Vrishabh Rashifal October 2023: बुधादित्य और पराक्रम योग से चमकेगा भाग्य, जहां डालेंगे हाथ वहीं होगा लाभ, वृष राशि का जानें मासिक राशिफल
October Monthly Horoscope 2023: वृषभ राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना धन, करियर, व्यापार और शिक्षा आदि के लिए कैसा रहेगा? विख्यात ज्योतिषाचार्य से जानें वृषभ मासिक राशिफल (Vrishabh Rashifal 2023).
वृषभ राशि (Vrishabh Rashi) वालों के लिए अक्टूबर का महीना बहुत ही बढ़िया रहने वाला है.आप नया घर खरीद सकते हैं. अक्टूबर का महीना (Masik Rashifal October 2023) ग्रहों की चाल को देखते हुए भी विशेष है. इस महीने कई महत्वपूर्ण ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने जा रहा है, नक्षत्रों की स्थिति भी बदलाव देखने को मिलेगा. आप इस महीने नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं. आइए जानते हैं वृषभ राशि वालों का मासिक राशिफल (Taurus Horoscope October 2023 ).
वृषभ व्यापार-धन (Taurus Business Horoscope October 2023)
- आपकी राशि के स्वामी शुक्र 02 अक्टूबर से चौथे हाउस में विराजमान होने से लग्जरी और धन का कारक शुक्र सिंह राशि और खुद के नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी में गोचर कर रहे है शुक्र चौथे हाउस में अच्छी पोजिशन में विराजमान है. नया घर, नई कार खरीद सकते हैं. आपके घर पर पैसा खर्च होने वाला है. आप घर को रिनोवेट करा सकते हैं.एंटिक आईटम और आर्ट से जुड़े बिजनेस करने वाले लोग एकाएक अपने काम में बढ़ोतरी देख सकते हैं.इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस अगर आप करते हैं तो मुनाफा हो सकता है.
- 7वें हाउस के स्वामी मंगल पांचवें हाउस में विराजमान होकर 7वें हाउस से द्वि-द्वादश का संबंध बना रहे है और दूसरी तरफ 11वें हाउस के स्वामी बृहस्पति 12वें हाउस में राहु के साथ गुरू चाण्डाल दोष से पीडित हैं आपको प्रॉपर्टी और रियल स्टेट के बिजनेस में बड़ा इनवेस्टमेंट करने का मौका मिल सकता है. इनोवेशन एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी फील्ड में आप अचानक उछाल देख सकते है. किसी विदेशी कम्पनी के साथ ज्वाइंट वेंचर और नया बिजनेस शुरु करने के लिए आपकी मीटिंग हो सकती है जो आगे चलकर मुनाफे के रास्ते खोलेगी.
- पांचवें हाउस हाउस के स्वामी और 7वें हाउस हाउस के स्वामी पांचवें हाउस में सूर्य के साथ बुधादित्य और पराक्रम योग बना रहे है. 18 अक्टूबर के बाद यह योग बनकर आपके रिक्स लेने की कैपेसिटी बढाएगा. स्टॉक मार्केट, ट्रेडिंग एक्टिंग और ब्रोकर के फील्ड में फाइनेंशियल करियर तलाशने वाले प्रॉफिट कमा पाएंगे राजनीति, एविऐशन और कम्प्यूटर ई-कॉमर्स में पैसा और समय इनवेस्ट करना लाभदायक सिद्ध हो सकता है. आपकी हॉबी को प्रॉफेशन में बदला जा सकता है.
- 16 अक्टूबर को पांचवें हाउस में चन्द्र मंगल लक्ष्मी योग निर्मित हो रहा है आपके बिजनेस में आ रही कैश फ्लो की दिक्कत खत्म हो जाएगी. पुराना स्टॉक एक साथ बिक सकता है. आपकी मार्केटिंग स्किल स्मार्ट होनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग के सहारे और माउथ पब्लिसिटी दोनों से आपकी प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी और प्रॉफिट भी. लग्जरी आइटम, वुमेन क्लोथिंग, इंटीरियर वर्क और डिजाइन औरआर्किटेक फैशन और इंडस्ट्री सभी सेक्टर में तरक्की देखने को मिलेगी.
वृषभ राशि नौकरी और पेशा (Taurus Career Horoscope October 2023)
- आपकी राशि चार्ट में पांचवें हाउस और10 वें हाउस और इनके हाउस के स्वामी की पोजिशन से आपके जॉब स्टेट्स और नई राहों को देखा जाता है. पांचवें हाउस में 18 अक्टूबर से सूर्य-मंगल पराक्रम योग और 19 अक्टूबर से सूर्य-बुध का बुधादित्य राजयोग बन रहा है. पांचवें हाउस में मलेफिक प्लेनेट अच्छे माने जाते है. आप पूरे जोश और मनोयोग से अपनी जॉब और ड्यूटी को निभाएंगे. बेरोजगार लोगों इस महीने नई नौकरी मिल सकती है. पुरानी कम्पनी से हाई सैलेरी जॉब की तरफ जानें का फैसला सहीं साबित होगा.
- आपकी सैलेरी इंक्रीमेन्ट और प्रमोशन के साथ वर्क स्टेट्स और जिम्मेदारी भी बढ़ेगी. ट्रांसफर के चलते घर बदलने के लिए पैकर्स और मूवर्स की मदद ले सकते है, घर की याद के चलते नए जगह पर काम में फोकस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
- आपकी कुंडली के 10वें हाउस में शनि मूल त्रिकोण राशि में अच्छी स्थिति में शश योग बना रहे हैं.आपको गवर्नमेंट सेक्टर में विशेष रूप से ज्यूडिशियल फील्ड में हाई स्टेट्स जॉब मिल सकती है. आपको बिना हिम्मत हारे स्मार्ट स्टडी करते रहना चाहिए. आपका वर्क हाउस के स्वामी और स्टेट्स बढ़ेगा लेकिन जॉब में न्यू अचीवमेंट और तरक्की से सोशल गेम्स में पॉजिटिव बदलाव नजर आएगा. कमीशन के फील्ड में करियर बनाने के लिए शनि आपको बड़ा मौका प्रदान कर सकते है.
- आई.टी. प्रोफेशनस कॉरर्पोरेट से परेशान होकर जॉब छोड़ने का फैसला ले सकते है स्टार्टअप का आईडिया जॉब छोड़ने को प्रेरित कर सकता है. थोड़ा रूक कर फैसला लेना चाहिए ऑफिस के लोगों की लाईफ स्टाइल और सैलेरी से अपने आप की तुलना करने की जगह आपको अपने टार्गेट और पर्सनल ग्रोथ और स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करना चाहिए. अपने वर्क में टेक्नोलॉजी की मदद लेकर स्मार्ट तरीके से टाईम पर कम्पलीट कर पाएंगे ऑफिस पॉलिटिक्स नामक बीमारी से बचना ही इसका उपाय है.
- सॉफ्टवेयर इंजिनियरिंग और पब्लिक रिलेशन और मार्केटिंग के साथ-साथ कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग और कंसल्टेंसी फील्ड में आपको न्यू जॉब तलाशनी चाहिए सैलेरी के साथ आपको ग्रोथ और एक्सपेरिमेंट दोनों का लाभ मिले.
फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशन (Taurus Love Life & Relation October 2023)
- लव लाईफ और लव पार्टनस से रिलेशन के लिए पांचवें हाउस और शुक्र की पोजीशन देखी जाती है. पांचवें हाउस के स्वामी बुध पांचवें हाउस में नीच राशि में स्थित सूर्य से अस्त हो गए है. गलतफहमी और इगो की लड़ाई के कारण दूरी बढ़ेगी.विश्वास और तीसरे इंसान की इंटरफेयर से लव लाईफ खराब होने की संभावना बन सकती है. इगो को छोड़ किसी काउंसलर की हेल्प लेनी चाहिए ताकि रिश्ता पहले की तरह वापस पटरी पर आ सके वीकेंड पर साथ में घूमने जा सकते है.
- दूसरे हाउस के स्वामी बुध 19 अक्टूबर से और चौथे हाउस के स्वामी सूर्य 18 अक्टूबर से पांचवें हाउस में विराजमान होंगे. 12वें हाउस से गुरू-राहु की सातवीं दृष्टि इन पर पड़ रही है. विदेश में सेटेल होने के बाद आप पहली बार घर आ सकते हैं. जॉइंट फैमेली के साथ वींकेड स्पेंड करके आप हैप्पी फील करेंगे. छोटे भाई बहनों के साथ आपके रिश्ते सुधरेंगे. माता-पिता की सेहत में बदलाव होगा. जमीन जायदाद की लड़ाई के फैमिली के लोग आपस में मिल सकते हैं.
- 8,9 और 22,23 तारीख को गुरू चन्द्रमा का विशेष गजकेसरी योग बन रहा है आपकी फ्रेंड सर्कल में और सोसायटी में रिलेशन और फेम में बढ़ोतरी हो सकती है. किसी फैमिली मेम्बर्स से आपको बडा गिफ्ट मिल सकता है. लोगों से आपके रिलेशन स्ट्रॉग करने का समय है. जो आगे आपके पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ में हेल्प करेंगे आपका सोशल सर्कल और नेटवर्क में पॉजिटिव लोग शामिल हो सकते है.
- आपकी राशि से शनि 9वें और10वें हाउस के स्वामी होकर वक्री है गुरू का भी वक्री होना आपकी लाइफ में एकाएक बदलाव दिखा रहा है. फैमिली को बढ़ाने की प्लैनिंग सक्सेस फुल रहेगी. मैरिड कपल में रिलेशन अच्छे बने रहेंगे लाइफ पार्टनर की हेल्थ पहले से बेहतर होगी. आपके सास-ससुर आपसे मिलने आ सकते है. संतान संबंधि कोई छोटी मोटी दिक्कत परेशान कर सकती है. फैमिली के साथ धार्मिक स्थान पर यात्रा मानसिक शांति देने वाली साबित होगी. फैमिली की महिलाएं का सम्मान करके फैमिली में पॉजिटिव माहौल बनाया जा सकता है.
वृषभ राशि छात्र और शिक्षार्थी (Taurus Education Horoscope October 2023)
- पांचवें हाउस से बुध का द्वि-द्वादश संबंध और गुरू का 12वें हाउस में राहु के साथ चाण्डाल योग बन रहा है स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स एग्जाम के प्रेशर में परफॉरमेंस डाउन कर सकते है. टेंशन और डिप्रेशन से बचने के लिए अपने मेंटर और टिचर से खुलकर बात करनी चाहिए एग्जाम से पहले आप सेल्फ स्टडी पर फोकस करें मॉक टेस्ट प्रैक्टिस कर सकते हे ताकि एग्जाम फियर को कम किया जा सकता है.
- कॉम्पीटिशन एग्जाम और आई.आई.टी., नीट, मेडिकल स्टूडेंट्स गलत टाईम मैनेजमेंट के कारण टारगेट हासिल नहीं कर पाएंगे. बहुत ज्यादा सोचना आपके लिए सही नहीं रहेगा. इससे पढ़ाई करने में दिक्कत आ सकती है. फैमिली और सोशल प्रेशर में किसी नशे और ड्रग का शिकार होने से बचना चाहिए. मेडिटिशन और हेल्दी खाने का सेवल करें. इन सब के साथ सोने पर ध्यान दें, अच्छी नींद जरुर लें ये एग्जाम रिजल्ट में पॉजिटिव रहेगा. अच्छी संगत और पॉजिटिव ऐटिट्यूड इंसान को सक्सेस दिलाती है. आर्टस, कॉर्मस और साइंस स्टूडेंट्स अपने फिल्ड में रिसर्च के लिए यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले पाएंगे विदेश पढ़ाई करने की सोच रहें है तो आपका सपना पूरा होगा वीजा, ग्रीन कार्ड रिलेटेड सभी बाधाएं दूर होंगी.
- कम्प्यूटर साइंस और फैशन डिजाइनिंग, मार्केटिंग और मैनजमेंट, बायो केमिकल ब्रांच के स्टूडेंट्स गुरू के पांचवें हाउस से षडाष्टक दोष के कारक स्टडी में रूकावट आ सकती है कोचिंग क्लास और लाईब्रेरी में आप सब्जेक्ट पर प्रॉपर फोकस नहीं कर पाएंगे. आपको कम्पनी प्लेसमेंट में उम्मीद के मुताबित सैलेरी पैकेज न मिलने से दिमाग अंशात रहेगा. आपको अपनी स्किल पर वर्क करके इंप्रूव करना चाहिए.
- शनि की 10वें हाउस में पोजीशन और पांचवें हाउस में सूर्य मंगल बुध का त्रिग्रही योग बन रहा है. अगर आप खेल में भाग लेते है तो आपके लिए नेशनल लेवल पर बड़ा अर्चिमेन्ट दिला सकता है. स्पोर्ट्स एकेडमी में आपका एडमिशन हो सकता है. वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर इनडोर गेम्स में काम्पीटिशन में आप अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे.
वृषभ राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Taurus Health Horoscope October 2023)
- अक्टूबर का महीना1,2,10,11,12,20,21,28,29 तारीख को चन्द्रमा की स्थिति नकारात्मक रहेगी. आपका दिमाग दूसरी जगह लग सकता है. कोई गलत फैसला लेने से बचें, 12वें हाउस में गुरू चाण्डाल दोष और पांचवें हाउस में मंगल केतु सूर्य की मेलिफिक कंजक्शन आपका हॉस्पिटल में खर्चा कर सकते हैं. बॉडी चेक और ट्रीटमेंट के लिए ट्रेवल करना पड़ सकता है. लीवर, कीडनी और डाइजेशन की प्रॉब्लम से जुझ रहे लोगों को आयुर्वेदिक और हैल्दी लाइफ स्टाइल को अपनाना चाहिए.
- बच्चों को जुखाम और बुखार परेशान कर सकता है. महिलाएं थायराइड गठिया, मोटापा बी.पी. शुगर आदि परेशानी का सामना करेंगी. स्किन प्रॉब्लम और हडिड्यों की कमजोरी को हल्के में ना ले. फंगल इंफेक्शन, डस्ट एलर्जी आदि के लिए ब्लड टेस्ट करवाकर डॉक्टर को दिखा लें.
वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Taurus Rashi Upay October 2023)
- 14 अक्टूबर देवपितृकार्य अमावस्या पर- आज दिन ढलने से पहले अपनी क्षमता के अनुसार सात प्रकार का अनाज दान करें. कोशिश करें कि घर का मुखिया पक्षियों को अपने हाथ से यह दाना डालें.
- 15 अक्टूबर शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापना- श्वेत वस्त्र धारण कर माँ सरस्वती की आराधना करें. श्वेत पुष्प और नैवेद्य में पंचमेवा, सुपारी, या मिश्री का भोग चढ़ाये. नवरात्री के नौ दिनों तक सफेद चंदन या स्फटिक की माला से जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी. दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते. मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना, शुभ और मनोकामनाओं को पूरा करने वाला रहेगा.
Aries Horoscope 2024: मेष राशि वालों के लिए साल 2024 कैसा रहेगा? जानें वार्षिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.