Pisces Weekly Horoscope : मीन राशि वालों की हो सकती है धार्मिक यात्रा की प्लानिंग, नौकरी से संबंधित इंपोर्टेंट डिसीजन लेने का सही समय
Pisces Weekly Horoscope : मीन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (14 फरवरी 2022 से 20 फरवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मीन राशि का साप्ताहिक राशिफल (Rashifal).
Pisces Weekly Horoscope : मीन राशि वालों का मन इस सप्ताह धन प्रबंधन की ओर फोकस्ड रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर निवेश करने का प्लान बनाए वर्तमान में किए गए निवेश अच्छे फल देने वाला है. अपने भीतर अहंकार को न पनपने दें. स्वभाव में इसकी अधिकता पतन का कारण बन सकती है. धार्मिक यात्राओं की रूप रेखा बनेगी, जिसकी प्लानिंग अभी से कर देनी चाहिए. पेंडिंग में कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी. भविष्य के प्रति आपके भीतर जो अज्ञात भय है, उसे इतना खुद पर हावी न होने दें कि वह आपकी सुख-शांति को भंग कर दे. सप्ताह मध्य में सलाह है कि अनावश्यक कर्ज लेने से बचें, इस समय व्यर्थ का कर्ज तनाव को बढ़ाएगा.
आर्थिक एवं करियर- मीन राशि वालों को इस सप्ताह तकनीकी ज्ञान में निपुण होने के लिए प्रयास करना चाहिए. इस क्षेत्र में निपुणता अच्छे लाभ दिलाने में मददगार साबित होगी. ऑफिस में काम करने की गति को बढ़ाने के लिए प्लान बनाने चाहिए. इंपॉर्टेंट डिसीजन लें सकते है, जो भविष्य में सफलता दिलाने में मददगार साबित होगी. मीटिंग में अच्छे परिणाम मिलेंगे, कार्यों को अपडेट करें. नौकरी में चल रही दिक्कते अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर नजर आ रही है, व्यापारियों आर्थिक ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आएगा. फाइनेंस से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह शुभ रहेगा, ग्राहकों की आवाजाही आपके लिए बड़े मुनाफे लेकर आएगी. छोटे व्यापारियों को मुनाफा मिलने की पूरी उम्मीद है.
स्वास्थ्य - मीन राशि वालों को इस सप्ताह पीठ दर्द परेशान कर सकता है. नसों में खिंचाव से उठने-बैठने में भी परेशानी होने की आशंका है. चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करें, ऐसा करने से स्वास्थ्य को बेहतर करने में मदद मिलेगी. पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी. दिनचर्या नियमित रखें. जिनको कमर से संबंधित परेशानियां हैं उन्हें इस सप्ताह भारी समान उठाने से बचना चाहिए. व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें, इससे शरीर को एक्टिव और ऊर्जावान रखने में मदद मिलेगी. महामारी के नियमों का पालन करें. इससे होने वाली समस्याओं से दूरी बनाने में मदद मिलेगी.
परिवार एवं समाज- मीन राशि वाले इस सप्ताह पारिवारिक कलह से बचें, अन्यथा घरेलू सुख शांति भंग हो सकती है. विवाह योग्य लोगों की विवाह संबंध की बातें चलेंगी. जिसको लेकर मन में प्रसन्नता बढे़गी. विवाहित जीवन में सक्रियता बढ़ जाएगी. आपसी प्रेम में बढ़ोत्तरी होगी और विश्वास भी बढ़ेगा. पिता का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जो भविष्य में अच्छे लाभ दिलाएगा. धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते है. समाज में यदि कोई चैरिटेबल कामकाज में सम्मिलित होने का मौका मिले तो इस मौके को प्रसन्नता के साथ भुनाएं. भाई बहन की उन्नति का समय है, यदि वह किसी प्रकार के कंपटीशन की तैयारी कर रहें हैं तो उनको प्रयास बढ़ाने के लिए कहें.