'बुध' मीन राशि में करेंगे प्रवेश, जॉब, बिजनेस और कम्युनिकेशन के फील्ड से जुड़े लोगों पर क्या होगा असर? जानें राशिफल
Mercury Transit 2022 : बुध का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. बुध ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में महत्वूपर्ण ग्रह माना गया है. बुध गोचर का जानते हैं राशिफल (Rashifal).
Horoscope , mercury transit 2022 : मीन राशि में बुध का गोचर होने जा रहा है. कुछ ही घंटों में बुध कुंभ राशि को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. पंचांग के अनुसार 24 मार्च, 2022 को सुबह 11 बजकर 05 मिनट पर मीन राशि में बुध का गोचर होगा. बुध 8 अप्रैल, 2022 की दोपहर 12 बजकर 06 मिनट तक यह मीन राशि में रहेंगे. इसके बाद बुध मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेंगे. बुध राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा. लेकिन इन राशि वालों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते हैं राशिफल.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि का स्वामी बुध है. बुध का मीन राशि में गोचर आपकी राशि को कुछ मामलों में विशेष प्रभाव डालेगा. इस दौरान त्वचा संबंधी रोग होने का खतरा बढ़ सकता है. बुध ग्रह को संचार, बिजनेस और वाणी का भी कारक माना गया है. इस दौरान इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों को कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति का समाना करना पड़ सकता है. गणेश जी की पूजा करने से लाभ प्राप्त होगा. बुधवार के दिन बुध ग्रह को शांत कर सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों को इस दौरान सावधान रहने की जरूरत है. शेयर बाजार में यदि निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो जल्दबाजी न करें, जानकार और वरिष्ठ लोगों की सलाह अवश्य लें. लव पार्टनर के साथ विवाद और तनाव की स्थिति न बनने दें. माता की सेहत का ध्यान रखें. छोटे बच्चों को प्रसन्न रखने का प्रयास करें. इस दौरान धन की हानि हो सकती है. बेहतर यही होगा कि धन की बचत करें. धन की बचत आपको मुसीबतों से भी बचाएगी. ससुराल पक्ष के लोगों से संबंध मधुर रखें. वाणी की मधुरता बनाए रखें.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि बुध की नीच राशि मानी गई है. बुध का यह गोचर आपके लिए विशेष है. क्योंकि बुध आपकी ही राशि में विराजमान होने जा रहे हैं. बुध वाणी, वाणिज्य, वकालत, गायन, त्वचा, तर्क शास्त्र आदि के भी कारक हैं. इस दौरान अधिक बोलने की प्रवृत्ति हो सकती है. इस पर ध्यान दें. त्वचा संबंधी यदि कोई रोग है तो उस पर ध्यान देना होगा. हरी चीजों का दान आपको बुध के अशुभ फलों से बचाएगा. निंदारस से दूर रहें. प्रतिद्वंदी आपको हानि पहुंचा सकते हैं. बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा घास चढ़ाएं. गणेश मंत्र और गणेश जी की आरती नित्य करें. बुध से संबंधित दिक्कतों को दूर करने में सफलता प्राप्त होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.