तुला राशि (Libra Rashi) वालों के लिए अक्टूबर का महीना आपकी कमाई के लिहाज से बढ़िया रहेगा. अक्टूबर का महीना (Masik Rashifal October 2023) ग्रहों की चाल  के हिसाब से बढ़िया रहेगा. फॉरेन बिजनेस में एक्सपोर्ट बढ़ेगा. इस महीने कई ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने जा रहा है, नक्षत्रों की स्थिति भी बदलाव देखने को मिलेगा. सिंगल वर्किंग बैचलर्स को लव पाटर्नर मिल सकता है. आइए जानते हैं तुला राशि वालों का मासिक राशिफल (Libra Horoscope October 2023 ).


तुला व्यापार-धन (Libra Business Horoscope October 2023)



  • आपकी राशि के स्वामी शुक्र 11वें हाउस में विराजमान रहेंगे और 11वें स्वामी सूर्य आपके राशि में पहले हाउस में गोचर करेंगे. सूर्य-शुक्र का यह राशि परिवर्तन इस महीने आपकी कमाई को मल्टीप्लाई कर सकता है. आपको अपने बिजनेस और पैसे के इन्वेस्टमेंट से बड़ा मौका हाथ लग सकता है. नई बिजनेस ओपन करने से पहले, मार्केट स्ट्रेटेजी को समझना चाहिए.

  • आपके चौथे हाउस और 5वें हाउस के स्वामी शनि वक्री होकर अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में आपके 5वें हाउस में गोचर कर रहे है. रियल एस्टेट सेक्टर में आप बड़ी रकम इन्वेस्ट कर सकते है. नई फैक्ट्री खोलने के लिए आप बड़ी जमीन खरीद सकते है. ऑटो मोबाइल इंडस्ट्रीज और स्टील इंडस्ट्रीज में ग्रोथ की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है. अपने फैक्ट्री के लिए ट्रांसपोर्ट के लिए पुराना व्हीकल खरीद सकते है.

  • आपके 7वें हाउस के स्वामी मंगल आपकी राशि तुला में सूर्य के साथ पराक्रम योग बना रहे है और 7वें हाउस में राहु-गुरू चाण्डाल दोष से आपके मैनुईफेक्चरिंग बिजनेस में मैंनेजमेंट टीम और लोगों के बीच तकरार से लेबर और एम्पलॉइज स्ट्राइक करके प्रोडक्शन प्रोसेस को बाधित कर सकते है. 7वें हाउस में राहु की पोजीशन आपके फॉरेन बिजनेस में एक्सपोर्ट बढ़ेगा. आयरन, कोल माइन्स, बिल्डिंग मेटिरियल और पब्लिक डवलपमेंट वर्क में इनवेस्टर ज्यादा रूचि दिखाएगा और मार्केट में प्रोफिट कमाएगें. 

  • शनि की 5वें हाउस में पोजिशन और राशि स्वामी शुक्र की 11वें हाउस से सातवीं दृष्टि 5वें हाउस पर स्टॉक मार्केट और शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके बड़ा रिर्टन हासिल कर सकते है. यह टाईम डिजीटल प्लेटफार्म पर पैसा इंवेस्ट करके डिजीटल एस्सेट्स बनाने का समय है. गोल्ड और रेंटल प्रोपर्टी खरीद कर आप फ्यूचर को आर्थिक सिक्यूरिटी प्राप्त करा सकते है. होटल, रेस्ट्रो, फिल्म और फैशन इंडस्ट्री, लेदर इंडस्ट्री, इलेक्ट्रोनिक्स एवं ऑटो मोबाइल सेक्टर, एनर्जी सेक्टर में सोलर एनर्जी में आप सरकारी या प्राईवेट कम्पनी से सिक्यूरिटी और मैंनेजमेंट का टेंडर मिल सकता है. 


तुला राशि नौकरी और पेशा ( Libra Career Horoscope October 2023)



  • आपकी राशि से 5वें स्वामी बृहस्पति आपके 7वें हाउस में मेष राशि में राहु के साथ विराजमान है. सातवीं दृष्टि से आपकी राशि में विराजमान मंगल, सूर्य, बुध को देखकर आपकी सेल्फ इमेज और अवेयरनेस को बढ़ाएगें. आपकी राशि और पहले हाउस पर 6 ग्रहों का प्रभाव रहने वाला है. 15, 16 अक्टूबर को पहले हाउस में चन्द्र-मंगल लक्ष्मी योग और 19 अक्टूबर से सूर्य-मंगल पराक्रम योग के साथ बुधाद्धित्य योग भी बना हुआ है. गर्वनमेंट सर्विस हो या प्राईवेट सेक्टर में जॉब करने वालों की घर से दूर ट्रांसफर हो सकती है. टेक्नोलॉजी और हेल्थ केयर सेक्टर में करियर बनाने वालों को मौका मिलेगा. मीडिया, टयूरिज्म, ट्रेवल एजेन्सी और बैंकिंग सेक्टर में आपको जॉब अर्पोच्यूनिटिज मिलेगी. किसी भी फिल्ड में डिजीटल मार्केटिंग पब्लिक डिलिंग संबंधी कोई काम आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है. 

  • एक ही ऑफिस में जॉब करने वाले वर्किंग कप्पलस एक-दूसरे का सहयोग कर पाएंगें. ऑफिस और वर्कप्लेस पर पर्सनल लाईफ डिसक्स करना आपके जॉब और प्रोफेशन की प्रोडेक्टिविटी पर नेगेटिव असर डाल सकता है. होम लोन और कार लोन की ई. एम. आई. का ज्यादा आर्थिक बोझ आपको ओवर टाईम डयूटी और मल्टीपल जॉब करने को मजबूर कर सकता है. 

  • आपकी राशि में पहले हाउस में बुध और केतु विराजमान है. 7वें हाउस से बृहस्पति की सातवीं दृष्टि और 1, 2, 8, 9, 28, 29 तारीख को गजकेसरी योग बनेगा. यह योग आपर्को ओगेनिक फूड और इको फ्रेंडली नई स्ट्रार्टअप में सक्सेस दे सकता है. प्रॉपर रिसर्च और फाईनेंशियल सपोर्ट के बाद ही इस पर विचार करना चाहिए. अनएम्पलाइड पर्सनस को आनलाईन जॉब र्सचिंग पर प्रयास करना चाहिए. बिजनेस और लॉ ग्रेजुएट्स को किसी कंसलटेंसी फर्म में लीगल एडवाइजर और टीम मैंनेजर की जॉब मिल सकती है.

  • सोशल मीडिया हो या आनलाईन पढ़ाई. कंटेन क्रियेटर डिजीटल प्लेटफार्म पर नौकरी दे सकते है. टेक्निकल एक्सपर्ट और ग्रॉफिक्स डिजाइनर वीडियों एडीटर के लिए कोशिश करनी चाहिए. कॉरपोरेट और एम. एन. सी. में काम करने वाले आई. टी. प्रोफेशनल विकेंड पर कम्पनी एवं जॉब को चेंज करने के लिए दूसरी कम्पनी में इन्टरव्यू दे सकते है. आपके करियर प्लान सीक्रेट रखना ही नई जॉब और एनवायरमेंट पहले से बेहतर हो सकता है. 


फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशन  ( Libra Love Life & Relation October 2023)



  • फैमिली से दूर विदेश में सेटल एन. आर. आई. वर्कस्ट्रेस और होम सिकनेस से परेशान होकर घर और माता-पिता को याद कर सकते है, इंटरनेट और सोशल मीडिया आपके और आपके अपनों के बीच मीडिएटर की भूमिका निभा रहा है. वर्क फार्म होम करने वाले मैरिड कपल फैमिली और जॉब दोनों से खुश रहेंगे. वीकेंड पर पेरेंट्स से मिलने जा सकते है. 

  • 5वें हाउस का स्वामी शनि स्वयं 5वें हाउस में विराजमान हैं और 11वें हाउस में शुक्र आपके राशि और लव और रोमांस के कारक विराजमान है शनि एवं शुक्र का यह सम-सप्तक संबंध, सिंगल वर्किंग बैचलर्स को लव पाटर्नर मिल सकता है. आप अपने एक्स और ब्रेकअप को भूलकर लाईफ में आगे बढ़ेंगे और करियर पर फोकस करेंगे. लव पार्टनर से मिलने के लिए आप लंबी दूरी की यात्रा करके जा सकते हैं.

  • अक्टूबर में गुरू की 7वें हाउस में पोजिशन और राशि पर सातवीं दृष्टि के साथ ही शुक्र से नवम-पंचम संबंध आपकी मैरिज करवा सकता है. शनि की 5वें हाउस से तीसरी दृष्टि 7वें हाउस एवं  सातवीं दृष्टि शुक्र पर पड़ने के कारण आपके आपके लव पार्टनर को लाईफ पार्टनर बनाने की प्लानिंग सक्सेस होगी. बिजनेस पर्सनस जो फैमिली प्लानिंग को चेंज कर रहे थे, अब बेबी कंसीव और चाइल्ड बर्थ जैसी खबर आपको और आपके परिवार को खुश कर सकती है. 

  • इस महीने आप अपनी पब्लिक रिलेशन और सोशल राजनैतिक इमेज को मजबूत कर पाएंगें. दोस्तों के साथ पार्टी और मस्ती के लिए आप हिल-स्टेशन की यात्रा कर सकते है. ट्रैकिंग और वाटर पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर का हिस्सा बन सकते है. 


तुला राशि छात्र और शिक्षार्थी (Libra Education Horoscope October 2023)



  • अक्टूबर महीने की 24,25 तारीख को 5वें हाउस में शनि-चन्द्र का विष योग बन रहा है और 10वें हाउस से शनि-चन्द्र का षड़ाष्टक दोष भी रहेगा. मेडिकल स्टूडेंट्स सेल्फ स्टडी पर मन नहीं लगा पाएंगे. एग्जाम प्रेशर और डर  के कारण अच्छी स्टडी और तैयारी के बावजूद भी एग्जाम रिजल्ट नकारात्मक रह सकता है. साईन्स और टेक्निकल कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को पेरेंट्स के साथ दूसरी सीट के लिए ट्रैवल करना पड़ सकता है. काम्पीटिशन एग्जाम, रिसर्च और डवलपमेंट के स्टूडेंट्स फाईनेंषशयल दिक्कतों और हैल्थ से जुड़ी समस्याओं के चलते अपने टारगेट को पाने में समय लग सकता है.

  • शनि-शुक्र का समसप्तक संबंध और 5वें और 11वें हाउस में विराजमान होकर लोकल आर्टिस्ट और टैलेंटेड लोगों को सोशल मीडिया के रूप में मंच मिलेगा. 
    अपनी प्रतिभा का डिजीटल प्लेटफार्म पर प्रदर्शन आपको पापुलर बनाएगा और सोशल मीडिया स्टार बना सकता है. शतरंज, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग जैसे इंडोर गेम्स के कम्पीटिशन में आप भाग ले सकते है. किसी स्पोर्ट्स एकेडमी में एडमिशन लेकर आप स्पोर्ट्स करियर की शुरूआत कर सकते है. 


तुला राशि  स्वास्थ्य और यात्रा (Libra Health Horoscope October 2023)



  • आपकी राशि में पहले हाउस में मंगल-सूर्य, केतु जैसे क्रूर एवं पापीग्रहों के साथ आपके 12वें और 9वें स्वामी बुध भी अस्त होकर विराजमान रहेंगे. पहले हाउस में तीन मेलाफिक ग्रहों आपकी हेल्थ को प्रभावित करके हॉस्पीटल में खर्चा करवा सकती है. 

  • 5वें स्वामी गुरू का राहु के साथ 7वें हाउस में विराजमान होकर गुरू का 5वें हाउस से द्वि-द्वादष संबंध बनने से वर्किंग महिलाओं को अपना बी. पी., शुगर, थाइराइड की दिक्कत हो सकती है. 

  • 13, 14, 22, 23, 30, 31 अक्टूबर को आपका चन्द्रमा त्रिक् भावों से गोचर करेगा. ओवरथिंकिंग, एंजाइटी और डिप्रेशन की समस्या से जुंझ रहे लोगों को मेडिटेशन, योग करना चाहिए.


तुला राशि वालों के लिए उपाय (Libra Rashi Upay October 2023)


14 अक्टूबर देवपितृकार्य अमावस्या पर- सुबह शिव जी के मंदिर जा कर उन्हें कच्ची लस्सी, फूल, दीप, धूप, फल और मिठाई चढ़ाकर यह प्रार्थना करें कि वह आपके घर से पितृ दोष को दूर करें. 
15 अक्टूबर शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापनाः- मां लक्ष्मीजी की आराधना करें. श्वेत वस्त्र धारण कर श्वेत पुष्प, गंगाजल और पान का पत्ता अर्पित करें. मां को लाल चुनरी चढ़ाएं. नैवेद्य में सफेद बर्फी या फल का भोग लगाएं. नवरात्री के नौ दिनों तक सफेद चंदन या स्फटिक की माला से इस मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा. ऐश्वर्य यत्प्रसादेन सौभाग्य-आरोग्य सम्पदः. शत्रु हानि परो मोक्षः स्तुयते सान किं जनै.


Pitru Paksha 2023: मृत्यु तिथि नहीं याद, तो अमावस्या के अलावा पितृ पक्ष में कब करें श्राद्ध ? जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.