Horoscope: ग्रहों के राजा सूर्य देव बदलने जा रहे हैं राशि, 16 नवंबर को इस राशि में करेंगे प्रवेश, 4 राशियों पर रहेगा विशेष प्रभाव
Horoscope, Rashifal, Surya Rashi Parivartan November 2021: सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य जब अपनी राशि बदलते हैं तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. जानते हैं राशिफल (Rashifal).
![Horoscope: ग्रहों के राजा सूर्य देव बदलने जा रहे हैं राशि, 16 नवंबर को इस राशि में करेंगे प्रवेश, 4 राशियों पर रहेगा विशेष प्रभाव Horoscope Rashifal Sun Transit In Scorpio 2021 Leo Virgo Libra And These Zodiac Signs On 16 November Special Attention In Money Job And Career Horoscope: ग्रहों के राजा सूर्य देव बदलने जा रहे हैं राशि, 16 नवंबर को इस राशि में करेंगे प्रवेश, 4 राशियों पर रहेगा विशेष प्रभाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/aaa17905b05d9f94c670de9ab55624de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Horoscope, Rashifal, Surya Rashi Parivartan November 2021 : सूर्य राशि बदलने वाले हैं. वर्तमान समय में सूर्य तुला राशि में विराजमान हैं, लेकिन पंचांग के अनुसार 16 नवंबर 2021 को कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. इस दिन सूर्य तुला राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इन 04 राशियों पर सूर्य गोचर का क्या असर होगा, आइए जानते हैं 'राशिफल'
सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- सूर्य का गोचर आपके लिए महत्वपूर्ण है. इस दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. सूर्य का गोचर आपके तीसरे भाव में होने जा रहा है. इस गोचर काल में ऊर्जा की कमी महसूस कर सकते हैं. किसी जिम्मेदारी के पद पर हैं तो सहयोगियों के साथ शालीनता से पेश आएं. अधिकारों का दुरुपयोग न करें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. टारगेट को पूरा करने में दिक्कत आ सकती है. धैर्य बनाए रखें. क्रोध और अहंकार से दूर रहने का प्रयास करें. छवि को बेहतर बनाने का प्रयास करें. सेहत का ध्यान रखें.
कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- धन की बचत के मामले में सूर्य का गोचर कुछ परेशानी दे सकता है. सूर्य का राशि परिवर्तन आपके खर्चों में वृद्धि कर सकता है. इस दौरान खर्चों पर ध्यान देना होगा. आय से अधिक धन का व्यय मानसिक परेशानी का कारण बन सकता है. धैर्य बनाए रखें. इस दौरान किसी की बुराई न करें, इसके चलते हानि भी उठानी पड़ सकती है. वाणी को मधुर बनाने की कोशिश करें. विवाद की स्थिति से बचें.
नवंबर की इस तारीख को होने जा रही है बड़ी खगोलीय घटना, सभी राशियां होंगी प्रभावित
तुला राशिफल (Libra Horoscope)- कार्य की अधिकता रहेगी. सूर्य का राशि परिवर्तन कुछ मामलों में अच्छे परिणाम दे सकता है. इस दौरान धन के मामले में सफलता मिल सकती है. यदि किसी नए प्रोजेक्ट का आरंभ करना चाहते हैं तो इसमें सफलता मिल सकती है, लेकिन जल्दबाजी की स्थिति से बचें. महत्वपूर्ण कार्य को करने से पहले जानकार लोगों की सलाह अवश्य लें. लेनदेन में सावधानी बरतें.
Horoscope : इस सप्ताह इन राशियों को रहना होगा सावधान, उठानी पड़ सकती है बड़ी हानि
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- सूर्य का गोचर आपकी राशि में हो रहा है, इस कारण इस गोचर का सबसे अधिक प्रभाव आपकी राशि पर देखने को मिलेगा. सूर्य का राशि परिवर्तन आपको साहसी बनायेगा. इस दौरान बड़े निर्णय ले सकते हैं. वृश्चिक राशि में केतु पहले से ही विराजमान है. सूर्य और केतु की युति जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं का कारण भी बन सकती है. जॉब को लेकर कोई जोखिम न उठाएं. गलत ढंग से धन प्राप्त करने की कोशिश न करें. गलत संगत का भी त्याग करें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)