Ketu Transit 2022 : मीन राशि वालों की कुंडली में केतु का संचरण उनकी लग्न से नवम भाव में हो रहा है. केतु वर्तमान समय में अनुराधा नक्षत्र में स्थित है, इस नक्षत्र का आधिपत्य शनिदेव के हाथ में हैं. शनिदेव अपने शुभ प्रभावों के साथ-साथ अशुभ प्रभाव भी देंगे.  केतु के नवम भावों में होने से कर्म के साथ धर्म भी बढ़ेगा. अध्यात्म की ओर आपका रुझान कुछ अधिक बढ़ता हुआ दिख रहा है. कुल में वृद्धि की संभावनाएं बनती नजर आ रही है. नए वर्ष 2022 में केतु की मीन राशि में यह स्थिति क्या शुभ और अशुभ फल देगी. आइए इस पर विस्तृत रूप से जानते हैं -



  • आपको अकेला रहना बिल्कुल पसंद नहीं है, आपको लोगों के साथ घिरा रहना पसंद है. परंतु ग्रहों की स्थितियां आपको अकेला महसूस करा सकती है ऐसे में खुद के कार्यों में व्यस्त रहना होगा.

  • आर्थिक स्थितियां अच्छी रहेंगी, पुराने कर्ज आपको वापस मिल सकते हैं. लकी ड्रा में आपका नाम आ सकता है. अपनों का प्यार और सहयोग मिलेगा.
    पारिवारिक, शिक्षा, करियर या कर्मक्षेत्र, कहीं दूर यात्रा पर जाने के योग दिखाई दे रहे हैं. प्रमोशन के द्वार खुल सकते हैं, ऐसे में मौके को हाथ से जाने न देते हुए कड़ी मेहनत करनी होगी.

  • सरकारी नौकरी वालों को प्रमोशन मिल सकता है. कहीं ट्रेनिंग में जाना पड़ सकता है. जहां  उच्चाधिकारीयों की ओर जो ज्ञान मिलेगा, वह आपके करियर में एक बड़ा उछाल लेकर आएगा अतः उनकी किसी भी बात को हल्के में न लें.

  • यदि आप विदेश में रहते हैं तो आपको केतु के शुभ फलों की प्राप्ति होगी. बड़े भाई-बहनों से विवाद की आशंका है. जिसमें आपको ही इससे समस्या होगी.

  • ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संबंध मधुर रखें. जिससे वे आपकी प्रशंसा के पुल बांधते न थके, अर्थात अपने काम को इतना अच्छे से अंजाम दें कि बॉस आपसे खुश रहें. बॉस संबंध खराब करना मतलब अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना है. ऐसा न करने से भविष्य में आपको कर्मक्षेत्र को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. टारगेट बेस्ड काम आपको कुछ परेशान करने वाले होंगे.

  • पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखे. उन्हें बीपी से संंबधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है, खान-पान के प्रति अलर्ट रहने की सलाह दें. पिता को शारीरिक कष्ट होने की आशंका है, उनके साथ आपके संबंधों में ख़टास आएगी, अतः कोई ऐसी स्थिति सामने आए जिसमें बहस होने के चांसेस हो तो ऐसे में समझदारी से बात करें क्योंकि आपकी कोई बात उन्हें चुभ सकती है. जिससे और अधिक तनाव बढ़ेगा.

  • दांपत्य जीवन में चल रही कड़वाहटों के कारण आप लोगों के बीच बातचीत में भी कमी आ सकती है. यदि ऐसा होता है तो एक दूसरे की भावनाओं को समझते हुए क्वालिटी टाइम बिताना चाहिए.

  • यदि परिवार के साथ कहीं तीर्थ पर जाने की सोच रहे हैं, तो इसकी अभी सिर्फ योजना बनाए, वर्तमान में चल रही महामारी को देखते हुए सावधानियों को लेकर लापरवाही न करें.

  • मन में ऐसे भावना आ सकती है की जो लोग आपको सम्मान देते थे, उन लोगों ने आपको महत्व देना कम कर दिया है. परंतु यह सिर्फ आपका भ्रम भी हो सकता है. इस बातों को ध्यान न देते हुए मौज मस्ती के साथ समय व्यतीत करना होगा.

  • प्रसन्नता सभी दिक्कतों को किनारे करने में आपकी सहयोगी साबित होगी.
     


उपाय: केतु की निगेटिविटी को कम करने के लिए नियमित रूप से भैरव बाबा की उपासना और श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करना फलदायी होगा.


यह भी पढ़ें:
Astrology: इन राशि वालों को आता है अधिक गुस्सा, आप भी तो नहीं शामिल हैं इस लिस्ट में जानें


Gemstone Astrology : 'फिरोजा' एक ऐसा रत्न जो खतरे को भांपकर आपको कर देता है आगाह