हेल्प करेगा. सांइस और इंवायरमेंट हो बिजनेस और मैनेजमेंट स्टडी सभी स्टूडेंट्स समार्ट स्टडी कर एकेडमिक अचिवमेंट प्राप्त करेंगे. 18 अक्टूबर से 7वें हाउस में मंगल-सूर्य का पराक्रम योग बना रहे है, साथ ही फस्र्ट हाउस में गुरू-राहु का चण्डाल दोष निर्मित हो रहा है, खेल में भाग लेने वाले  सपोर्ट्समैन कोच के गाइडेंस से अच्छा खेल सकते हैं. सेहत की दिक्कत आ सकती है. खेल के दौरान चोट से बचने के लिए सावधानी रखनी चाहिए.

  • आपकी राशि र्चाट में 12वें स्वामी बृहस्पति  और पांचवे स्वामी सूर्य का परस्पर सातवीं दृष्टि का संबंध बन रहा है. युनिवर्सिटीज़ में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. सरकारी स्कॉलरशिप मिलने में देर हो सकता है. आपके सभी लिगल डॉक्यूमेंट और ट्रैवल डिटेल को रिचेक कर लें, ताकि किसी एकाएक दिक्कत का सामना ना करना पड़े.


मेष राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Aries Health Horoscope October 2023)



  • 8,9 और 17,18,19 अक्टूबर को चन्द्रमा मेलिफिक प्रभाव में रहेंगे, ब्लड प्रेषर, हायपर टेंशन, सर्जरी और थायराइड को हल्के में लेना महंगा पड़ सकता है. किसी छोटे-मोटे ऑपरेशन का योग बना हुआ है. चिकित्सक की सलाह  जरूर लें. मदर की हेल्थ एवं प्रॉपर्टी विवाद से परेशान रहेंगे. पुराना वाहन खरीदने से पहले जांच कर ले धोखा होने की संभावना, कानून का उल्लंघन करने से बचे, थोड़ी सी लापरवाही आपको पुलिस स्टेशन या हॉस्पिटल के चक्कर लगवा सकती है.

  • 15,16 और 28, 29 तारीख को ट्रैवल करने के लिए शुभ दिन साबित हो सकता है, किसी बिजनेस या स्टडी और न्यू जॉब के लिए ट्रैवल करनी हो तो गुरुवार को ज्यादा लाभदायक और कार्यसिद्धि दायक होता है. यात्रा करने से पूर्व गणपति बप्पा का नाम स्मरण करके रवाना होना चाहिए ताकि ट्रैवल बिना किसी बाधा के सक्सेसफुल साबित होगी.


मेष राशि वालों के लिए उपाय (Aries Rashi Upay October 2023)



  • 14 अक्टूबर देवपितृकार्य अमावस्या पर- एक कटोरी आटा लें. उसमें गुड़ मिलाकर रोटी बनाएं. दक्षिण दिशा की ओर मुख कर पितरों को रोटी का भोग लगाने को कहें. फिर ये रोटी गाय को अपने हाथ से खिलाएं.

  • 15 अक्टूबर शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापनाः- लाल वस्त्र धारण कर मां भवानी स्वरूप की आराधना करें. माता को लाल पुष्प और नैवेद्य में गुड़, लाल रंग की मिठाई चढ़ाये. नौ दिनों तक सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः. मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति न संषय. मंत्र का लाल चंदन की माला से 108 बार मंत्र जाप करना, शुभ एवं मनोकामनाओं को पूरा करने वाला रहेगा.



Aries Horoscope 2024: मेष राशि वालों के लिए साल 2024 कैसा रहेगा? जानें वार्षिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.