वृश्चिक राशि (Scorpio Rashi) वालों के लिए अक्टूबर के महीने में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. अक्टूबर का महीना (Masik Rashifal October 2023) ग्रहों की चाल के हिसाब से बढ़िया रहेगा. जल्दबाजी में किया गया गलत इंवेस्टमेंट बड़ा आर्थिक नुकसान दे सकता है. इस महीने कई ग्रहों की चाल में परिवर्तन होने जा रहा है, नक्षत्रों की स्थिति भी बदलाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का मासिक राशिफल (Scorpio Horoscope October 2023 ).
वृश्चिक व्यापार-धन ( Scorpio Business Horoscope October 2023)
- आपकी राशि के स्वामी मंगल 12वें हाउस में स्वाति नक्षत्र में ट्रांजिट कर रहे है. 19 अक्टूबर से सूर्य-मंगल का पराक्रम योग और बुद्धादित्य योग स्पोर्ट और एयर सर्विस से जुड़े बिजनेस में तेजी आएगी, इलेक्ट्रोनिक्स और इलेक्ट्रीकल आईटम, मेडिकल इक्यूपमेंट और ऑटो मोबाइल पार्ट्स, मोबाइल एसेसरीज से संबंधित इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट में प्रॉफिट में बढ़ोतरी होगी.
- कुंडली में दूसरे हाउस और 11वें हाउस के स्वामी की पोजिशन से पैसे से इन्कम की स्थिति देखी जाती है. 18 अक्टूबर तक आपकी राशि से 11वें हाउस में सूर्य-बुध बुधादित्य योग और बुध अपनी उच्च राशि कन्या में रहेंगे. आपकी डिसीजन मेकिंग स्किल और बिजनेस में नेगोशिएशन स्किल में इम्प्रूवमेंट होता दिखेगा. इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी, ई-कॉमर्स ट्रेडिंग और कंसलटिंग रिलेटेड एन्टरप्रीन्योरशिप प्रोफिटेबल रहेगी.
- 7वें हाउस स्वामी शुक्र का 10वें हाउस में विराजमान होना और सूर्य के साथ 12वें हाउस में राशि परिवर्तन योग इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में फार्मा और मेडिसन में मुनाफा कमाएगें. व्यापार का दायरा बढ़ाने के लिए विदेश यात्रा होगी, हाउस वाइफ घर पर फैंसी और टेक्सटाइल गुड्स और ब्यूटी और कॉस्मेटिक प्रोडेक्ट की लोकल दुकान खोल सकती हैं आर्थिक रूप से आत्म निर्भर हो सकती हैं.
- आपके 5वें हाउस और दूसरे हाउस के स्वामी देवगुरू बृहस्पति 5वें हाउस में राहु के साथ विराजमान है. गुरू चाण्डाल दोष और 5वें हाउस से द्वि-द्वादष का संबंध शेयर मार्केट, सट्टा और गेम्बलिंग के इललीगल सोर्स से पैसा कमाने का लालच दे सकता है. जल्दबाजी में किया गया गलत इंवेस्टमेंट बड़ा आर्थिक नुकसान दे सकता है. 5वें हाउस में गुरू-राहु आपको फालतू कर्ज में फंसा सकते है. ऑनलाइन ट्रेडिंग, गोल्ड और रियल एस्टेट में इंवेस्टमेंट अच्छा रिर्टन दे सकता है.
बिजनेस पर्सनस नए फर्म खोल सकते है. अपनी प्रोडक्शन को कम करने और इंकम और प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए आपको मार्केट ट्रेंड को समझना, फैक्ट्री और कम्पनी के मुहूर्त और से पहले सेफ्टी मेजरमेंट को देख कर लें.
वृश्चिक राशि नौकरी और पेशा ( Scorpio Career Horoscope October 2023)
- जॉब और सर्विस हाउस यानि 5वें हाउस के स्वामी मंगल और 10वें हाउस के स्वामी सूर्य की युति 12वें हाउस में आपकी जॉब में प्रमोशन या ट्रांसफर के द्वारा वर्कप्लेस के चेंज होने की संभावना बता रहा है. कर्म स्थान पर 5वें हाउस से गुरू की पांचवीं दृष्टि और शनि की चौथे हाउस से सातवीं दृष्टि इस महीने आपका कर्म स्थान यानि 10वें हाउस स्ट्रांग पोजीशन में रहेगा. वर्कप्लेस पर आपकी जिम्मेदारी बढ़ने वाली है. हार्डवर्क, डेडिकेशन बढ़ना होगा. आप कम्पनी के ऑफिस वर्क के लिए विदेश यात्रा पर जा सकते है.
- शुक्र की 10वें हाउस में पोजिशन और 12वें हाउस में विराजमान सूर्य के साथ राशि परिवर्तन अच्छी जॉब और करियर के लिए विदेश जाने की ट्राई करने वालों को थोड़ी प्रॉब्लम के बाद सक्सेस मिलेगी. गलत तरीके से विदेश भेजने का झांसा देने वालों से दूर रहना चाहिए. वीजा, ग्रीन कार्ड, पासपोर्ट संबंधी डॉक्यूमेंटेशन का वर्क कम्पलीट हो सकता है. अनएम्पलाइड पर्सनस को टयूरिज्म और मास कम्यूनिकेशन के फिल्ड में जॉब मिलेगी. जिसमें स्क्रिप्ट राईटिंग और क्रियेटिव कंटेंन राईटिंग जैसा काम घर से कर सकते है.
- टेक्निकल लोग , एनीमेशन, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग और इंटिरियर डिजाईनिंग जैसे कामों में अपना करियर तलाशना चाहिए. फिल्म एडिटिंग, डिजीटल मीडिया, फैशन और फोटोग्राफी, कोस्ट्यूम डिजाइनर को फॉरेन फिल्म कम्पनी से जुड़े प्रोजेक्ट में काम मिल सकता है. आई.टी. प्रोफेशनल, वेब डिजाइनिंग और सॉफ्टवेयर डवलपर्स को इंसेंटिवज और सैलेरी इंक्रीमेंट के साथ कम्पनी प्रमोशन देकर टीम मैंनेजर बना सकती है. पॉवर बढ़ेगी तो जिम्मेदारी भी बढ़ेगी.
फैमिली लाइफ, लव लाइफ और रिलेशन ( Scorpio Love Life & Relation October 2023)
- आपके चौथे हाउस में शनि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. 24, 25 तारीख को बनने वाला विष योग मां की खराब सेहत और आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक माहौल को थोड़ा तनावपूर्ण बना सकता है. पुराना प्रॉपट्र्री विवाद फिर से कोई रिलेशन खराब करवा सकता है. पुराने वाहन को बेचकर नया खरीद सकते है. घर का रिनोवेशन भी होगा लेकिन पहले मां की सेहत का अच्छे से इलाज करवाना चाहिए.
- आपके 5वें हाउस और दूसरे हाउस के स्वामी गुरू-राहु के साथ 5वें हाउस में विराजमान रहेंगे. गुरू भरणी नक्षत्र में गोचर कर रहे है और 5वीं दृष्टि से 10वें हाउस में शुक्र को देख रहे हैं आप जिसको पसंद करते हैं उसे खुश कर पाएंगे, मुलाकात होगी और बात आगे बढ़ सकती है. आपके जिम्मेदार लव पार्टनर का नेचर आपके पेरेन्ट्स को पसंद आएगा.
- आपके 7वें हाउस के स्वामी शुक्र की केन्द्र में स्थिति आपके लाईफ पार्टनर की हेल्थ में सुधार लाएगा. मैरिड कपल वीकेंड में बच्चों के साथ घूमने जाएंगे. आपकी संतान कोई पढ़ाई में अवार्ड हासिल करके अपना नाम रोशन कर सकती है.
वृश्चिक राशि छात्र और शिक्षार्थी (Scorpio Education Horoscope October 2023)
- तीसरे स्वामी शनि की चौथे हाउस से सांतवीं दृष्टि 10वें हाउस पर और 5वें स्वामी मंगल की 12वें हाउस सूर्य के साथ में पराक्रम योग बनाते हुए चौथी उच्च की दृष्टि तीसरे हाउस पर डाल रहे है. स्कूल और कॉलेज लेवल के खिलाड़ी को नेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिलेगा. स्वीमिंग और साइकिलिंग कम्पीटिशन में फीमेल केंडिडेट बाजी मारेगी.
- 5वें हाउस स्वामी गुरू-राहु से पीड़ित हैं और बुद्धि और वाणी के कारक बुध भी 12वें हाउस में अस्त है. स्टूडेंट्स परेशान और डरे रह सकते हैं. एग्जाम किसी कारण से टल सकते हैं और आप ध्यान भंग हो सकता है. मेडिकल में लाईफ स्टाइल बीमारियों पर रिसर्च करने वाले स्कॉलर कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करके मेडिकल साईंस में कोई बड़ी इनावेशन कर सकते है.
वृश्चिक राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Scorpio Health Horoscope October 2023)
- अक्टूबर महीने में आपके 5वें स्वामी मंगल, 12वें हाउस में सूर्य से अस्त होकर केतु से पीड़ित रहेंगे. आपका बेवजह चिंता करना और सोचने से आपका ब्लड प्रेशर और शुगर को बढ़ा सकता है.
- शनि की चौथे हाउस में स्थिति और 12वें हाउस में मंगल, केतु, सूर्य, बुध का एक साथ गोचर आपकी विदेष यात्रा को टाल सकता है .बिजनेस डील और मीटिंग को प्रभावित कर सकता है. इस महीने 5,6,7,15,16,24,25 तारीख को शुभ कार्यों की शुरूआत से बचना चाहिए. चन्द्रमा का नकारात्मक गोचर आपको परेशानी दे रहा है.
वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय (Scorpio Rashi Upay October 2023)
14 अक्टूबर देवपितृकार्य अमावस्या पर- पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए शिव जी के मंदिर जाकर उन्हें एक रुद्राक्ष की माला चढ़ाएं और ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करे.
15 अक्टूबर शरद नवरात्रा आरंभ घट स्थापनाः- मां कालरात्रि की आराधना करें. लाल वस्त्र धारण कर मां को लाल पुष्प, चावल और चंदन चढ़ाएं. नैवेद्य में गुड़, लाल रंग की मिठाई का भोग लगाएं व कपूर से माता की आरती करे. नवरात्री के नौ दिनों तक लाल चंदन की माला से इस मंत्र का 108 बार मंत्र जाप करना शुभ एवं मनोकामनाओ को पूरा करने वाला रहेगा. ‘ऊँ ऐं हृीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे.
Pitru Paksha 2023: मृत्यु तिथि नहीं याद, तो अमावस्या के अलावा पितृ पक्ष में कब करें श्राद्ध ? जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.