सिंह राशि (Leo Rashi) वालों के लिए अक्टूबर का महीना मजूबती लेकर आएगा. अक्टूबर का महीना (Masik Rashifal October 2023) ग्रहों की चाल  के हिसाब से बढ़िया रहेगा. लेकिन आपको मेंटल पीस की कमी रहेगी. इस महीने कई ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने जा रहा है, नक्षत्रों की स्थिति भी बदलाव देखने को मिलेगा. शेयर मार्केट इनवेस्टमेंट में लाभ कमाने को प्रबल योग है. आइए जानते हैं सिंह राशि वालों का मासिक राशिफल (Leo Horoscope October 2023 ).


सिंह व्यापार-धन (Leo Business Horoscope October 2023)



  • आपकी राशि के स्वामी सूर्य तीसरे हाउस में अपनी नीच राशि तुला में विराजमान हैं और तीसरे हाउस के स्वामी शुक्र आपकी राशि में विराजमान है. सूर्य-शुक्र का राशि परिवर्तन और 3-11 का रिलेशन आपको कम्यूनिकेशन, मीडिया और गर्वनमेंट एजेंसी से रिलेटेड किसी काम से मुनाफा मिल सकता है. आपका साहस-पराक्रम और उत्साह इस महीने मिलने वाले मौकों को तरक्की में बदल सकता है.

  • आपके 7वें हाउस में शनि आपकी मूल त्रिकोण राशि में वक्री होकर विराजमान हैं जो कि आपके बिजनेस और पार्टनरशिप का हाउस हैं, पहला हाउस से शुक्र की सातवीं दृष्टि 7वें हाउस और शनि पर पड़ रही है. आप बिजनेस में ग्रोथ और प्रोफिट को इन्कम बनाने के लिए अपने लाईफ पार्टनर को बिजनेस पार्टनर बना सकते है. बिजनेस में आपका भाग्य साथ देने वाला रहेगा. इंटिरियर वर्क, डिजाईनिंग व्हीकल, आर्किटेक्चर, ओटो मोबाइल केब इंडस्ट्रीज में आप इनवेस्ट कर लाभ कमा सकते है. बिजनेस में इन्वेस्टमेंट के लिए आपको पैसा आसानी से मिल जाएगा, बिजनेस पार्टनर आपसे ज्यादा एस्क्पर्ट होल्डर होने के कारण आपका बिजनेस ग्रो करेगा और प्रोडक्शन और डिमांड बढ़ेगी.

  • आपकी राशि के 5वें स्वामी देवगुरू बृहस्पति 9वें हाउस में विराजमान होकर भाग्य को स्ट्रांग कर रहे है और 9वें स्वामी मंगल तीसरे हाउस में सूर्य के साथ पराक्रम योग बना रहे है. शेयर मार्केट इनवेस्टमेंट में लाभ कमाने को प्रबल योग है. ट्रेडिंग और म्यूचल फंड इनवेस्टमेंट में ब्रोकर्स और फाईनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह लेकर आगे बढ़ सकते है. गुरू-सूर्य-मंगल का परस्पर दृष्टि संबंध बड़ी एग्रीकल्चर लैंड कामर्शियल प्रॉपटी में हाई प्रॉफिट दिला सकता है. रियल एस्टेट और दूसरे फाईनेंशियल एसेट्स आपको लौंग टर्म प्रॉफिट दे सकते है.  

  • 15-16 अक्टूबर को तीसरे हाउस में चन्द्र-मंगल का महालक्ष्मी योग और साथ में गुरू-चन्द्र का विशेष फलदायी गजकेसरी योग बन रहा है, आपके लिए जीत की स्थिति बना रहा है .आपके दोनों हाथों में लड्डू है. इस दिन आप न्यू स्टार्टअप कर सकते है. जॉब स्वीच कर दूसरी कम्पनी में ज्वाइन कर सकते है. ओल्ड स्टॉक आप मिडिएटर की मदद से मार्केट में उम्मीद से बेहतर प्रॉफिट में बेच सकते है. बिजनेस में आर्टफिशियल इंटेलीजेंसी का प्रयोग कर इनोवेटिव स्टेप से बिजनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते है. 

  • आपकी राशि से दूसरे और 11वें स्वामी होकर बुध तीसरे हाउस में सूर्य, केतु, मंगल के पीड़ित अवस्था में विराजमान है, अनिष्टकारी ग्रह अपनी ताकतकमजोर कर देता है. डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया, राईटिंग, टूर और ट्रेवल कम्पनी, होटल इंडस्ट्रीज और टेक्सटाईल और फूड प्रोसेस कम्पनी.


सिंह राशि नौकरी और पेशा ( Leo Career Horoscope October 2023)



  • आपकी राशि से 5वें हाउस और 10वें हाउस की स्थिति से आपकी जॉब और प्रोफाइल और स्टेट्स देखा जाता है. 5वें स्वामी शनि 7वें हाउस में विराजमान होकर पहले हाउस में विराजमान 10वें स्वामी शुक्र को सातवीं दृष्टि से देख रहे है. शनि-शुक्र का दृष्टि संबंध इस महीने एग्रीकल्चर और कोल इंडस्ट्रीज, लेदर इंडस्ट्री और कंसट्रशन साईट पर कांट्रेक्टर या सुपरवाइजर की जॉब की ज्वाइन करने को मिल सकती है. अपनी जॉब में बेहतर परफॉरमेंस देने के लिए हेल्थ को फिट रखना चाहिए. ओवर वर्क बर्डन आपकी वर्किंग क्वालिटी और पर्सनल लाईफ को नेगेटिविटी इम्पेक्ट कर सकता है.  

  • बेचलर्स डिग्री कम्पलीट करने वाले प्रोफेशनल डिग्री होल्डर किसी आई. टी. और मैंनेजमेंट कम्पनी में बड़ा पैकेज प्राप्त कर सकते है. आई. टी. कम्पनी में अपनी पहली नई जॉब ज्वाइन करने वाले प्रोफेशनल पहली बार कॉरपोरेट कल्चर में अपने आपको को स्टूडेंट्स से इमप्लाई में के रूप में देख पाएंगे, ऑफिस और वर्किंग प्लेस आपकी कॉलेज कैंपस से अलग हैं, आपको शुरुआत में एडजस्ट होने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. घर से दूर अकेलापन और नए ऑफिस पर लोगों के गलत स्वभाव आपको परेशान कर सकता है.
    ‘‘मार्केटिंग, मैन्यूफेक्चरिंग और सॉफ्टवेयर डिजाईनिंग के साथ पार्ट टाईम कांट्रेक्टर की जॉब करने वाले इम्पलॉइज अपनी कम सैलेरी से परेशान रह सकते है. न्यू जॉब वाले फ्रेशर को क्रेडिट कार्ड का यूज सोच-समझ कर करना चाहिए, आमदनी से ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहिए. आपकी आर्थिक प्लानिंग को बिगाड़ सकता है. बिना जरूरत की ई. एम. आई. पर शॉपिंग और बैंक लोन का ब्याज आपको परेशान कर सकता है.’’

  • ‘ओटो मोबाइल इंडस्ट्रीज, वर्किंग प्रोफेशनल डॉक्टर, लॉयर, कंसल्टेड, आर्कीटेक्स्ट, वास्तु एक्सपर्ट, एस्ट्रोलॉजर अपनी सर्विस का दायरा बढ़ा पाएगें. इस महीने सैलेरी इंक्रीमेंट और प्रमोशन की खबर आपको लाईफ में पॉजेटिविटी के साथ मोटिवेशन देखने को मिल सकता है. इकोनॉमी में फ्रीलांसर वर्क ऑउटर्सोसिंग, ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया स्टार और इन्फ्लुएंसर फाईनेंशियल और लाईफ एडवाइजर सभी अपनी जॉब और इन्कम में ग्रोथ देख सकते है. हर एचीवमेंट के पीछे हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क छुपा होता है. बिना मेहनत किसी को कुछ नहीं मिलता है. 


फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशन  (Leo Love Life & Relation October 2023)



  • बिजनेस के र्टन ओवर को बढ़ाने और जॉब में प्रमोशन की चिंता में फैमिली और फैमिली लाईफ जैसी चीज हमारी लाईफ से खत्म हो रही है. लेकिन इस महीने आपकी राशि पर गुरू की 9वें हाउस से पांचवी दृष्टि आपको जॉब और बिजनेस के स्ट्रेस से फ्री करेगी. 

  • शुक्र का इस महीने आपकी राशि पर गोचर रहेगा. लव लाईफ और लव पार्टनर के संबंध में कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप और वर्किंग कपल दोनों को अपना कमीटमेंट निभाना चाहिए ताकि गलत फहमी और मिसकम्यूनिकेशन के चलते विश्वास  पर सवाल ना उठे. राहु की 9वें हाउस से शुक्र पर पांचवीं दृष्टि आपके लाईफ पार्टनर  को मेंटल परेशानी के कारण रोमांच में कमी देखी जा सकती है. गुस्सैल लव पार्टनर की शादी से पहले काउंसलिंग करवाकर रिलेशन को लंबा और अच्छा बनाया जा सकता है. आई.टी. प्रोफेशनल्स और पढ़े लिखे बैचलर्स करियर की ग्रोथ और बिजी वर्क शेडयूल के कारण अपनी मैरिज पोस्टपोन कर सकते है. 5वें स्वामी और 7वें स्वामी शनि की 7वें हाउस में पोजिशन और शुक्र पर सातवीं दृष्टि आपकी अंगेजमेंट या लव रिलेशन तुड़वा सकती है. मेट्रो शहरों में जॉब करने वाले वर्किंग मेन और वुमेन अपनी फैमिली और बच्चों को मिस कर सकते है. अनमैरिड पर्सनस की अरैंज मैरिज हो सकती है. फैमिली गेदरिंग से पारिवारिक माहौल खुशनुमा बना रहेगा. 

  • 5वें हाउस स्वामी बृहस्पति 9वें हाउस में विराजमान है. अपनी नौवीं दृष्टि से 5वें हाउस को देख रहे है. 28-29 अक्टूबर को गजकेसरी योग से 5वें हाउस प्रबल सकारात्मक रिजल्ट दे सकता है. इस महीने मैरिड कपल आपसी सलाह से बेबी कंसीव की प्लानिंग करके लाईफ में एक नया चेप्टर स्टार्ट कर सकते है, आपके बच्चों की हेल्थ और पढ़ाई पूरे महीने अच्छी रहने वाली, सभी फैमिली मेंबर्स को मिलकर सरस्वती पूजा करनी चाहिए, ताकि परिवार को सभी को विवेक-बुद्धि ज्ञान का आशीर्वाद मिल सके और लाईफ में पॉजीटिविटी आ सके.


सिंह राशि छात्र और शिक्षार्थी (Leo Education Horoscope October 2023)



  • 5वें हाउस के स्वामी बृहस्पति खुद से पंचम यानि 9वें हाउस में राहु के साथ विराजमान है. कम्पयूटर साईंस, एयरोनोक्टिस इंजीनियरिंग और स्पेस साईंस की स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स विदेश यूनिर्वसिटी में स्टडी वीजा लेकर जा सकते है. मल्टीपल लैंग्वेज को सीखने वाले स्टूडेंट्स फॉरेन लेंग्वेज के नॉलेज से कंसलटेंसी फर्म में ट्रांसलेटर की जॉब ले सकते है. पार्ट टाईम काम करने के साथ अपनी सेल्फ स्टडी जारी रख सकते है. 
     

  • लव, रोमांस, मनी, ब्यूटी और आर्ट के प्लेनेट शुक्र आपकी राशि से गोचर कर रहे हैं, आर्ट और म्यूजिक, फैषन और फिल्म इंडस्ट्रीज में करियर बनाने वालों को अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिल सकता है. पेंटिंग, फोटोग्राफी, आर्कीटेक्चर और डांसिंग आर्ट के एक्सपर्ट सोशल मीडिया द्वारा अपनी आर्ट की डिजीटल मार्केटिंग और इंटरनेट एडवरटाईजमेंट के जरिए पब्लिक में सम्मान प्राप्त कर सकते है. अपनी हॉबी और टेलेंट को अब अपने कमरे से बाहर लाकर आप मार्केट में प्रोफेशन बना सकते है. अपनी स्किल को निखार कर आप फाईनेंशियल टूल्स बना सकते हैं जो आपको इकोनॉमिक सिक्यूरिटी के साथ सेल्फ कॉफिडेंस भी प्रदान करेगी. 

  • कॉम्पीटिशन एग्जाम क्रेक करने के लिए 5वें हाउस स्वामी की स्थिति देखी जाती है और एज्यूकेशन में अच्छा रिजल्ट के लिए बृहस्पति-बुध की पोजिशन जरुरी होती है. इस महीने आपकी राशि में सारे पैरामीटर आपके फेवर में है. शनि-गुरू वक्री होकर आपकी राशि पर दृष्टि डाल रहे है. आपका 10वें स्वामी आपके पहले हाउस में विराजमान है. सरकारी नौकरी प्राप्त करने के साथ-साथ आप मेडिकल और मैंनेजमेंट, लॉ और बिजनेस स्टडी में भी अच्छा स्कोर करेगी.


सिंह राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Leo Health Horoscope October 2023)



  • 8, 9, 17, 18 और 26, 27 तारीख इस महीने की सावधान रहने वाली तारीखें है. गोचर में चन्द्रमा का गोचर नेगेटिव होने पर मन-मस्तिष्क और मेंटल हेल्थ को प्रभावित करने के साथ-साथ मदर की हेल्थ में भी दिक्कतें पैदा करके फैमिली में परेशानी पैदा कर सकता है.

  • 18 अक्टूबर से सूर्य-शुक्र का राशि परिवर्तन और 19 अक्टूबर से तीसरे हाउस में बुधादित्य योग कम दूरी की यात्रा करवाएगा. 7वें हाउस में शष योग के कारण यह ट्रैवल बिजनेस और प्रोफेशन के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.  

  • तीसरे हाउस में बुध, मंगल, सूर्य, केतु की युति और 9वें हाउस में राहु-चाण्डाल दोष आपको किसी बात की कमी की वजह से पब्लिक में छवि को खराब कर सकता है.  आपको गलत कम्यूनिकेशन की वजह से कारण किसी विवाद का हिस्सा बनना पड़ सकता है. शुक्र पर 5वें स्वामी शनि और 8वें स्वामी बृहस्पति की वक्री दृष्टि आपके अति विलासितापूर्ण जीवन के चलते लीवर, किडनी और हार्ट रिलेटेड कोई दिक्कत आपको परेशान कर सकती है. हेल्दी लाईफ स्टाईल और पॉजिटिव सोचआपकी लाईफ को बैलेंस करने में आपकी मदद् कर सकती है.  


सिंह राशि वालों के लिए उपाय (Leo Rashi Upay October 2023)



  • 14 अक्टूबर देवपितृकार्य अमावस्या पर- आज शाम किसी गरीब कन्या की शादी या पढ़ाई करने का संकल्प लें और इसी साल उसकी शादी या पढ़ाई में योगदान दें. यह उपाय पितृ दोष निवारण के लिए बहुत उपयोगी माना गया है. 

  • 15 अक्टूबर शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापनाः- गुलाबी वस्त्र धारण कर मां जया स्वरूप की आराधना करें . गुलाबी या हल्के लाल रंग के पुष्प अर्पित कर रोली, चंदन, केसर और कपूर से आरती करें. नैवेद्य में पंचमेवा मिठाई का भोग लगाएं. नवरात्री के नौ दिनों तक गुलाबी हकीक माला से सृष्टि स्तिथि विनाशानां शक्तिभूते सनातनि. गुणाश्रेय गुणमये नारायणि नमोस्तुते.. मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ और मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा.


Pitru Paksha 2023: 29 या 30 सितंबर प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध कब ? जानें सही डेट और पिंडदान का समय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.