Sagittarius Weekly Horoscope: सही जगह बुद्धि का सदुपयोग दिलाएगा धनु राशि वालों को सफलता, जानिए साप्ताहिक राशिफल
Sagittarius Weekly Horoscope : धनु राशि वालों के लिए ये सप्ताह (24 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2022) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं धनु राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![Sagittarius Weekly Horoscope: सही जगह बुद्धि का सदुपयोग दिलाएगा धनु राशि वालों को सफलता, जानिए साप्ताहिक राशिफल Horoscope Proper use of intelligence in the right place will bring success to the people of Sagittarius Know your weekly horoscope Sagittarius Weekly Horoscope: सही जगह बुद्धि का सदुपयोग दिलाएगा धनु राशि वालों को सफलता, जानिए साप्ताहिक राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/21/48fd4fdcb83e05f9140e949d6aeb564b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sagittarius Weekly Horoscope : धनु राशि वालों को इस सप्ताह अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. किसी को कटु वचन न बोलें. आपके द्वारा कही गई कोई बात सामने वाले व्यक्ति के मन में घर कर सकती है. जिसके परिणाम आपके रिश्तों को खराब करेंगे. किसी प्रकार का अज्ञात भय आपको परेशानी में डाल सकता है. जिसके कारण आप में निर्णय लेने की क्षमता में भी कमी आएगी. बुद्धि के बल पर सफलता हासिल कर सकते है, इसलिए अपनी बुद्धि का सही जगह सदुपयोग करें. लेखन कला में रुचि रहेगी. जिससे आपको यश की प्राप्ति भी होगी. दूसरों के प्रभाव और आकर्षण में आने से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह काम की गति धीमी रह सकती है. कार्यों में गलती की कोई गुंजाइश न हो इसके लिए काम को मन लगाकर करें और करने के बाद एक बार री-चेक जरूर कर लें. खुद को रिलैक्स रखें, अपना काम करते रहें. अधिक वर्कलोड लेना मतलब अपनी कार्य की गति को धीमी करना है. जिससे मिले हुए टारगेट को करने में असफलता प्राप्त होगी. क्षमता के अनुसार परिणाम नहीं मिल पाएगा, इसलिए ध्यान रखें कि आपको तनाव में नहीं आना है. अपने काम को बिना फल की इच्छा किए हुए करते रहें. भविष्य उज्जवल है. प्रॉपर्टी की प्लानिंग कर सकते हैं. यदि कोई प्रापर्टी खरीदने को सोच रहे हैं तो डील फाइनल करने के लिए यह सप्ताह अनुकूल है.
स्वास्थ्य- धनु राशि के व्यक्तियों को इस सप्ताह स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. जिन लोगों को थायराइड है, उनकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. शारीरिक कष्ट की शिकायत भी अधिक रहेगी. शुगर की समस्या है तो सचेत रहने की आवश्य़कता है. मीठे का सेवन न करें और समय पर दवा लें. इससे फायदा मिलेगा. गिरकर चोट लगने की आशंका है, ऐसे में संभलकर चलें. जंक फूड के सेवन से बचें, अधिक वसायुक्त भोजन आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए इन्हें खान-पान में उपयोग कम करें. इस राशि की वृद्धि महिला अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, तबीयत में नर्मी से अन्य को टेंशन दे सकती है.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह धनु राशि वालों को परिवार के दबाव का सामना करना पड़ सकता है. बात-बात पर रोक-टोक आपके भीतर चिड़चिड़ाहट को बढ़ाएगी. जिससे मन खराब होगा और मुंह से कटु शब्द निकलेंगे. अपने व्यक्तित्व का ध्यान रखते हुए कदम आगे बढ़ाएं. सामाजिक रूप से पूरे सप्ताह सक्रियता रहेगी. नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे. आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं, इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. ईश्वर पर आस्था रखें सब ठीक होगा. करीबी लोग विश्वासघात कर सकते है, इसलिए सचेत रहते हुए अपनी व्यक्तिगत बातें किसी को भी न बताएं.
यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां जब बोलने पर आती हैं तो सामने वाले की बोलती कर देती हैं बंद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)