Valentine Horoscope: वैलेंटाइन डे के दिन किस राशि के लोग कैसे करें अपने पार्टनर को खुश, कैसा उपहार ला सकता है रिश्तों में नजदीकियां? यहां जानें
Valentine Horoscope: वैलेनटाइन को अलग-अलग तरीके से मनाते है, कई तरह के फूल व उपहार आदि भी देते है जिससे उनका प्रेम और मजबूत होता है.
Valentine Horoscope: वैलेंटाइन डें 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन इस वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो चुकी है. इस सात दिनों में सभी लोग अपने-अपने वैलेंटाइन को अलग-अलग तरीके से मनाते है, कई तरह के फूल व उपहार आदि भी देते है जिससे उनका प्रेम और मजबूत होता है. ऐसा जरूरी नहीं है की जो अविवाहित है उनके लिए ही यह महत्वपूर्ण दिन हो बल्कि जो विवाहित है उनके लिए भी वैलेंटाइन उतना ही महत्वपूर्ण है. अपने जीवनसाथी को फूल व अन्य उपहार देकर प्रेम को जता सकते हैं. किस राशि वाले अपने वैलेंटाइन को किस तरह का उपहार दें-
मेष- इस राशि वालों के लिए वैलेंटाइन वीक पर चीजें बहुत आसान होने वाली है. सिंगल लोग अपने पार्टनर की तलाश पूरी करेंगे तो कपल्स एक-दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. प्रेमियों को अपने वैलेंटाइन को सफेद रंग का गुलाब या सफेद रंग की चॉकलेट देनी चाहिए कोई परफ्यूम आदि भी दे सकते है, इससे प्रेम बढ़ाने के साथ-साथ लड़ाई भी कम होने के आसार होते है.
वृष- वृष राशि के लोगों के लिए वैलेंटाइन वीक यादगार रहने वाला है. अगर आप अब तक सिंगल हैं तो आपको अच्छा लव प्रपोजल मिल सकता है, खासकर युवतियों को लाइफ पार्टनर मिलने की संभावना है. इस राशि के लोगों के लिए केसरिया या लाल रंग बहुत लाभदायक होगा, किसी को प्रपोज करने का प्लान बना रहें हैं तो इस दिन केसरिया या इससे मिलते-जुलते रंग की ड्रेस पहने. अपने पार्टनर को प्रेम जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए लाल गुलाब या लाल रंग के वस्त्र उपहार में देना चाहिए.
मिथुन- इस राशि के लोग अपने पार्टनर के लिए वैलेंटाइन डे कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करेंगे और वहीं जो सिंगल हैं, उनको अभी थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है. मिथुन राशि के लोगों के लिए पीला रंग शुभता का प्रतीक है इसलिए इनको अपने पार्टनर को पीले फूलों की बूके, मिठाई व पीले वस्त्र उपहार में देना चाहिए. इससे प्रेम का रिश्ता और भी अटूट होगा.
कर्क- इस राशि के लोगों के लिए वैलेंटाइन डे बेहद स्पेशल होने वाला है, अपने वैलेंटाइन को नीले रंग का फूल या वस्त्र उपहार में देना चाहिए, क्योंकि आपके लिए यह शुभ है. नीला रंग गहरा होता है, ऐसे ही आपका प्रेम भी गहरा होगा. साथ ही अपने परिवार वालों को भी पार्टनर के बारे में बताने के लिए दिन शुभ रहेगा, उनकी ओर से भी रिश्ता स्वीकारा जा सकता है.
सिंह- इस राशि के लोग वैलेंटाइन डे पर रोड ट्रिप पर जा सकते हैं, जिससे आपका दिन अधिक खास हो जाएगा और वहीं जो अभी तक सिंगल है उनको सच्चा पार्टनर मिलने की भी संभावना दिखाई दे रही है. अपने पार्टनर को रंग-बिरंगे फूलों का गुलदस्ता उपहार में देना चाहिए रंग बिरगें फूलों की तरह आप दोनों का प्रेम जीवन भी रंग बिरंगा रहेगा.
कन्या- कन्या राशि वालों को अपने पार्टनर के साथ शांतिपूर्ण या ऐतिहासिक स्थलों पर घूमने जाने का प्लान बनाना चाहिए. अपने वैलेंटाइन को सूरजमुखी के फूलों को उपहार में दें इससे जीवन प्रेमपूर्ण रहेगा. लंच या फिर डिनर का प्लान कर रहें हैं तो किसी पारम्परिक जगह जाना चाहिए. जो अभी तक जो सिंगल है उनके लाइफ में भी किसी की एंट्री हो सकती है, जिसमें मित्रों की भूमिका अधिक रहेगी.
तुला- इस राशि के लोगों को अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे अच्छे से सेलिब्रेट करना चाहिए. जो सिंगल है और किसी से अपने दिल की बात कहने का प्रयास करने वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा उनकी ओर से प्रपोजल स्वीकार हो सकता है. पार्टनर को लाल फूल या लाल रंग के वस्त्र उपहार में देना चाहिए इससे प्रेम बढ़ेगा और दोनों के मध्य तालमेल भी अच्छा होगा.
वृश्चिक- इस राशि के लोगों को एक दूसरे के साथ समय गुजारेंगे और अपने दिल की बातों को एक दूसरे से साझा कर रिश्तें को और भी मजबूत बनाएंगे, किन्हीं बातों को लेकर वर्तमान में वाद-विवाद चल रहा हो तो उनका मन पसंदीदा उपहार देकर मनाया जा सकता है. वैलेंटाइन को लीली या कुमुदनी से बने फूल का गुलदस्ता भेट करना चाहिए इससे प्रेम जीवन में मधुरता व सौम्यता रहती है.
धनु- इस राशि के लोगों को अपने वैलेंटाइन के साथ क्वालिटी टाइम बिताना बेहद महत्वपूर्ण है. हरे-भरे खेतों, पार्कों में या बाहर लंच व डिनर पर भी जा सकते हैं. एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्ण वार्तालाप आपको और नजदीक लेकर आएगी. पार्टनर को अच्छे महक वाले गुलदस्ते व पिस्ता से बनी मिठाइयों या चॉकलेट उपहार में दें सकते हैं. आप किसी तरह का सरप्राइज भी प्लान करने की सोच रहें हैं तो भी अच्छा रहेगा.
मकर- इस राशि के प्रेमी वर्ग कहीं भी फिट हो जाते हैं. अत्यंत भावुक होने के कारण ये अपने साथी पर सब कुछ लुटाने में कसर नहीं छोड़ते. चांदनी रात इन्हें बहुत प्रिय होती है, इसलिए चांद के नीचे बैठ कर बाते करने के साथ अपने पार्टनर को मोगरा, चमेली के फूल उपहार में दे सकते है. सिंगल युवा युवती को पार्टनर का चुनाव बहुत देख सुनकर करना होगा. सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से पार्टनर से मुलाकात हो सकती है.
कुंभ- इन राशि वालों को परस्पर प्रेम करने की इच्छा रखनी चाहिए. अगर आप सिंगल है तो आपको पार्टनर के साथ इस वैलेंटाइन पर लाइफ पार्टनर भी मिल सकता है. इस राशि के प्रेमी जोड़ों को एक-दूसरे को लाल कमल, लाल गुलाब का फूल भेंट करने से प्रेम जीवन में सफलता मिलती है. और रिश्ता अधिक मजबूत भी होने लगता है. जीवनसाथी का सम्मान करने से भी वह काफी प्रसन्न नजर आएंगे.
मीन- इस राशि के प्रेमी बुद्धिमानी के साथ अपने प्रेम संबंध बनाने में सफल हो जाते हैं. यह अपना वैलेंटाइन वहीं मनाना पसंद करेंगे जहां आप लोग पहली बार मिले थे वहीं इनको हरियाली में घूमना बहुत पसंद रहता है. पार्टनर को पीले फूलों के साथ पीले व हरे वस्त्रों को उपहार में देना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक चीजों को उपहार में देना भी अच्छा रहेगा.
यह भी पढ़ें:
सूर्य तो प्राणियों का सदैव कल्याण करते हैं, सूर्य की उपासना मात्र से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है
गलत पूजा स्थान देता है भयंकर तनाव, घर में पूजा स्थल कहां और कैसा होना चाहिए, जानें