Weekly Horoscope  27 June to 3 July 2022: आज से नया सप्ताह का आरंभ हो चुका है. आज मंगल का राशि परिवर्तन हो रहा है. मंगल का प्रवेश मेष राशि में हो रहा है. सप्ताह के आरंभ में महत्वपूर्ण ग्रह का राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा. इसके बाद 2 जुलाई को यानि सप्ताह समाप्त होने से एक दिन पूर्व बुध का मिथुन राशि में गोचर होगा. ये परिवर्तन इस हफ्ते सभी को लाभ और हानि प्रदान करने जा रहे हैं, आइए जानते हैं साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal)


मेष- इस सप्ताह प्लानिंग के दौरान, इससे संबंधित मुख्य बिन्दुओं पर विशेषकर ध्यान रखें. तनावों से छुटकारा पाने के लिए संगीत का सहारा लेना चाहिए. कामकाज में भार रहेगा, जिसको लेकर सप्ताह मध्य में आप कुछ परेशान हो सकते हैं, लेकिन यह मेहनत शुभ समाचार देकर जाएंगी. युवा वर्ग खुद को सही मार्ग पर रखें, इस बार भ्रमित हो सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों को सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है. मादक पदार्थों का सेवन करने से बचें, क्योंकि यह रोग ग्रसित कर रहें हैं. खर्चों को पैनी निगाह रखें, वर्तमान में अधिक खर्च आने वाले दिनों के लिए परेशानी को न्यौता दे सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, ऐसे में उनका ख्याल रखें.


वृष- इस सप्ताह ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव आपके व्यक्तित्व में बढ़ोतरी करेगा, इससे लोगों के बीच आपके यश में वृद्धि होगी. आर्थिक ग्राफ बढ़ेगा रुका हुआ धन, उधार में लिए पैसे एवं मुनाफा इनसे लाभ मिलेगा. नौकरी से संबंधित मामलों में सप्ताह काम मध्य बेहद सजग रहने वाला है. संस्थान में बदलाव की संभावना है. व्यापार में लोन लेने की प्लानिंग करने वाले प्रयास जारी रखें. आंखों का विशेष ख्याल रखें यदि दर्द हुआ जलन की शिकायत हो तो चेकअप अवश्य करा लें. सबके साथ हंसी मजाक का माहौल बनाए रखना चाहिए घूमने फिरने की प्लानिंग इस बार अधिक बनेगी. घरेलू परेशानियों से जूझना पड़ रहा है तो विवादों से बचते हुए अपनों के साथ सामंजस्य बैठाकर चलें.


मिथुन- इस सप्ताह सर्वप्रथम आलस्य से बचें और नियमों का पालन करना है. आप यदि किन्हीं विवादों में फंस जाते हैं तो उसे बहुत ही सूझबूझ के साथ निकलने का प्रयास करना चाहिए. यदि आप टीम को लीड करते हैं, तो अनावश्यक ही उन पर कार्यभार न बढ़ाएं और हर चीज में मीन मेख निकालने से बचे. व्यापार में यदि कोई बड़ा लेनदेन करने जा रहे हैं तो भरोसेमंद व्यक्ति का चुनाव करना होगा कोशिश करें कि यह कार्य आप ही करें. युवाओं के लिए सप्ताह कंपटीशन से भरा रहने वाला है. सिर में दर्द रहेगा माइग्रेन के रोगियों को विशेषकर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में किसी के नाराज होने पर घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा.


कर्क- इस सप्ताह कामकाज को लेकर जहां एक ओर आप एक्टिव रहेंगे तो वहीं दूसरी ओर खुद को प्रजेंट करने में पीछे नहीं हटना है. षड्यंत्रकारी लोगों से बचकर रहें, नौकरी का झांसा देकर आपको ठग सकते हैं. नौकरी में यदि आप बदलाव का विचार कर रहे हैं तो इस सप्ताह इस पर लगना होगा. खुदरा व्यापारी और दवा से संबंधित कार्य करने वालों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेंगे. शुगर पेशेंट को सजग रहने की सलाह है सप्ताह मध्य में खानपान पर भी संयम बरतें. युवा वर्ग इस बार सकारात्मक महसूस करेंगे, जिन कामों में मन नहीं लग रहा था उसमें पुनः एक्टिव रहेंगे. बड़े भाई के साथ समय व्यतीत करें. अपनों के साथ कम्युनिकेशन गैप बिल्कुल नहीं करना है.


सिंह- इस सप्ताह सिंह राशि वाले लाभ को लेकर काफी सक्रिय नजर आएंगे. कामकाज को लेकर आपको सकारात्मक रहना होगा तभी लक्ष को प्राप्त कर पाएंगे, ऐसे में बॉस के सानिध्य में रहे. कपड़े का व्यापार करने वाले व्यापारी इस बार स्टॉक को मजबूत रखें, ग्राहकों की आवाजाही अधिक रहेगी. युवाओं को कार्य करने से पहले प्लान बना लेनी चाहिए. हेल्थ में स्टोन के रोगी परेशान हो सकते हैं, यदि वह ऑपरेशन कराने का विचार कर रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह से किया जा सकता है. जो भी खर्च करें उसका लेखा-जोखा आपके पास होना चाहिए. रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए उनको समय देना अति आवश्यक है. परिवार की ओर से सुखद समाचार प्राप्त होगा.


कन्या- इस सप्ताह खुद को प्रसन्न रखना है यदि बहुत दिनों से कहीं जाने का प्लान बन रहा हो तो इस बार घूमने फिरने जा सकते हैं. सप्ताह के शुरुआत में आपका भाग्य  साथ देगा तो वहीं जिन भी कार्यों को हाथ लेंगे वहां जल्द पूर्ण हो जाएंगे. हर कामों के दूरगामी दृष्टि से देखना चाहिए. साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं, उन्हें मुनाफ़ा प्राप्त हो सकता है,साथ ही इसके विस्तार और प्रसार के लिए नेटवर्किंग की मदद लें. विद्यार्थियों के लिए, यह सप्ताह उम्मीद लेकर आने वाला है. नियमित व्यायाम ही, आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाएगा. घर का सकारात्मक माहौल आपके तनावों को कम कर देगा. परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए आपको लगातार मेहनत करनी पड़ेगी.


तुला- इस सप्ताह आपको किसी न किसी के मार्गदर्शन पर चलना लाभकारी रहेगा. गुरु, माता-पिता या वरिष्ठ की सलाह पर ही काम करें. आजीविका के क्षेत्र में खुद को एक्टिवेट करना है, ज्यादा से ज्यादा काम में बिजी रहे. शोध कार्य में लगे लोगों के लिए समय अच्छा चल रहा है. पार्टनर यदि महिला है तो इस बार उनका लक व्यापार को उन्नति की ओर ले जाएगा. युवा वर्ग की संगति बिगड़ने की प्रबल आशंका है. अभिभावक इस राशि के बच्चों का विशेषकर मार्गदर्शन करें. हेल्थ को लेकर खानपान में मोटे अनाज को शामिल करें, साथ ही सिजनी फल भी जोड़ें. मोबाइल या लैपटॉप चार्जिंग में लगा कर प्रयोग नहीं करना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक आइटम खराब होने की आशंका है. 


वृश्चिक- इस सप्ताह खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे, और मध्य आते आते तनावों से भी मुक्ति मिलेगी. ऑफिस में किसी के साथ अहंकार की लड़ाई नहीं लड़नी है, वहीं बॉस का नेतृत्व मिलेगा. कपड़ों का कारोबार करने वालों को व्यापार से संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है. युवा वर्ग यदि बहुत चुप रहते हैं तो ऐसे में उन्हें लोगों से मिलना जुलना चाहिए. विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए विदेश जाने की योजना बना रहें है, तो उनकी यह योजना सफल हो सकती है. देर रात तक जाना और अनिद्रा स्वास्थ्य में गिरावट की मुख्य वजह होगी. परिवार में धार्मिक आयोजन होंगे. सप्ताह मध्य में मेहमानों के आने की संभावना है. संतान के साथ समय व्यतीत कर आप अच्छा फील करेंगे.


धनु- इस सप्ताह आपको पहले किये गये निवेशों से लाभ मिलने की संभावना है. जनसंपर्कों से अच्छा लाभ कमा पाएंगे. उच्चाधिकारी आप पर कार्य का बोझ बढ़ा सकते हैं. व्यापार में इस बार कुछ आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. यदि कानून से संबंधित कोई कार्य अटका हुआ हो तो उसे इस बार अवश्य निपटा दें. टेलीकम्युनिकेशन के बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाएंगे. युवा वर्ग तनाव की स्थिति से खुद को शांत रखें, तो वहीं दूसरी ओर मित्रों के साथ अहंकार की लड़ाई न लड़े. स्वास्थ्य की दृष्टि से बैक पेन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, भारी सामान उठाने से बचें. पारिवारिक वातावरण आनन्दित रहेगा, सभी के साथ किसी मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं.


मकर- इस सप्ताह मकर राशि वालों की भाषा शैली में कड़वाहट देखने को मिल सकती है, ऐसे में वाणी पर संयम रखें. ऑफिस में किसी से विवाद न करें, वर्तमान समय में अपने काम पर ही ध्यान देना चाहिए.  सप्ताह मध्य तक किसी प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी आपके कंधों पर आ सकती है. बड़े व्यापारियों को अच्छी खासी आमदनी प्राप्त होगी. सेहत में इस बार शारीरिक पीड़ा से ग्रसित हो सकते हैं, यदि आप पहले से बीमार चल रहें हैं, तो लापरवाही कतई न करें. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण व्यतीत होगा, घर का पुनर्निर्माण या उसके सौंदर्यीकरण का काम करवाने की प्लानिंग कर सकते हैं. सामाजिक मान मर्यादा में वृद्धि होगी. साथ ही शत्रुओं को परास्त करने में सफल हो पाएंगे. 


कुम्भ- इस सप्ताह पॉजिटिव महसूस करना होगा, समय मिलने पर भगवत् भजन करना आपके लिए उत्तम साबित होगा. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को तरक्की के साथ प्रमोशन मिलने की शुभ सूचना मिल सकती है. नौकरी की तलाश करने वाले भी शुभ समाचार प्राप्त कर पाएंगे. व्यापार में धन संबंधित मामलों में ईमानदारी रखनी है, किसी भी क्लाइंट के साथ धोखाधड़ी करना महंगा पड़ सकता है. युवाओं को मेहनत का परिणाम सकारात्मक मिलेगा, सभी कार्यों में सफलता भी मिलेगी. हेल्थ में आपको स्किन से संबंधित कोई रोग हो सकता है, ऐसे में बिना जांचे परखे नए ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज करने से बचें. माता-पिता की बातों को अनदेखा न करें, तो वहीं घर से दूर रहने वाले अपनों से अवश्य मिले.


मीन- इस सप्ताह पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल बनाकर चलने की सलाह है. इस बार आप इंटरव्यू के लिए जा रहें हैं, तो वहीं तैयारी में कमी न रखें. सॉफ्टवेयर कंपनियों में नौकरी करने वालों को काम में लापरवाही नहीं करनी चाहिए. नेटवर्क को मजबूत करना होगा, यदि भविष्य में व्यापार को मुनाफे की ओर ले जाएंगे. लोहे से संबंधित बिजनेस में नुकसान होने की आशंका है. युवा वर्ग घर की मान मर्यादा का ख्याल रखते हुए कोई भी कदम उठाने से पूर्व विचार कर लें. बच्चों की सेहत और उनके खान-पान पर भी विशेष ध्यान दें. वजन बढ़ने से रोकना होगा. जीवनसाथी को वक़्त दें, उनकी भावनाओं को समझें. बड़े भाइयों से आपको मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है.


Pitra Dosh: कुंडली में मौजूद ये खतरनाक दोष, जीवन में एक नहीं अनेक बाधाएं और कष्ट देता है, जानें इसके लक्षण और उपाय


Shani Vakri 2022: शनि वक्री हो चुके हैं, इन रशि वालों को रहना होगा बहुत ही सावधान, जानें शनि कब होंगे मार्गी