Horoscope, Mars Transit 2022, Mangal Gochar 2022 : मकर राशि को शनि की राशि माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर राशि के स्वामी मंगल हैं. मंगल को युद्ध का कारक भी कहा गया है. मंगल को एक उग्र ग्रह माना गया है. मंगल का संबंध रक्त से भी है. मंगल धनु राशि से निकल कर अब शनि देव की राशि मकर में गोचर करेंगे.


मंगल का राशि परिवर्तन 2022 कब है? (Mangal Rashi Parivartan 2022)
पंचांग के अनुसार फरवरी 2022 में मंगल का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. 26 फरवरी 2022, शनिवार को दोपहर 2 बजकर 46 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेगा. 


मंगल शनि की युति (Mangal Shani Yuti)
शनि वर्तमान समय में मकर राशि में विराजमान हैं. मंगल मकर राशि में शनि के साथ युति बनाने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल-शनि की युति को शुभ नहीं माना जाता है. जब मंगल और शनि एक साथ आते हैं तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के साथ देश-दुनिया पर भी पड़ता है. मान्यता है कि ये युति युद्ध, विवाद, तनाव और दुर्घटना आदि का कारक बनती है. करियर निर्माण के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ता है.


सेहत का रखना होगा ध्यान
मंगल-शनि की युति का सेहत पर भी प्रभाव पड़ता है. इस दौरान पाचनतंत्र, जॉइंट्स पेन और दुर्घटना आदि का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए.


राशिफल (Rashifal)
मेष, वृश्चिक राशि- मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं. इसलिए इन दोनों ही राशि के लोगों को अहंकार, विवाद आदि से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए.


मकर, कुंभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मकर और कुंभ राशि को शनि की राशि माना गया है. इन दोनों ही राशि के स्वामी शनि देव हैं. मकर राशि में शनि का गोचर हो रहा है इसलिए सबसे अधिक प्रभाव मकर राशि पर ही देखने को मिलेगा. 


मिथुन, कन्या राशि वालों को इस गोचर काल में मिलेजुले फल प्राप्त होगें. धनु और मीन राशि के लोगों को सेहत पर ध्यान देना होगा. 


सिंह राशि वालों को क्रोध और अहंकार से दूर रहना चाहिए. वृषभ और तुला राशि वालों को कुछ क्षेत्रों में लाभ हो सकता है. कर्क वाले मानसिक तनावों से दूर रहें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Guru Asta 2022 : बृहस्पति ग्रह का अस्त होना इन राशियों के लिए शुभ रहेगा या अशुभ, जानें राशिफल


Chanakya Niti : विद्यार्थियों के लिए आर्चाय चाणक्य ने बताई हैं ये अनमोल बातें, आप भी जान लें