सावधान, इन राशि वालों से हो सकता है आपका बैर
क्या आप जानते हैं कुछ मामलों में ये आपका दोष नहीं होता. जी हां, कई बार ग्रहों के कारण तो कई बार राशियों के कारण ऐसा होता है. कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके कारण मनमुटाव, दोस्ती या एक समान भाव आ जाता है. आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं वो कौन सी राशियां हैं जिनके कारण आपस में यूं ही मनमुटाव रहता है या दोस्ती बहुत गहरी हो जाती है.

नई दिल्लीः अक्सर देखा गया है कि कुछ लोग बिना किसी वजह दूसरे लोगों से मनमुटाव करते हैं. कुछ लोगों की आपस में बिल्कुल नहीं बनती. जबकि कुछ लोग एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते. क्या आप जानते हैं कुछ मामलों में ये आपका दोष नहीं होता. जी हां, कई बार ग्रहों के कारण तो कई बार राशियों के कारण ऐसा होता है. कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके कारण मनमुटाव, दोस्ती या एक समान भाव आ जाता है. आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं वो कौन सी राशियां हैं जिनके कारण आपस में यूं ही मनमुटाव रहता है या दोस्ती बहुत गहरी हो जाती है.
मेष और वृश्चिक- मित्र राशियां- सिंह,कर्क धनु और मीन शत्रु राशियां- मिथुन और कन्या सम राशियां- वृष,तुला, मकर और कुंभ
वृष और तुला- मित्र राशियां- मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ शत्रु राशियां- सिंह और कर्क सम राशियां- मेष, वृश्चिक, धनु और मीन
मिथुन और कन्या- मित्र राशि- सिंह, वृष और तुला शत्रु राशि- कर्क सम राशियां- मेष, वृश्चिक, धनु,मीन,मकर, कुंभ
कर्क- मित्र राशि- सिंह, मिथुन और कन्या शत्रु राशि- कोई नहीं सम राशि- मेष, वृश्चिक, धनु, मीन, तुला, वृष, मकर, कुंभ
सिंह- मित्र राशि- कर्क, मेष, वृश्चिक, धनु, मीन शत्रु राशि- वृष, तुला, मकर, कुंभ सम राशि- मिथुन और कन्या
धनु और मीन- मित्र राशि- सिंह, कर्क, मेष और वृश्चिक शत्रु राशि- मिथुन, कन्या , वृष , तुला सम राशि- मकर और कुंभ
मकर और कुंभ- मित्र राशि- मिथुन, कन्या, वृष, तुला शत्रु राशि- सिंह, कर्क, मेष, वृश्चिक सम राशि- धनु और मीन
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

